Dosti Shayari 2 line in Hindi

Dosti Shayari 2 line in Hindi | 250+ दोस्ती शायरी दो लाइन

Dosti Shayari 2 line in Hindi | दोस्ती शायरी दो लाइन | 2 Line Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी 2 लाइन इन हिंदी | Dosti shayari 2 line english | सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी | Dosti Shayari in Hindi.

Dosti Shayari 2 line in Hindi

अगर दोस्ती हो जाए रूह से,
तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं।

 

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है.

 

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

 

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।

 

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

 

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।

 

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है.

 

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।

 

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

 

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।

 

Dosti Shayari 2 line in Hindi

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी!

 

किसी के हाथ में हीरा किसी के कानमें हीरा
मुझे हीरे से मतलब क्या.. मेरे तो दोस्त हीरे हैं.

 

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है.

 

इस दुनिया का एक ही नियम है….!!
प्यार साथ दे ना दे, पर ➡यार जरूर साथ देते हैं.

 

दोस्ती को जोड़ने के लियें
ज़रूरत नहीं धन दौलत की..

 

मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब
कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर
स्थिर रहिये.

 

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!

 

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!

 

ये तो बस निखर जाती हैं
सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से..

 

कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है..
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है..

 

Dosti Shayari 2 line in Hindi

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे …

 

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होने पर.,

 

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में
नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जारहे हों.

 

दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है
वो नहीं तो हम नहीं फिर तो बाकि क्या कहानी है.

 

बेवजह है, तभी तो दोस्ती है..
“यार” वजह होती, तो व्यापार होता..!!

 

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!

 

दोस्ती हैं तो साँसे हैं,,,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,,

 

माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं,
पर यारों, ✌️हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं.

 

अपना तो _कोई दोस्त_नही है,
सब_साले कलेजे ❤ के टुकडे_है ।।

 

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे

 

Dosti Shayari 2 line in Hindi

जलते है मेरे दुश्मन मुझसे,
क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है !

 

यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के,
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है …

 

पूराने साल को भले भूल जाये,
पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे☺

 

कभी-कभी हम अपने Bestie को देखकर
सोचते हैं जिससे इसकी शादी होगी उसका क्या होगा!!

 

एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!!

 

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते

 

सच्चा ‪दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪मुश्किल‬ है,
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया।

 

क्या खूब था वह बचपन भी
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी..

 

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!

 

😀 एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके
साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था 😀

 

Dosti Shayari 2 line in Hindi

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन होता है… लेकिन बोझ नहीं होता..

 

दोस्त को दौलत 💸 की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त 👬 अक्सर गरीब हुआ करते हैं.

 

दोस्ती 👬 वही अच्छी होती है,
जिसमे कुछ बोलने से पहले सोचना 🤔 ना पड़े

 

दोस्ती कभी ख़ास 👬 लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है.

 

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम_हैं,
पर जीतने भी है सारे परमाणु बम_हैं ।।

 

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।

 

दोस्ती प्यार से भी बड़ी_है,
क्योंकि_दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते ।।

 

छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके_दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं ।।

 

बादल से बादल मिलते है तो बारिश_होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद_होती हैं ।।

 

कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली,

 

Dosti Shayari 2 line in Hindi

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है.

 

प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता.

 

वफ़ा करके जो दिलो में बसते है खुदा
क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है.

 

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे.

 

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं.

 

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए.

 

सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है.