
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी इन हिंदी
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi | Sad Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi | Dard bhari bewafa shayari 2 line,
प्यार में धोखा बेवफा शायरी | दर्द भरी शायरी लिखी हुई | दर्द भरी शायरी इन हिंदी | दर्द भरी याद शायरी हिंदी में..
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
❝फिक्र है सब को खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है।❜❜
❝शिकायत नही करता मेरा दिल किसी से,
मोहब्बत्त भी थी तो बस दिल में ही रखी।❜❜
❝यादों का बंधन तोड़ना इतना आसान नहीं है दोस्त,
कुछ लोग दिलों में बस जाते हैं लहू की तरह।❜❜
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते हैं।❜❜
❝दोस्त हमदर्द होने चाहिए,
सिरदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।❜❜
❝जख्म देना छोड दे ऐ जिंदगी,
अब तो मरहम की डिब्बी भी खाली हो गई है।❜❜
❝तकलीफों की सुरंग से जब ज़िन्दगी गुज़रती है,
तब जाकर कहीं शख्सियत निखरती है।❜❜
❝तेरी आँखों में एक शरारत सी हैं,
क्या लेना चाहते हो दिल य़ा जान।❜❜
❝एक मैं हूँ कि समझा नहीँ खुद को आज तक,
एक दुनिया है कि न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती है।❜❜
❝जिन्दगी को ज़िन्दगी भर मनाते रहे हम,
मौत आई और एक पल में मना कर ले गई।❜❜
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
❝हमें कोई ना पहचान पाया करीब से,
कुछ अंधे थे कुछ अंधेरों में थे।❜❜
❝कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों,
न तुझे पाने की औकात, न तुझे खोने का हौसला।❜❜
❝तन्हाई की सरहदें और भीगी पलके,
हम लुट जाते है रोज तुम्हें याद करके।❜❜
❝सौ घूँट पिया शराब का इल्ज़ाम न कोई हुआ,
एक प्याला छलका इश्क़ का, बदनाम हो गया।❜❜
❝ज़िंदगी की कसौटी से हर रिश्ता गुज़र गया,
कुछ निकले खरे सोने से, कुछ का पानी उतर गया।❜❜
❝ज़रूरी तो नहीं, हर अहसास बयाँ करूँ,
समझते हो ना, तो समझ जाओ बस।❜❜
❝बहुत शौक था मुझे सबको जोडकर रखने का,
होश तब आया जब खुद के वजूद के टुकडे हो गये।❜❜
❝मुल्क, मोहब्बत, हौसला और झंडा थामे रहिये,
आँधियों का क्या है वो तो आती-जाती रहेंगी।❜❜
❝दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।❜❜
❝प्यार तो सिर्फ प्यार है क्या पुरा क्या आधा,
दोनों की ही चाहत बेमिसाल क्या मीरा क्या राधा।❜❜
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
❝हमनें कब माँगा है तुमसे अपनी वफ़ाओ का सिला,
बस दर्द देते रहा करों मुहब्बत बढती जाऐगी।❜❜
❝कुछ धुआँ भी है, थोड़ा शोर भी है,
सिर्फ इश्क़ ही क्यों, नशें और भीं हैं।❜❜
❝हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का।❜❜
❝मत हटाया करो लटो को गालों से यूँ,
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता हैं।❜❜
❝तलब ऐसी कि सांसों में समा लूं तुझे,
किस्मत ऐसी कि देखने को मोहताज हूं तुझे।❜❜
❝खामोशीया कर दे बया तो अलग बात हे,
कुछ ददँ अेसे हे झो लफजो मे उतारे नही जाते।❜❜
❝वहाँ तक तो साथ चलो, जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदल जाएँ, वहाँ तुम भी बदल जाना।❜❜
❝यूं ही ख़्यालों में चले आया करो,
ना पकड़े जाने का खतरा, ना जाने की जल्दी।❜❜
❝ये ज़माना जल जायेगा किसी शोले की तरह,
जब मेरे हाथ की उँगली में तेरे नाम की अँगूठी होगी।❜❜
❝बड़ी ही खूबसूरत शाम थी वो तेरे साथ की,
अब तक खुशबू नहीं गई मेरी कलाई से तेरे हाथ की।❜❜
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
❝कोई कुछ कहता नही मुझसे आज कल,
लगता है इश्क़ के मारे हम बेकार हो गए हैं।❜❜
❝रब करे मेरी यादों में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ,
मैं तुमको यहाँ सोचूँ और तुम वहाँ समझ जाओ।❜❜
❝हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे,
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।❜❜
❝मैं खुद हैरान हूं की तुझसे इतनी मोहब्बत क्यूं है मुझे,
जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है।❜❜
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते है।❜❜
❝तेरे दिल का मेरे दिल से, रिश्ता अजीब है,
मीलों की दूरियां, और धड़कन करीब है।❜❜
❝परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं,
जितना अपनों को अपना बनाए रखना।❜❜
❝हर नज़र में मुमकिन नहीं है,बेगुनाह रहना,
कोशिश करता हूँ कि ख़ुद की नज़र में बेदाग रहूँ।❜❜
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
❝हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो,
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा।❜❜
❝पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम,
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।❜❜
❝लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा।❜❜
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
❝सोचते थे मिलेगा सुकून ऐ दिल उनसे मिलकर,
पर दर्द और बढ़ जाता है उन्हें देखने के बाद।❜❜
❝रास्ता सोचते रहने से, किधर बनता है,
सर में सौदा हो तो, दीवार में दर बनता है।❜❜
❝कौन कहता है वक्त बहुत तेज है,
कभी किसी का इंतजार करके देखो।❜❜
❝मैनें उन तमाम लोगों से रिश्ता तोड़ दिया,
जो तुम्हें भूलने की सलाह दे रहे थे।❜❜
❝फितरत किसी की ना आजमाया कर ऐ जिंदगी,
हर शख्स अपनी हद में बेहद लाजवाब होता है।❜❜
❝बहुत ही शरारती हैं ये तेरी आवारा जुल्फें,
हवा का बहाना बनाकर तेरे गालो को चूम लेती हैं।❜❜
Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
❝ख़्वाब ज़िन्दगी के कुछ अधूरे भी होना चाहिए,
उदास दिल और तन्हा शामों का मज़ा ही कुछ और है।❜❜
❝रिश्ता ये हमारा दर्द का नहीं, मुहब्बत का है,
और मुहब्बत का दूसरा नाम दर्द भी तो है।❜❜
❝इश्क़ पाने की तमन्ना में कभी कभी,
ज़िंदगी खिलौना बनकर रह जाती है।❜❜
❝ना आँखो मे ख्वाब है ना दिल मे तमन्ना कोई,
अपनी बनाई हुई राहो से ही अनजान हूँ।❜❜
❝लफ़्ज़ों की कमी हो गई है पास हमारे,
वरना काबिले तारीफ तो बहोत कुछ है आप में।❜❜
❝पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पर है कितना बोझ कोई देखता नहीं।❜❜
❝एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।❜❜
❝तुम्हारे बाद खुदा जाने क्या हुआ दिल को,
किसी से रिश्ता बनाने का हौंसला ही ना हुआ।❜❜
❝न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं,
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं।❜❜
❝कितना महफूज था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता पत्ता बिखर गया।❜❜
❝रिवाज़ों से तो रिश्ते चलते होंगे,
मुहब्बत तो बस मुहब्बत से चलती हैं।❜❜
❝हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं तक़दीर से कैसे पूंछू की मेरा कुसूर क्या है।❜❜
❝जाने क्या असर कर गयीं तेरी बातें,
वर्ना इस तरह कभी याद किसी की आयी न थी।❜❜
❝मोहब्बत अब नहीं रही जमाने में,
अब लोग इश़्क नहीं मज़ाक किया करते हैं।❜❜
❝दिल को वीरान हुए एक ज़माना गुज़रा,
इस हवेली में कोई अब नहीं आता जाता।❜❜
❝मेरी शायरी के तरकश में इतने अल्फाज कहा,
जितनी आपके चेहरे पर अदायें हैं।❜❜
❝आ लिख दूँ तेरी हथेली पर वो लफ्ज,
जिसे कहने को मैं और सुनने को तू बेकरार है।❜❜
❝अब उस चिठ्ठी की तरह, सफ़र में है ज़िन्दगी,
जिसे बगैर पता लिखे, रवाना कर दिया गया है।❜❜