Breakup Shayari for Girlfriend | ब्रेकअप शायरी इन हिंदी | Breakup Shayari in Hindi | Heart Touching Breakup Shayari | दर्द ब्रेकअप शायरी | Breakup Shayari for Girlfriend in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में..
Breakup Shayari in Hindi
❝उम्र गुजर रही है तराजू के कांटे को संभालने में,
कभी फर्ज भारी होते है, तो कभी अरमान।❜❜
❝दुनियां धोखा देकर अक्लमंद हो गई,
औऱ हम भरोसा कर के गुनेहगार हो गए।❜❜
❝इतनी वफ़ादारी ना कर किसी से यूँ मदहोश हो कर,
ये दुनियाँ वाले एक ख़ता के बदले सारी वफायें भुला देते हैं।❜❜
❝मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है।❜❜
❝यहाँ मज़दूर को मरने की जल्दी यूँ भी है,
कि ज़िंदगी की कश्मकश में कफ़न महंगा ना हो जाए।❜❜
❝सुना है कि मौत से पहले एक और मौत होती है,
और उसे प्यार से लोग मोहब्बत कहते हैं।❜❜
❝जो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते।❜❜
❝कोई बेवफाई कि तालिम हम को भी तो दे,
बड़े वफादार बने फिरते है इस दगाबाज शहर मे हम।❜❜
❝मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक ना रहा,
मेरा कौन हैं यही सोचने में रात गुजर जाती हैं।❜❜
❝दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा,
ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।❜❜
❝बड़ा खुश नसीब है वो जिसके नसीब मे तुम हो,
उसे और क्या चाहिये जिसके तुम करीब हो।❜❜
Breakup Shayari for Girlfriend
❝काफी है तेरा अहसास ही जीने के लिये,
रूबरू होने की इतनी ख्वाहिश भी नहीं।❜❜
❝मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नही,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।❜❜
❝चलो समेट लेते हैं आज फिर अपने ग़म को,
कोई बड़े दिल से अलविदा कह गया है हमको।❜❜
❝मैं चीज़ महंगी और नायाब बेचता हूं जनाब,
लोग ईमान बेचते हैं और मैं मुस्कान बेचता हूं।❜❜
❝देखी है बेरुखी की आज हमने इन्तेहाँ,
हम पर नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।❜❜
❝हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते हैं।❜❜
❝तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❜
❝वो न कागज रखता है न किताब रखता है,
फिर भी वह सारी दुनिया का हिसाब रखता हैं।❜❜
❝कैसी अजीब सी है ये मोहब्बत की राहें,
रास्ता वो भटक गये और मंज़िल हमारी खो गयी।❜❜
❝दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।❜❜
Breakup Shayari for Girlfriend
❝अहसान रहा इलज़ाम लगाने वालो का मुझ पर,
उठती ऊँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।❜❜
❝अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फीस अदा नही होती।❜❜
❝जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है,
सहारा कोई कोई ही देता है धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है।❜❜
❝बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।❜❜
❝रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर,
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती।❜❜
❝पास आने की ख्वाइशें तो बहुत थी मगर,
पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है।❜❜
❝हमारी आंखों पर भरोसा कीजिए जनाब,
गवाही तो अदालतें मांगा करती हैं।❜❜
❝हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।❜❜
❝तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही,
पर दिल चाहता है आखरी सास तक तेरा इंतजार करू।❜❜
❝गजल लिखने लगा हूं मैं अब,
शायरियों में अब तुम समाती नहीं।❜❜
Breakup Shayari for Girlfriend
❝बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते हैं।❜❜
❝हर दिल के कुछ अपने दर्द होते हैं,
कुछ के फ़ीके कुछ के लाजवाब होते हैं।❜❜
❝एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था,
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है।❜❜
❝बे वजह दिल पे बोझ भारी ना रखिये,
ज़िन्दगी एक खूबसूरत जंग है जारी रखिये।।❜❜
❝चाहो तो तुम भी हाल पूछ सकते हो हमारा,
कुछ हक़ दिए नहीं जाते लिए जाते है।❜❜
❝सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है,
मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।❜❜
❝मेने देखा है तुझे ओरो से दिल लगाते हुए,
एसे ही नहीं डूबी मेरे यकीन की कश्तियां।❜❜
❝मेरी गलती में छिपा है मेरा इंसान होना,
वो जो गलती न करे, कोई फरिश्ता होगा।❜❜
❝मिज़ाज भी बदल जाएंगे दस्तूर यही है,
इश्क़ की शुरुआत ही अंत का सबब है।❜❜
❝जिसको सुनाना चाहूँ,वो तो सुनता नही,
ज़माना ख़ामख़ा कान लगाए बैठा हैं।❜❜
Heart Touching Breakup Shayari
❝किसी का दिल तोड़कर माफी मांगना बहुत आसान होता है,
लेकिन अपना दिल टूटने पर किसी को माफ़ करना बहुत मुश्किल।❜❜
❝ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बेहद ही करीब से गुजर कर बिछड़ गया कोई।❜❜
❝गज़ब की धूप है शहर में फिर भी पता नहीं,
लोगों के दिल यहाँ पिघलते क्यों नहीं।❜❜
❝चलेगा मुक़दमा आसमान में सब आशिक़ो पर एक दिन,
जिसे देखो अपने महबूब को चाँद बताता हैं।❜❜
❝जब दर्द हद से आगे बढ़ जाता है,
इंसान रोता नहीं, ख़ामोश हो जाता हैं।❜❜
❝वो दोस्ती का एहसास जताते रहे,
और हम मोहब्बत दिल मेँ छुपाते गये।❜❜
❝चाहो तो तुम भी हाल पूछ सकते हो हमारा,
कुछ हक़ दिए नहीं जाते लिए जाते है।❜❜
❝सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है,
मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।❜❜
❝वो दिन जब मेरे साथ अँधेरे थे,
मुझको बता गये कौन मेरे थे।❜❜
❝दर्द तो मौजूद है दिल में दवा हो या न हो,
बंदगी हालत से ज़ाहिर है ख़ुदा हो या न हो।❜❜
❝अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला।❜❜
Heart Touching Breakup Shayari
❝एक वक्त था जब बातें ही खत्म नही होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया मगर बात ही नहीं होती।❜❜
❝नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।❜❜
❝बदलते नहीं जज़्बात मेरे रोजाना तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश मेरी आज भी है।।❜❜
❝हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को,
जो आइने से भी नाज़ुक था मगर था पत्थर का !!❜❜
❝एक बार भूल से ही कहा होता की हम किसी और के भी है,
खुदा कसम हम तेरे साये से भी दूर रहते !!❜❜
❝ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।❜❜
❝न गवाह मिलते हैं ओर न सबूत मिलते हैं,
लोग बेख़ौफ एहसासों का कत्ल करते हैं।❜❜
❝हो सके तो पास आकर देख मेरे दिल का दर्द,
फांसले से तो हर चीज छोटी नजर आती है !❜❜
❝जज़्बात कहते हैं खामोशी से बसर हो जाए,
दर्द की ज़िद्द है कि दुनिया को खबर हो जाए।❜❜
❝जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।❜❜
Heart Touching Breakup Shayari
❝वो उदासी की वजह पुछते हैं,
और मुझे बहाने बनाने भी नही आते।❜❜
❝हमसे बिछड़कर अब वो खुश रहने लगे है,
अफ़सोस की हमने उनकी ये ख़ुशी छीन रखी थी।❜❜
❝सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानीयाँ,
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग।❜❜
❝हैरान कर के मुझे लोग खुश होते है,
मैं खुश रहकर लोगो को हैरान करता हूँ।❜❜
❝मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहां जो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे।❜❜
❝मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्त,
कुछ नही हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है।❜❜
❝जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है।❜❜
❝कुछ ख़्वाइशों का कत्ल करके बस मुस्कुरा दो,
जिंदगी अपने आप ही बेहतर हो जाएगी।❜❜
❝टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है,
मैंने इस दुनिया में दिल सा कोई वफादार नहीं देखा !!❜❜
❝रुको मैं दिल दिखाता हूँ, नब्ज़ क्या खाक बोलेगी,
मरीज-ए-इश्क हूँ साहिब, दवाएं दूर ही रखो !!❜❜
Heart Touching Breakup Shayari
❝देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।❜❜
❝जीवन का असली आनंद तो नादान ही लेता है,
समझदार तो समझदारी में ही उलझा रहता है।❜❜
❝दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है।❜❜
❝थोड़ा बचा हूँ, बाकि हिसाब हो चुका है,
बहुत कुछ है, जो मुझमें राख़ हो चुका है।❜❜
❝तूने तो कह दिया अब तेरा मेरा कोई वास्ता नहीं हैं,
फिर भी अगर तू आना चाहे तो रास्ता वही हैं।❜❜