Alone Sad Quotes in Hindi | 150+ अलोन कोट्स हिंदी में

Alone Sad Quotes in Hindi

Alone Sad Quotes in Hindi | हिन्दी में दो लाइन सैड शायरी | Sad Love Shayari for Girlfriend | सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी | Feeling Alone Sad Quotes in Hindi | हिंदी में दो लाइन शायरी.

Alone Sad Quotes in Hindi

alone sad quotes image in hindi

“तबादला तब होता है जब आप दुसरों के बीच खुद
को खो देते हैं और खुद को अकेला पाते हैं।”

 

अकेलापन एक ऐसा दर्द है जिसे कोई
और नहीं समझ सकता।

 

नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है, “बेवफाई” कि…..!!

 

ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।

 

ना भूख है ना प्यास है बस, जुस्तजू है तुम्हारी,
तुम चाहो या ना चाहो,
तुम्हें चाहना फितरत है हमारी।

 

नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है, ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन बेवफा हो जाती है।

 

ज़रा ना दिखूँ मैं और तुम बेचैन होजाओ,
कुछ ऐसे इश्क़ की तलाश में हु मैं।

 

“तन्हाई से बढ़कर कुछ भी नहीं है,
क्योंकि तन्हाई भी अब एक सच्चा साथी बन गई है।”

 

“जिंदगी में कभी-कभी हम सिर्फ अपने साथ होते हैं,
और वो बहुत अकेले होते हैं।”

 

मत लो मेरी चाहतों का इम्तिहान,
गर हार गया तो दर्द तुम्हें भी होगा।

akela sad quotes in hindi images

लाख दिये जला के देख लिये, मैंने अपनी गली में,💜
पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे..!💜

 

दिलदार को जब किराएदार समझोगे तो…
तो वो नया कमरा ढूंढ लेगा तुम ना सही किसी
और के दिल मे जगह बना लेगा…

 

हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे…
कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का…

 

साँस भी लूँ तो उसकी ही महक आती है..
उसने ठुकराया है,,,,,&
मुझे इतने क़रीब आने के बाद..!!

 

दुआओं मे मांगने से, मिल जाती गर कोई शय,
खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।

 

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता..।।

 

“खुद से बातें करना तब ही अच्छा लगता है
जब कोई और सुन रहा हो, और वो कोई तुम हो।”

 

मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा..
चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा..!

 

भुला दिया है सब अपनो ने इस तरह से,
जैसे की हम इस जहाँ में रहते ही नहीं !!

 

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ…
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

alone sad quotes in hindi images

“कभी-कभी तुम्हारे अच्छे दिन भी तुम्हारे
साथ अकेलापन में बिताए जाते हैं।”

 

तेरी शान में क्या नज़्म कहूं अल्फ़ाज़ नहीं मिलते..
कुछ गुलाब ऐसे होते है जो साख पर नहीं खिलते…

 

इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं यारों …
मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है !!

 

“अकेलापन वक्त के साथ तुम्हारी सबसे सच्ची यार
बन जाता है, क्योंकि वक्त तुम्हारे साथ हमेशा रहता है।”

 

ज़िन्दगी भर के इम्तिहान के बाद,
तू नतीजे में किसी और का निकला!!

 

कुछ ज्यादा नही जानता मोहब्बत के बारे मे,
बस तुम्हे देख कर मेरी तलाश खत्म हो गई।

 

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!

 

ज़िन्दगी ये चाहती है की ख़ुदकुशी कर लूँ ।
मैं इस इन्तेज़ार में हूँ की कोई हादसा हो जाए ।।

 

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता।

 

हमें अपने इश्क के बारिश में भिगोके कहते हैं,
जाना बारिश में मत भीगना बीमार पड़ जाओगे।

alone sad quotes in hindi photo

“कभी-कभी आपके ख्वाब ही वो जगह होते हैं
जहां आप अकेलेपन से मिलते हैं।”

 

क़ाश एक शायरी कभी तुम्हारी क़लम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो,,मुझ पर हो और बस मेरे लिए हो।

 

कभी ये आरज़ू थी कि हर कोई जाने मुझे,
आज ये तलब़ है कि “गुमनाम” ही रहूँ मै।

 

कितने आँसू बहा दिए इन चार दिन की मोहब्बत में
काश सजदे में बहते तो गुनहगार न होते।।।

 

क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी …
चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है.

 

हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे…
कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का…

 

नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै ,
मुहब्बत करोगी तो ,तुम्हारा ही हिस्सा हु मै।

 

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद उसको अब सवाल क्या करें..!!

 

तुमने समझा ही नही और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”.

 

“जब तुम्हारे साथ कोई नहीं होता, तो तुम अपने
खुद के साथ सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हो।”

sad quotes in hindi images

बे-मौत मार डालेगीं ये होश-मंदियां,,!!
जीने की आरज़ू है तो धोखे भी खाइए,,!!

 

मंजिल ए मोहब्बत की राह चुनी है तो जनाब,
रास्ते में दुख-ए-दर्द तो सेहना ही होगा ना।

 

मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।

 

टूटे कांच की तरह, चकना चुर हो गए,
चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।

 

“अकेलापन वो है जब आपके चारों ओर हजारों
लोग होते हैं, पर आपके साथ कोई नहीं होता।”

 

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी
बताओ न तुम इश्क करती हो या ईलाज !

 

कभी-कभी खुद से बात करना भी बोझ बन जाता है,
क्योंकि आप जानते हैं कि कोई सुन रहा ही नहीं है।

 

दिल के साथ हमेशा होती है तन्हाई,
जिंदगी में खुद से ही जी लेना है।”

 

कभी-कभी आवाजों को चुप होने की आदत हो
जाती है, और तब तन्हाई ख़ास होती है।”

 

“दर्द सिर्फ एक अहसास है, जो तन्हाई में
और भी गहरा हो जाता है।”

sad quotes in image hindi

कभी-कभी, हमारे लिए सही रास्ता वो होता है,
जो हमें अकेलापन का सच दिखाता है।

 

जिंदगी के रास्तों पर, कभी-कभी तन्हाई ही हमारी
सबसे अच्छी साथी बन जाती है।

 

“कभी-कभी, आपके अंदर की तन्हाई ही
आपके सबसे अच्छे दोस्त होती है।”

 

सबकुछ तोड़ देने का मन होता है,
पर तन्हाई में वो तोड़ने का हौसला नहीं होता।

 

तन्हाई एक ऐसा दर्द है जिसका कोई इलाज
नहीं होता, बस समय बिताते जाते हैं।

 

जब आप अकेले होते हैं, तो आप खुद को और
अधिक समझने का मौका पाते हैं।