Two Line Shayari Collections in Hindi

150+ Two Line Shayari Collections in Hindi | दो लाइन शायरी कलेक्शन

Two Line Shayari Collections in Hindi | दो लाइन शायरी कलेक्शन  2021 | Romantic 2 line Shayari For FB | फेसबुक रोमांटिक लव 2 लाइन शायरी | Awesome two line Shayari in Hindi | बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 लाइन.

Two Line Shayari Collections in Hindi

अजीब किस्सा है उनके और हमारे दरमियान…!!
वो मुझे तोड़ने में कसर नहीं छोड़ते ,, हम उन्हें टूटकर
चाहने में…!!!!

 

एक नया फूल खिला अफसाने में…!!
उसने मुड़ कर देख लिया अनजाने में…!!!!

 

अकसर वो फ़ैसले मेरे हक़ में गलत हुए.!!
जिन फ़ैसलों के नीचे तेरे दस्तख़त हुए…!!!

 

दिल चाहे हज़ार बार चीखे…उसे चिल्लाने दीजिये।
पर जो आपका नहीं हो सकता…उसे जाने दीजिए।

 

हर एक राज़ कह दिया बस एक जवाब ने…!!
हमको सिखाया वक़्त ने, तुमको किताब ने…!!!

 

साथ जब भी छोड़ना मुस्कुरा कर छोड़ना…,
ताकि दुनिया ये न समझे…हममें कोई दूरी थी…!

 

कुछ रिश्तों में रूह की गाँठ बंधी होती है…!!
वही फेरे होते हैं, मोहब्बत से मोहब्बत के…!!!

 

एक तुम ही हमारे किसी तरह से ना हुए,
वर्ना होने को दुनियाँ में क्या-क्या नहीं होता।

 

तहज़ीब ना सिखाइए मोहब्बत में हमें…!!
एक मुद्दत से सिर्फ तस्वीरों में देखा है उन्हें…!!

 

हम दोनों ही करते हैं यूँ उल्फत का पूरा इंतजाम…!!
दिल को छूना मेरा काम और दिल को धड़काना
उसका काम…!!!!

 

Two Line Shayari Collections in Hindi

 

जिद करना तभी अच्छा होता है जब किसी का उससे
भला होता है…उस जिद क्या करना जिससे किसी का दिल तबाह होता है…

 

लिख कर ख्वाहिशें कागज पर मैं रोज मिटाता हूँ…!!
तेरी जुस्तजू ना करे..दिल को रोज समझाता हूँ…!!!

 

मन बावला हो जाता है उसके इन्तज़ार में…!!
जाने कौनसी बात है, इस निगोडे़ के प्यार में…??

 

इस कदर उदास हूँ तेरे बिन चाह कर के भी दर्द अपना
बयां कर नही सकता… पूरी तरह से तेरा हो गया हूँ
अब तो मैं चाह कर के भी मर नही सकता…

 

बहुत संभाल के रख़ें हैं तुम्हारे ख़याल…!!
एक तस्वीर, वो बेपनाह इश्क और कई साल…!!!

 

तुम इश्क की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं…!!
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है…!!

 

मोहब्बत दिल में गर हो तो ज़ुबां पर भी मचलती है…!!
ये खुशबू है..बिखर कर के हवाओं में महकती है…!!!!

 

हाथ रख दिल पे मेरे और कसम खा के बता…!!
क्या मेरी तरह तुझे चाहने वाला कोई है…??

 

मत खोल खिड़कियां हमेशा दिल की इसमें बेगाने भी आते है…
सब नही होते प्यार करने वाले यहां कुछ सताने भी आते है…

 

मेरी तन्हाइयों तुम ही लगा लो, मुझको सीने से…!!
कि मैं घबरा गया हूँ इस तरह, रो रो के जीने से…!!!

 

ख़ामोशी से सब कह दिया, ये सलीका था मेरा…!!
तुम सुन कर समझ न पाया, वो तरीका था तेरा..!!!

 

अगर ज़िंदगी में मोहब्बत न होती…!!
किसी को किसी की जरूरत न होती…!!!

 

Awesome two line Shayari in Hindi 

 

चलते चलते थक गया तो पूछा पाँव के छालों ने…!!
कितनी दूर बसाई है दुनिया तेरे चाहने वालो ने…!!!

 

अभी भी नरम बातों की महक आती है साँसों में…!!
कैसे तुमने गले लगाया था, हमें बातों ही बातों में..!!!

 

इश्क़ में सुकूँ कहाँ?बेकरारी ही बेकरारी…!!
हिस्से में कभी हमारी,कभी तुम्हारी बारी…!!!

 

कोई शर्त नहीं है, कोई शिकायत नहीं है तुमसे…!!
बस सीधी सी मुहब्बत है, दीदार की चाहत है तुमसे…!!!

 

हर बात पे महके हुए जज़्बात की खुशबू…!!
आज याद बहुत आयी, उनसे मुलाक़ात की खुशबू…!!

 

कर दिया ना फिर से तन्हा…!!
कसमें तो ऐसे खाते थे, जैसे सिर्फ मेरे हो तुम…!!!!

 

नज्मों से ना तोलो जज़्बातों को…!!
कागज़ पर उतारने में और दिल से गुज़रने में
फर्क होता है…!!!!

 

मैं तुझको जागती आँखों से छूू सकु ना कभी…!!
मेरी अना का भरम रख ले मेरे ख़्वाब में आकर…!!!

 

मेरा चेहरा इसलिए भी ज़र्द रहता है…!!
मुझे अपने अलावा भी किसी का दर्द रहता है…!!!!

 

कशिश भी रही, कश्मकश भी रही…!!
आखिर में लेकिन..बस कसक ही रही…!!!!

 

हमारे ख्वाब में अक्सर, तुम्हारे अक्स आते हैं…!!
लब खामोश हैं लेकिन नयन, सब कुछ बताते हैं…!!!

 

तुम चाहे मुझसे कितनी भी दूर चले जाना…!!
मैं नहीं भूलूँगा तुम्हें अल्फ़ाज़ों से सजाना…!!!

 

कर लेना दिल से बस याद तुम हमको इकबार…!!
खयाल-ए-इंतज़ार से पहले हम तुम्हारे होंगे…!!!!

 

आँखें बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं।

 

गुस्से में जो निख़रा है, उस हुस्न का क्या कहना,
कुछ देर अभी हम से तुम, यूं ही ख़फ़ा रहना…

 

Romantic 2 line Shayari For FB

 

बन्धन हो तो ऐसा हो, जो प्रतिबिम्ब के जैसा हो..
मैं देखूँ तो तुझको पाऊँ, तू देखे तो मैं दिख जाऊँ.

 

साहिबा..तुम्हारी जिद तुम्हारे नियम तुम्हारे उसूल…
कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम…??

 

मुस्कान आ जाती है होंठों पर तेरे दीदार से…!!
बताओ क्या नाम रखें तेरा हम प्यार से…????

 

मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़ कर नहीं देखा..
मैंने तेरी राह तो देखी,पर तूने मुड़ कर नहीं देखा..

 

कभी ज़्यादा, कभी थोड़े, कभी कुछ कम नज़र आए..
क़सम ले लो, हमें हर वक्त, तुम ही तुम नज़र आए..

 

सलीका हो अगर भीगी हुई आँखों को पढ़ने का…
तो ज़ज्बात भी मेरे कयामत का असर रखते हैं..

 

जुल्फों को चेहरे से हटाओ, इसने चाँद छुपा रखा है…
देखने दो मुस्कुराहट जिसने दीवाना बना रखा है…

 

मुझे देखो न तुम इस तरह गहरी निगाह से..
दिल डूबने सा लगता है..मोहब्बत के ख़याल से…

 

लबों पे ये प्यारी मुस्कान, आंखों में पीर है पराई…
चेहरे पे जैसे चांद खिला, पूरी जन्नत इसमें है समाई…

 

Romantic 2 line Shayari For FB

 

हवाओं में लिपटा हुआ मैं गुज़र जाऊँगा तुमको छू के..
अगर मन हो तो रोक लेना, ठहर जाऊँगा इन लबों पे..

 

फ़कत एक चाँद गवाह था मेरी बेगुनाही का…,
और अदालत ने पेशी अमावस की रात को मुकर्रर कर दी।

 

हज़ार रास्ते थे उसे भुलाने के,
मगर हमने भी ईश्क़ की सज़ा की तरह उसे याद रखा!

 

आहिस्ता चल ऐ ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

 

यकीन माने कुछ मर्द अपनी पसंदीदा औरत से निकाह
के लिए अल्लाह के सामने रोते है..

 

अभी कमसिन हो रहने दो कहीं खो दोगे दिल मेरा,
तुम्हारे लिए ही रखा है ले लेना जवान हो कर।

 

ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले गया वो,
और लोग झूठ बोलते रहे कि खाली हाथ गया है.