You are currently viewing Shayari Ki Diary in Hindi 2023 | पढ़े 100 लव 💕शायरी की डायरी

Shayari Ki Diary in Hindi 2023 | पढ़े 100 लव 💕शायरी की डायरी

Shayari Ki Diary in Hindi | शायरी की डायरी लव | Love Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड | Shayri ki Dayri Love in Hindi | दर्द भरी शायरी की डायरी

Shayari Ki Diary in Hindi

shayari ki diary image

मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,….
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।…..

 

मोहब्बत का नतीजा अक्सर बुरा होता है,
बेवफाई मिलती है, प्यार के बदले में।
जो लोग प्यार में विश्वास करते हैं,
उनके लिए यह दुनिया एक सपना है।

 

ये मुक़्क़मल तो नहीं की हर सपना
देखा जो वो पुरा होता हैं …
जिन्दगी सिखा देती हैं हर किसी को
की वक्त के साथ बदलना जरूरी होता हैं..

 

में खो बैठा उसकी नजरो में इस कदर
फिर निकलने का किनारा ना मिला
वो मिला था मुझसे इस कदर कि
मिलकर फिर कभी दुबारा ना मिला 🙂🙂

 

उसके एक हुकुम पर लापता ,
उसके एक हुकुम पर हाजिर ,और
तुम बताओ हमे इश्क है क्या ,
हम उससे दूर है उसकी खुशी के खातिर ।।

 

इतनी मोहोबत है उनसे
आज उन्हें खुद से दूर कर दिए
जिनके बिना एक भी पल मुश्किल नहीं है
इस कदर उनके हो चुके है अगर वो न हुए
उसका मेरा बिना और
मेरा उसके बिना जीना बस में नहीं है

sad shayari ki diary

जिस दिन तुम्हे लगने लगे की कोई
तुमसे दूरियां बनाना चाहता है
उस दिन दूरियां बना लेनी चाहिए
……………
क्यूंकि गलतफहमियों में रहकर जीने में
बड़ा दुःख होता है.

 

नही देखा तुम्हे करीब से कभी पर दिल में
आपकी सूरत बसती है….
तुम चाहे मानो या ना मानो इसे पर
तुम्हारे साथ ये जिंदगी बड़ी खूबसूरत लगती है.

 

मिलना होगा जिंदगी से कभी तो
कहूंगा इस कदर दो लफ्ज अधूरे से
की मोह्हब्त करके हमनें सम्भलना
तो नहीं पर यादों में रोना जरूर सीख लिये.

 

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

 

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
इश्क़ करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है.

 

तेरी धड़कन से धडकने लगा है ये दिल
आँखें हर पल तेरा इंतजार कर रही है 👀
इस कदर जुड़ गया हु तुझसे में 🤗
तुझ बिन सांसें भी चलने से इंकार कर रही है ||

sad shayari ki diary in hindi images

किसी अपने से हो जाए भूल ,
तो उसे वक्त से भूल जाना ही अच्छा होता है
पड़ जाए यदि किसी रिश्ते में गठान ,
उसे वक्त से खोल देना ही अच्छा होता है….

 

बंद आंखों की जमीं में एक समंदर देखा है …
वो दिखते है उतने ही मुझमें ….
जितना मैने खुद को उनमें देखा है …
पूरी होती हर दुआ में खुश थे हम …….
बस एक अधूरी ख्वाइशों में
अनकहे से अल्फाजों की नमी को देखा है.

 

प्यार सच्चा है या झूठा ….
सिर्फ ये समय तय करता है ….
जो हमें कभी मोहोबत का नाम कहता था
वो आज हमें उनके जरिए हुए गुनाहों का
गुनहागार करार करता है ….🥺🥺

 

इंतजार के लम्हें जब पिघलने लगते हैं,
गली के लोग मेरे दिल पर चलने लगते हैं.
इसलिए मैं परिंदों से दूर भागता हूँ
कि इनमें रह कर मेरे पर निकलने लगते हैं.

 

मेने ✍️लिखना चाहा था कुछ
मोहबत ❤️ में हुई बेवफाई 💔 पर
रुक गया लिख कर लफ्ज कुछ
क्या करू मुझे कोई बेवफा ना मिला …🤗🤗

 

बिन बात के ही रूठने की आदत है;
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

sad shayari ki diary in hindi images download

हुस्न की अदाए दिखाने वाले तो हजारों
चेहरे मिल जाएंगे इस दुनिया में
पर मुझे तो उस हसीन चेहरे की तलाश है
जो दिल से सादगी बेचता हों …

 

खामोशी में एक तूफान लिए फिरते है
चुप है लेकिन एक एक का हिसाब लिए फिरते है
अपने बदल गए अपने वक्त पर❤️‍🔥 ….
बदलने को अपनी लकीरें हम दिन रात
किए करते है.

 

बेवफा की यादें दिल में दर्द देती हैं,
हर पल आंखों में आंसू आते हैं।
वो जिसे अपना सब कुछ समझा था,
वो ही अब बेवफा निकला

 

मेरी मोह्हब्त को इतना कमजोर ना समझना
क्यूंकि इसमे शक के लिए कोई जगह नही है ..
तुम मेरी थी ओर मेरी ही रहोगी हमेशा .
क्यूंकि छोड़ने की कोई वजह नही है …

 

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।

 

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।

sad shayari ki diary images

मोड़ नही सकते किस्मत को अपनी तरफ
इसलिए वक्त के साथ ख़ुद को बहने देते हैं.
जवाब देने के लायक नही बने अभी
इसलिए थोड़ी तकलीफ खुद को सहने देते हैं…

 

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.

 

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

 

टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके
दिल में कोई और होता है।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.