20+ True Love Poem in Hindi | रोमांटिक सच्चा प्रेम कविता
True Love Poem in Hindi | रोमांटिक सच्चा प्रेम कविता | Hindi Poems on Love | Loves Poem in Hindi | सच्चे प्यार पर कविता | Loves Poem Hindi Mein | सच्चा प्यार पर शायरी
True Love Poem in Hindi
तू एक बार मेरा जो दिल से जो हो जाये
सब मेरे गम का पीना बेकार हो जाये
नशा तो तेरी आँखों का ऐ मेरी जान
ये नशा भी बदलकर प्यार बेसुमार हो जाये
तू एक बार…..”।
मोहब्बत तुमसे क्या हुई सब बेकार लगता है
तू जब से मिली तुझमे ही संसार दिखता है
जी लू मैं जिंदगी अपनी अगर एक बार इकरार हो जाये
तू एक बार मेरा….।
किस किस की दुहाई मैं दू अपने प्यार के खातिर
एक बार आवाज दे रहूंगा हमेशा मैं हाजिर
मेरी तरह तू भी एकबार वफादार हो जाये
तू एक बार…?
मेरी जिंदगी अब है तुमहारे हाथो में
मुझे मेरी जान दिखती है तेरी बातों में
मेरी जिंदगी मेंऐ राज बस तेरा आगाज हो जाये
तू एक बार….।।
True Love Poem in Hindi
इतनी सी इजाजत दे दो तुम होंठो को तेरे चूम लू
भर कर के तुझ्को बाहों में कुछ पल तो झूम लू
इतनी सी इजाज़त दे दो……..।
फिर खुशियों के सरगम का मेरे दिल पे नजारा होगा
तू होगा मेरी बाहों में तेरी बाहों में मेरा गुजारा होगा
एक दूजे की बाहों में कुछ पल मैं भी घूम लू
इतनी सी इजाजत दे दो तुम……।
पल भर का भी साथ तेरा कई जीवन जैसा लगता है
जल जाते हैं आशिक़ सारे जब तू सजता संवरता है
तुझ जैसा है कोयी नही ऐ राज सारी दुनिया मे ढूढ़ लू
इतनी सी इजाजत दे दो तुम……..।।
True Love Poem in Hindi
तू अहसास है मेरा अहसास ही रह
न जा दूर हमसे थोड़ा पास ही रह
तेरी मौजूदगी ही मुझको हौसला देती है
बेसक तू मुझको न अपना कह
तू अहसास है…
मैं तुझको अपनी धड़कन में गुनगुनाता हूँ
खामोशियो में भी तुमको मैं सुन पाता हूँ
मै चाहता हूँ कि तू हवा की तरह संग मेरे रह
तू अहसास है मेरा
तेरे खातिर मै टुकड़ों में भी बटने को तैयार हूँ
आजमा के देख ग़जब का हथियार हूँ
बस मुझसे बेरुखी वाली बात न कर
तू अहसास है मेरा…….।।
Hindi Kavita For Love
कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है
हमसे तो खुल कर बाते कर तेरा मेरा याराना है
कुछ अंदाज…….
ये महफ़िल भी तेरी है सब लोग तुम्हारे है
हम तब भी बेगाने थे और अब भी बेगाने है
नही बदला है मेरा कुछ भी अब भी वही ठिकाना है
कुछ अंदाज…
अब भी महफ़िल मैं तुम मुझसे बाते करने से कतराते हो
क्यों फिर मिलकर के अकेले में मुझे अपना बताते हो
तू रूठा रहता हैं फिर भी तेरा अंदाज निराला है
कुछ अंदाज……
किस रंजोगम का अब भी तुम हमसे बदला लेते हो
मेरे हर जख्म पर एक जख्म तुम गहरा देते हो
झूठी मोहब्बत है तेरी रजनीश बस यही दुनिया को दिखाना है
कुछ अंदाज नया……..।।
ठुकरा दे तू फिर से ये तो तेरी पुरानी हसरत है
तड़पायेगी मुझकों हरदम जो ये मेरी मोहब्बत है
सोचा था हमनें तेरी बाहों में ही मुझे मर जाना है
कुछ अंदाज नया…..।।
Hindi Kavita For Love
आप को देखकर जाने मैं क्या कह गया
कहते कहते तुझे जाने कब मैं खुदा कह गया
आप को देखकर……।
नजरें खुली की खुली रह गयी तेरे दीदार में
खुद को ही खो दिया हमने तेरे एतबार में
प्यासा था अब से पहले और प्यासा रह गया
आप को देखकर……..।
कभी तो अपनी खामोशियो को रुखसत करो
मेरे दिले महफ़िल में कुछ तो शिरकत करो
ऐ राज इंतजार में तेरे, दर्द जमाने का मैं सह गया
आप को देखकर……..।
आकर के मेरी पलको पर अपनी उंगलियां रख दे
होश में आ जाऊ मेरे दिल पर सोख बीजीलिया रख दे
माफ करना खुदा मै अपने खुदा को ही खुदा कह गया
आप को देखकर जाने मैं ये क्या कह गया।।