You are currently viewing True Love Miss You Shayari 2024 | प्यार भरा मिस यू एसएमएस

True Love Miss You Shayari 2024 | प्यार भरा मिस यू एसएमएस

True Love Shayari in Hindi | ट्रू लव शायरी इन हिंदी | True Love Shayari in Hindi for Gf | ट्रू लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड | True Love Shayari for Bf | प्यार भरा मिस यू एसएमएस

True Love Miss You Shayari

तुम्हारी यादों की चादर ओढ़ कर, रातें गुजार लेता हूँ,
बिन तुम्हारे कुछ भी अधूरा सा लगता है,
जैसे जीवन का एक अहम हिस्सा खो गया हो।

 

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया।

 

बड़ा ही खामूश सा अंदाज़ है तुम्हारा
समझ नही आता फ़िदा हो जाऊ या फना हो जाऊ.

 

मुझे अपने किरदार पे इतना यकीन है
कोई मुझे छोड़ तो सकता है पर भुला नही सकता.

 

मेरे दिल की तसल्ली के लिए बस इतना काफी है
हवा जो तुको छुटी है मै उससे साँस लेता हूँ.

 

तुम्हारी याद में जीने की आरज़ू है अभी,
कुछ अपना हाल संभालूँ अगर इजाज़त हो।

 

मुझे क्या पता तुम से हसीन कोई है या नही
तुम्हारे सिवा किसी और को गौर से देखा नही कभी.

 

ज़रूरी है बहुत ज़िन्दगी में इश्क मगर
ये जान लेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे.

 

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

 

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

 

True Love Miss You Shayari

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

 

तुम्हें याद करते हुए मैं अकेला नहीं होता,
तुम जैसे मेरे साथ हो तो सब कुछ संभव होता।

 

महका सा दिन महकती सी रात आए,
तुम कहो तो खुशबू सी कोई बात आए।

 

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

 

दिन रात सिर्फ तेरी यादों में खो जाता हूँ,
तेरे बिना ज़िन्दगी कुछ अधूरी सी लगती है।

 

बहुत मसरूफ ज़िन्दगी के सिलसिले है
खुदा गवाह है फिर भी मै तुम को रोज़ याद करता हूँ.

 

तुम्हारी यादें मेरे दिल को छू जाती हैं,
तुम्हारी यादों से मेरी रूह बेकरार हो जाती है।

 

अगर तुम मेरे पास होती, तो मैं तुमसे गले लगा लेता,
पर तुम दूर हो गई हो, तो बस यूँही तड़पा रहा हूँ।

 

जुबां से कह नही सकता तुझे एहसास तो होगा
मेरी आँखों को पढ़ लेना मुझे तुम से मोहब्बत है.

 

हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश,
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम।

 

मेरे पास बस इतना सा हिस्सा है उसका
उसे जो खुद से निकाल दूं तो मेरे पास कुछ नही बचता

 

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

 

ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं,
बस महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं।

 

True Love Miss You Shayari

अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।

 

तुम्हारी यादें मेरे दिल की हर धड़कन के साथ बढ़ती हैं,
क्योंकि तुम मेरे लिए सब कुछ हो।

 

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।

 

कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे।

 

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

 

मेरी मोहब्बत थी यह या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही पास से गुज़र गया तेरे ही ख्याल से।

 

तेरी यादें हीं ज़िंदगी की खुशियों से कम नहीं,
मैं जितना भी तुझे याद करूँ, कम होता नहीं।

 

हमेशा ना सोचो कि हम भुल गए हैं तुम्हें,
बस इतना याद रखो कि हम तुमसे मोहब्बत करते हैं।

 

मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।

 

हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की।

 

True Love Miss You Shayari

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

 

मेरी तकदीर संवर जाये उजालों की तरह,
आप मुझे चाह लें अगर चाहने वालों की तरह।

 

मै क्यों करो मोहब्बत किसी से मै तो गरीब हूँ
लोग बिकते है और खरीदना मेरे बस की बात नही.

 

अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।

 

ये बेवफाओ की दुनिया है ऐ दिल जरा सभल के चलना
यहाँ लोग बर्बाद करने के लिए मोहब्बत का सहारा लेते है.

 

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

 

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

 

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।

 

तुम्हारी यादों के साथ हमारा साथ हमेशा रहेगा,
चाहे जहाँ भी हों हम, तुम हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा हो।

 

True Love Miss You Shayari

तुम्हें मिस करना तो हमेशा होगा,
क्योंकि तुम ज़िंदगी की एक सच्ची प्रतिमूर्ति हो।

 

तुम साथ नहीं हो तो लगता है जैसे कुछ नहीं है,
अगर तुम्हारी याद ना होती तो कैसे जिया जाता है।

 

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

 

वो अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ इतने,
किस किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।

 

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।

 

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

 

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया ।

 

कितनी मासूम सी ख्वाहिश है आज कल के देवानो की
चाहते है मोहब्बत भी करे और खूश भी रहे !!

 

आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.