Rose Day Shayari in Hindi | Rose Day Quotes | रोज डे शायरी

Rose Day Shayari in Hindi | रोज डे शायरी 2023 | Rose Day Quotes | गुलाब शायरी हिंदी | Rose Day Shayari in Hindi | गुलाब और कांटे शायरी | Shayari on Rose in Hindi .

Rose Day Shayari in Hindi

दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नहीं हैं,
दूर होते हुए भी बुलानेवाले हम नहीं,
हर दिन मुलाक़ात ना हो तो कोई बात नहीं,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कोई कम नहीं
हैप्पी रोज डे
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर 🌹💞गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगा ले अपने इस दीवाने को।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक 🌹💞गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो
एक बार तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Rose Day Shayari in Hindi

लोग समझते है हमने उनको भुला रखा है,
वो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा है,
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में,
इसलिए पलकों को हम ने झुका रखा है।
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

गुलाबों से बढ़कर 🌹💞गुलाब दूँ आपको,
🌹💞गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको,
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी-सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुसकुराते रहना मेरे प्यार तूँ,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे-जी उठती है।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

किसी ने 🌹💞गुलाब से पूछा,
जब तुमसे किसी ने तोड़ा तब दर्द नहीं हुआ?
🌹💞गुलाब ने कहा,
हुआ पर तोड़ने वाले की खुशी इतनी थी की
उसे देखकर में अपना दर्द भूल गया
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती
जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है
खुदा आपको हर ख़ुशी दे
क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है
हैप्पी रोज डे ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Rose Day Shayari in Hindi

होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का,
कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन और रात होती है
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day My Love!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है,
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है,
इस 🌹गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना,
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है
Happy 🌹Rose Day My Love
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया,
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया,
लाखों फूलो में से एक 🌹💞गुलाब चुना हमने,
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Rose Day Shayari in Hindi

आज 🌹गुलाब दिवस है,
सोचा कि तुम्हें एक 🌹गुलाब भेजूँ लेकिन,
कैसे कहूँ कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगी,
तो जैसे मेरा एक जीता-सा ख्वाब हो,
तेरी आवाज, तेरी बात और तेरी पहलू,
क्या कहूँ इतनी खूबसूरत की जैसे एक गुलाब हो,
अब 🌹गुलाब को कैसे 🌹गुलाब भेजूँ।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

.🌹💞गुलाब से पूछो कि
दर्द क्या होता है, देता है पैगाम मोहब्बत का
और खुद कांटो में रहता है
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको,
Happy 🌹💞🌹Rose Day मेरी जान!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए,
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए,
पसंद आए तो बताना हमको
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए
Happy 🌹Rose Day Sweetheart
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बड़ी नाजुक से पली हो तुम,
तभी तो 🌹💞गुलाब सी खिली कली हो तुम,
जिससे मिलने को बेकरार है हम,
दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Rose Day Shayari in Hindi

पत्ती-पत्ती 🌹💞गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुंदर-सा 🌹गुलाब हो तुम।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत-सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यार 🌹गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में,
जैसे सूखे 🌹💞गुलाब मिलते हैं किताबों में!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Rose Day Shayari in Hindi

प्यार के समुद्र में डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते,
प्यार तो एक 🌹गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस 🌹गुलाब को चूमना चाहते हैं!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मैने कब कहा की मुझे 🌹💞गुलाब दे,
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे,
आज बहुत उदास है दिल मेरा,
गैर बन कर ही सही तू मुझे आवाज दे!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं 🌹💞गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सीवाय मुझ पर किसी का हक नहीं!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने
फिर चुना एक 🌹💞गुलाब है
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए
वो खुद एक खूबसूरत 🌹💞गुलाब है
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बहुत देर लेती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।
Happy 🌹💞🌹💞Rose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मेरे आँसुओ में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आँखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी 🌹💞गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती है।
٠•●ღ♥ღ●•٠

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.