Best 75+ Suvichar in Hindi | हिंदी छोटे सुविचार 2023

Suvichar in Hindi

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ हिंदी में छोटे सुविचार बताने वाले हैं। यह सुविचार हर किसी को पढ़ना चाहिए और हिंदी छोटे सुविचार भी हमारे सकारात्मक जीवन के लिए बहुत जरूरी होते है।

सुविचार (Suvichar in Hindi) आपको प्रत्येक दिन की शुरुआत एक प्रेरक विचार के साथ करते हैं, तो निस्संदेह आप दिन भर उसी प्रेरणा के साथ काम करेंगे। यह न केवल आपके दिन को बेहतर बनाएगा बल्कि आपको सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए भी प्रेरित करेगा।

इसलिए आज हम आपके लिए Best Suvichar in Hindi बताएँगे। अगर आप हिंदी में छोटे सुविचार पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Suvichar in Hindi

खूबसूरत सुविचार हिंदी

बिना मतलब के कोई भी आपको इज्जत
नहीं देता, इसलिए खुद को इतना
सफल बनाओ की बिना मतलब के भी
लोग आपकी इज्जत करें।

 

परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता
जीवन के हर कदम पर, हमारी सोच,
हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही,
हमारा भाग्य लिखते हैं..

 

दुनिया की सबसे बुरी लत होती है,
किसी इंसान की लत, इस लत से दूर रहिए..
नहीं तो अपना भविष्य बर्बाद करवाने
के लिए तैयार रहें।

 

99% लड़के बाबु, शोना, अदरक
लहसुन, प्याज के पीछे भाग रहे
सिर्फ 1% लड़के ही करोड़पति बनने के
लिए मेहनत कर रहे है।

 

जो मानव अपनी निंदा सुन लेने के
बाद भी शान्त है, वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है ।

 

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी
तकदीर बदल ले !

suvichar in hindi for life

लोगों का मुहं बंद करवाने से अच्छा है,
अपने कान बंद करलो
जिंदगी बेहतर बन जाएगी।

 

ज़िन्दगी में एक ऐसा उद्देश्य होना
चाहिए कि जो इतना बड़ा हो कि
आपको एक मिनट के लिए भी चैन से
बैठने ना दे !!

 

वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले
हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर
तुझे भी बदल देंगे हम |

 

स्त्री सुन्दर है इसलिए प्रेम हुआ तो वो
वासना हुई, स्त्री से प्रेम हुआ फिर वह सुन्दर
हुई तो वह यकीनन प्रेम हुआ ।

 

अपनी छोटी छोटी बाधाओ को पार
करना चाहिए क्योंकि इंसान पहाड़ से
नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है।

 

तुम्हारा काला रंग लोगों को बहुत पसंद
आएगा जब तुम करोड़ पति बनोगे और
अपने dream कार में घुमोगे ।

 

अपनी छोटी छोटी बाधाओ को पार
करना चाहिए क्योंकि इंसान पहाड़ से
नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

परिवर्तन से डरे नहीं, आप कुछ अच्छा
खो सकते हैं, लेकिन आप कुछ बेहतर
पा भी सकते है। – गौतम बुद्ध

 

उड़ान तो भरनी है चाहे कई बार
गिरना पड़े सपनो को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !

 

जिंदगी में इतना काबिल बनो,
की भगवान किसी ग़रीब की मदत करने के
लिए तुम्हारी जेब का इस्तमाल करे।

 

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी
पीठ पीछे बात करते हैं,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो
कदम आगे हैं !!

 

मेहनत इतनी करो कि
तुम्हारी खुद की कमाई की CAR बाहर
खड़ी हो और PAPA को बोलों
चलों PAPA चाय पीने चलते हैं !

 

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना |
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड
का सबसे बड़ा लेखक है!

 

25 कि उम्र में लोग
शादी करके बच्चों के बारे में सोचते हैं
और मुझे मेरी माँ को Audi के पीछे वाली
सीट पर बिठाना हैं..

suvichar in hindi images

देखा हुआ सपना, सपना ही रह जाता है।
जब तक उसे पूरा करने के लिए
मेहनत ना कि जाये

 

हर इंसान में कुछ न कुछ
प्रतिभा होती है लेकिन अक्सर लोग इसे
दूसरों के जैसा बनने में नष्ट कर देते है।

 

जिंदगी में उस मुकाम तक जाना है,
जहां मेरा नाम सिर्फ नाम नहीं बल्कि
एक ब्रांड होगा ।

 

अपने दिल की गहराई में देखो और
विश्वास करो कि आपने बस महान चीजें
करने के लिए जन्म लिया है

 

ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी,
अपने ही घर जाने के लिए
दूसरों की इजाजत लेनी पड़ती है।

 

अगर भगवान तुम्हें ज्यादा इंतज़ार
करवा रहा है तो तैयार रहना, वो उससे
कही ज्यादा देने वाले हैं जितना तुमने
मांगा था !

 

परवाह मत करो कि कोई क्या कहता
है, क्योंकि तुम्हारे घर के खर्चे तुम्हें
उठाने है लोगों को नहीं |

anmol suvichar image

जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए
तैयार है, लेकिन उसके लिए पहले
आपको काबिल बनना पड़ेगा।

 

अगर अकेलापन है तो उसे एक वरदान
समझो क्योंकि परमात्मा ने तुम्हें खुद में
सुधार लाने का थोड़ा अधिक समय दे दिया ।

 

जिंदगी में इतना मजबूत बनाओ
कि प्याज के अलावा तुम्हें कोई और
रुला ना सके..!!

 

धैर्य रखना, निराश मत होना कभी
क्योंकि जिसने तुम्हें लिखा है वह ब्रम्हांड
का सबसे बडा लेखक है..!!

 

दुनिया आपको कैसे देखती है,
वो मायने नही रखता आप खुद
को कैसे देखते है वो मायने रखता है !!

 

अगर कोई तुम्हे पसंद ना करे तो,
इतना याद रखो कि, शेर सिर्फ
शेरो को अच्छे लगते है, गधो को नहीं

 

ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज़ की
क़द्र नहीं करते।

aaj ka suvichar image

मेहनत और मोहब्बत में बस इतना फर्क है,
मोहब्बत में दिल टूट सकता है और
मेहनत से Record…

 

लोग हसेंगे जरुर, जब आप कुछ अलग और
असंभव की शुरुआत करोगे, लेकिन सफल
होने पे वही लोग तुमसे सलाह मागेंगे।

 

अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा
रखिए, हद से ज्यादा समझदारी जीवन
को बेरंग कर देती है.!!

 

जिंदगी में ऐसा भी वक्त आएगा जब
तुम्हें लगेगा सब खत्म हो गया हैं
उस वक्त मेरे दोस्त आपकी कहानी
की असली शुरुवात होगी !

 

हर नई शुरुआत थोड़ा डराती है, पर
याद रखना सफलता मुश्किलों के पार
ही नजर आती है।

 

ब्रूस ली ने एक बार कहा था दर्द आपको
सिखाने आता है जब आप सीख जाते हैं
तो आपको छोड़ देता है !

 

कभी हार मत मानो क्या
पता कामयाबी आपकी एक और कोशिश
का इंतजार कर रही हो… 💯

suvichar in hindi images love

जब पढ़ते-पढ़ते रातें छोटी
लगने लग जाए” तो समझ लेना
जीत का जुनून सर पर है !🔥

 

वादा किया है जरूर निभाऊंगा,
तुम स्वागत के लिए तैयार रहना मां,
मैं कलेक्टर बनकर ही आऊंगा…🔥

 

खूब पढ़ो यारो………
बहुत उम्मीदे है हमसे हमारे
मम्मी-पापा को बस उन्हें निराश
मत करना कभी !!

 

Oyee Sun Bestfriend 💕
तुम हार मत मानना
हमे तुम्हारी जीत का इंतजार हैं.!!

 

तू हँस, तू मुस्कुरा और रोना
कम कर दे.. तू जिंदा है ज़िन्दगी
की नाक में दम कर दे..!

 

अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो
जिसे तुम पाना चाहते हो उस पर नही
जिसे तुम खो चुके हो ।

 

जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगने
लगता है जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त
कर लेते है।

motivational suvichar in hindi images

किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आप
किस हालात में जी रहे है, आपको खुद
ही अपने हालात बदलने होंगे ।

 

हमारी Life हमारी सोच पर
Depend करती है मान लिया
तो मस्त हैं,वरना कष्ट ही कष्ट है…

 

जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी
तकलीफे होगी और जितनी बड़ी
तकलीफे होगी उतनी बड़ी कामयाबी
होगी !

 

तूमने खुद को कमजोर मान रखा है,
वरना जो तुम कर सकते हो
वो कोई दूसरा नही कर सकता !

 

आपको अपने GOAL के लिए पागल
बनना पड़ेगा, क्योंकि इतिहास स्कूल के
टॉपर नहीं सनकी रचते है।

 

लगातार हो रहीं असफलताओं से
निराश कभी नहीं होना चाहिए,
क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी
चाबी ताला खोल देती !

 

मुझे हर किसी के सामने खुद को
अच्छा साबित करने का शौक नही है,
मै उनके लिए अनमोल हूं,
जो मुझे समझते हैं.!

suvichar images download

तुमने खुद को कमजोर मान रखा है
वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई
दूसरा नहीं कर सकता ।

 

प्रयत्नशील रहने से ही सफलता
मिलती हैं रुका हुआ तो पानी भी
सड़ने लगता हैं !!

 

कुछ भी स्थाई नहीं है! अपने आप को
बहुत अधिक तनाव न दें क्योंकि स्थिति चाहे
कितनी भी ख़राब हो यह बदल जाएगी !

 

जिंदगी Science की तरह होती है,
जितना Experiment करेंगे
उतना Better Result आएगा।

 

जीवन का अंत तय है। सफर का
मजा लीजिए, तनाव किसी काम
का नहीं सबको जाना है ।

 

लोग हसेंगे जरुर, जब आप कुछ अलग और
असंभव की शुरुआत करोगे, लेकिन सफल
होने पे वही लोग तुमसे सलाह मागेंगे।

 

ख्वाहिशें चाहे कितनी भी
बड़ी क्यों ना हो उसे पूरा करने के
लिए दिल हमेशा ज़िद्दी होना चाहिए।

suvichar in hindi photo

ये मत सोचो कि एक साल
या एक महीने मे क्या हो सकता हैं!
बल्कि ये सोचो कि 24 घंटे मे
क्या हो सकता हैं!

 

ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे
साथ क्या हो रहा है सोचने के बजाय मैं
क्या कर सकता हूँ ये सोचिये

 

तुम्हारे टाईमपास के संसाधन
एक दिन तुम्हारे करियर को
दफन कर देंगे. अभी भी टाइम है
संभल जा मेरे दोस्त….

 

रोजाना थोड़ी थोड़ी मेहनत करते रहे।
आपकी रोज की छोटी सी मेहनत
आपको एक दिन बड़ी कामयाबी
दिलाएगी!

 

प्यार से पेट नहीं भर जाता दोस्त पहले
Career पे ध्यान दो लोग तो आते रहेंगे
जाते रहेंगे लेकिन आपका Career
ही आपका साथ देगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *