Shayari for Broken Heart in Hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी

Shayari for Broken Heart in Hindi

Hey Guyz , I am come with latest collection of Broken Heart Shayari.I hope, you will like this Broken Heart Shayari in Hindi, Shayari for Broken Heart post. You can download the Shayari for Broken Heart in Hindi.

Shayari for Broken Heart in Hindi

Shayari for Broken Heart

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

 

प्यार वो दरिया है जिसका साहिल नहीं होता,
हर कोई मोहब्बत के काबिल नहीं होता,
रोता वो भी है जो डूबा हो प्यार के दरिया में,
रोता वो भी है जिसे प्यार हासिल नहीं होता..

 

जब से तुम छोड़ कर गए हो,
हर रात ये दिल रोता है,
कभी तो समझ लो मेरी तन्हाई को,
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल हो रहा है।

 

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।

 

जो मुझसे कहते हैं कि तुम भूल जाओ,
उन्हें कभी भूला नहीं सकता,
क्योंकि वो मेरे दिल के एक हिस्से हैं,
जो मेरे साथ हमेशा रहेंगे।

 

दिल की बात किसी से कही नहीं जाती,
दिल की हालत अब हमसे सही नहीं जाती,
तड़पती तो होगी वो भी हमारी तरह,
वरना यूँ ही किसी की याद हर पल नहीं आती।

 

अब तुम्हारे बिना ये ज़िन्दगी बेकार है,
मेरी साँसों में तुम ही तो बसे हो,
इस तन्हाई से बचाने के लिए,
तुम्हारी यादों में हमेशा ही जी रहा हूँ मैं।

Shayari for Broken Heart with Image

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ़्ज़ और लफ़्ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है।

 

तुम्हारी यादों में हमेशा ये लगता है,
जैसे तुम इस दुनिया में हो,
लेकिन हमें ये पता है कि तुम तो चले गए,
हमेशा के लिए अलविदा कह कर।

 

साँसों मे रहकर तुम हमारे मेहमान बन गए..
बातें ऐसी की की हमारी मुस्कान बन गए..
लोग पास रहकर हमारे ना बन सके..
ओर आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गए!!

 

जो खुशी के लम्हे तुमसे मिले थे,
उनके बदले आज दर्द मिले हैं।
बेवफ़ाई की तुमसे क्या शिकायत करूँ,
जो दिल के रास्ते आज तुमसे जुड़ते हैं।

 

काश उससे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना पत्थर !

कांच का तोहफा न देना कभी किसी,
रूठ के लोग तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हों उनसे प्यार मत करना,
अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं।

 

दर्द का एहसास जब दिल में होता है,
जिंदगी में कुछ खो जाने की फिर से आस होती है,
उम्मीदों के सहारे जब दिल टूट जाते हैं,
वो लम्हा अकेला आसुओं से गुजर जाता है।

 

ख्वाबों में भी नहीं आती तेरी याद,
फिर क्यों मेरी आँखों में नमी सी है,
तू जब भी याद आता है मुस्कुराने की बजाय,
दर्द भरी ये आहें ही निकल जाती हैं।

 

तेरी यादों के साए में रोज जलता हूँ मैं,
तेरी यादों से बचने को तरसता हूँ मैं।
कुछ तो रह जाता है तेरे ख्वाबों में भी,
जब भी सोता हूँ तेरे ही ख्यालों में सोता हूँ मैं।

 

हर आहट पे याद आती हो तुम,
दर्द जो बंधा है तन्हाई में आती हो तुम,
कुछ बताना चाहते हो अपनी खुशी और दर्द को,
पर हर शब्द में बेशुमार यादें आती हो तुम।

 

दिल में खोई हुई अधूरी सी जगह है,
कोई नहीं है जो समेटे और सम्भाले मुझे,
हर पल एहसास होता है तन्हाई का,
जैसे कोई दरिया हो, जिसमें पानी नहीं है।

 

जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।

 

अब तो रोज़ मेरी रातें उजालों से हैं,
क्योंकि वो सुनते ही नहीं मेरी दुआओं को,
अब उन्हें कैसे बताऊं मेरे दर्द का हाल,
जिन्हें मेरी ज़िन्दगी से कोई मतलब ही नहीं।

 

उदासियों की वजह जानते हो तुम,
दिल के दर्द को समझते हो तुम,
अब ना जाने क्यों तुम्हारी यादें,
हमें और भी उदास करती हैं तुम्हारी तरह।

 

जब तन्हाई में रोया करते थे हम,
तो ख्वाबों में आपका ही चेहरा देखा करते थे हम,
जब ज़िंदगी में आप साथ न थे,
तो आपके ही ख्यालों में खोया करते थे हम।

 

दिल की बात आज फिर कह देते हैं,
जब भी तुम्हारा नाम लिख देते हैं,
आँखों से बहता आया है आँसू,
तुम्हारे बिना जिंदगी बेकार हो जाती है।

 

खुशियों से भरी जिंदगी का हमेशा अंत होता है,
हर खुशी के बाद कभी न कभी गम होता है,
जब आँखों में आता है गम का दर्द,
तब ये शायरी ही सहारा बन जाती है।

 

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।

 

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं ।।

 

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।