Dil Ko Chu Lene Wali Shayari 2023 | दिल को छू लेने वाली शायरी

Dil Ko Chu Lene Wali Shayari

Dil Ko Chu Lene Wali Shayari | दिल को छू लेने वाली शायरी | Ladki ke Dil ko Chu Jane Wali Shayari |  दिल को छू जाने वाली शायरी इन हिंदी | Heart Touching Shayari in Hindi | दिल को चुभ जाने वाली शायरी | Dil Ko Chu Lene Wali Shayari.

Dil Ko Chu Lene Wali Shayari Hindi

dil ko chu lene wali shayari image

कोई आवारा कहता हैं कोई दीवाना कहता हैं
हमें भला यहाँ कौंन समझता हैं
जो जिसे कहना हैं कहने दो तुम उसे न रोको
यहाँ दिल की कैफ़ियत कौंन समझता हैं.

 

होने को तो शहर में अपना बगला होता
सबकी आँखो में चुभता दरमियान में होता
लम्हों के टूटने की आवाज़ सुनी हैं मैंने
जो मैं पलके झपक लेता तो आसमान होता.

 

दिल के तड़पने में अदाओं का नशा हैं
वो हाथ में तलवार लिए झूम रहा हैं
घूघट में छुपी हुई हैं मेरे ख़्वाब की ताबीर
उसने मेरा नाम महेंदी से लिख रखा हैं.

 

क्यों मुझे इतना सताया जा रहा है.
जिंदगी क्या मुझे सच में आजमाया जा रहा है
सुना है इस रात के बाद एक सुबह भी होगी
हकीकत है या मुझे को ख्वाब दिखाया जा रहा है.

 

मेरी कितनी खुशी का तू खयाल करेगी
बता ना इश्क और कितना बवाल करेगी
अब तो ओंठ से मुस्कान छीन ली  की
अब क्या इस बेचारे की तू आंख लाल करेगी।

 

Dil Ko Chu Lene Wali Shayari

dil ko chu jane wali shayari

फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी है,
मुस्कुरा कर गम भुलाना जिंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!!

मेरे कदम से कदम मिला लो ना तुम
एक बार मुझे अपना बना लो ना तुम
बहुत सहन शक्ति है मेरे अंदर कठोर हूं
चाहे तो दर्द दे कर आजमा लो ना तुम।

 

आप भी आइए और हमको भी बुलाते रहिये…
दोस्ती जुर्म नहीं दोस्त बनाते रहिए…
कोई तो शक्ल होगा आपके जहन में…
वह मिल जाएगा आपको एक दिन…
बस ख्यालो में उसकी तस्वीर बनाते रहिये…

 

फिर तेरी चर्चा हुई, आँखें हमारी नम हुई…
धड़कने फिर बढ़ गई, साँस फिर बेदम हुई…
चांदनी की रात थी, तारों का पहरा भी था..
इसलिए ही शायद गम की आतिशबाजी कम हुई…

 

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

 

फ़िर आएंगे तेरी महफ़िल में अज़नबी बन कर
फ़िर करेगें तेरा ज़िक्र हम महजबीं बन कर
फ़िर मिलाए तुझसे नज़र से नज़र हम
फ़िर करेगें दोबारा इश्क़ हम अज़नबी बन कर.

 

Dil Ko Chu Lene Wali Shayari Hindi

Heart Tuching Shayari in Hindi

यूं बार बार रूठना मुझसे अच्छा नही है
मेरी कोई भी किरदार यहां सच्चा नही है
तुम मुझे जो पल में हंसा कर रुला देते है
यार इतना तो खयाल करो मै कोई बच्चा नही है।

 

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ा गुस्सा लगता हैं
तब जा कर यार प्यारा लगता हैं
तेरे साथ कुछ वक़्त बिताने के लिए
अच्छा खासा वक़्त हमारा लगता हैं।

 

लो तुमने भी ये आग़ाज़ कर दिया
धड़कन को दिल का साज़ कर दिया
देकर मेरी ग़ज़ल को अपनी आवाज़
खंडहर सी इमारत को ताज कर दिया.

 

मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.

Dil Ko Chu Lene Wali Shayari Hindi

Heart Tuching Shayari in Hindi Image

मुहब्बत इनायत करम देखते हैं
कहा हम तुम्हरो सितम देखते है
ना वादे जूठी कसम देखते है
तुम्हे कितनी चाहत से हम देखते है.

 

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया।
क्या हुआ हम हुए जो उदास,उन्होंने तो
अपना दिल बहला के देख लिया.

पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्द्र के बीच पहुच कर फरेब किया उसने
वो कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम.

 

कहाँ वफा का सिला देते हैं लोग ,
अब तो मोहब्बत की सजा देते हैं लोग ,
पहले सजाते हैं दिलो में चाहतों का ख्वाब ,
फिर ऐतबार को….आग लगा देते हैं लोग..

 

आज पुरानी यादें कुछ यूँ तड़पा रही है
जिस्म में आग लगा रही है,
भूलू तो कैसे उन यादों को
जो आज भी तेरे होने का एहसास दिला रही है ।

 

रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमे तो जान देने से भी इनकार न था.

 

नज़रों के सामने से मै
तेरा काजल चुरा ले जाऊंगा
मेरे आँसुओं को तुम देखो उससे पहले ही
तुम्हे तुम्हारे ख्वाबों से मिलवाउंगा.

Heart Touching Shayari in Hindi

तेरे बालों की ये लटें भी,
ना जाने कौन सा आकर्षण रखती है,
तेरे कानों के झुमके भी
इनके आगे कभी कभी हार से जाते है।

 

जो जितना दूर होता है नज़रो से,
उतना ही वो दिल के पास होता है,
मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है…

 

किसी की यादें मिरी चश्म-ए-तर में रहती हैं
ये कश्तियाँ हैं कुछ ऐसी भँवर में रहती हैं
ज़माना हो गया नींदें नहीं नसीब हुईं
हमारी ख़्वाहिशें ज़ेहनी सफ़र में रहती हैं.

 

जादू उसे आता है ये मा’लूम है सब को
जादू से किसी शय को वो दरहम न करेगा
अब शैख़ से उम्मीद मुरव्वत की न रखना
नज़राना नहीं दोगे तो वो दम न करेगा.

 

होठो से लफ़्ज़ ज़हन से तस्व्वुर छीन ले
मुझ से मेरे यार तू इज़हार छीन ले
ज़िंदगी बर्बाद हो गई हैं मोहब्बत में मेरी
आगे बढ़कर तू ज़ुबा से इक़रार छीन ले.

 

आईना कब बनाओगी मुझको
मुझसे किस दिन मिलाओगी मुझको
बाद में इम्तिहाँ भी दे दूगा
पहेले बोलो कब पढाओगी मुझको.

 

खुद को औरों की तवज्जो का तमाशा न करो,
आइना देख लो अहबाब से पूछा न करो,
शेर अच्छे भी कहो, सच भी कहो, कम भी कहो,
दर्द की दौलत-ए-नायाब को रुसवा न करो

 

तेरी चाहत मे हम जमाना भूल गए
किसी और को अपना बनाना भूल गए
जब गौर से देखा तेरे चेहरे को सनम
हम अपनी पलके झपकाना भूल गए.

 

Dil Ko Chu Lene Wali Shayari Hindi

dil ko chu jane wali sad shayari

तू हक़ीक़त को समझता है तिलिस्मी तस्वीर
तेरे नज़दीक ये एहसास की रानाई है
तू ये कहता है मिरे दिल में है बे-जान बहार
मैं ये कहता हूँ गुलिस्ताँ में बहार आई है.

 

मेरा बस चले तो तेरी अदायें खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायें खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूं.

 

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया

 

मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है।

I am Blogger and Digital Marketer.