Mohabbat Shayari in Hindi | न्यू मोहब्बत शायरी इन हिंदी 💘💘

Mohabbat Shayari in Hindi

Mohabbat Shayari in Hindi : I am come with latest Best collection of Mohabbat Shayari in Hindi. I hope, you will like this Mohabbat Shayari post. You can SHARE the Romantic Shayari, Love Shayari with HD images in Hindi.

Mohabbat Shayari in Hindi

#01

ये बारिश की बूंदे मुझे भी खूबसूरत लगती है,
मन करता है संग तुम्हारे,
बारिश की बूंदों में भीगता जाऊं !

#02

बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।

#03

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।

#04

मेरी जिंदगी में बस एक ही चाहत है तुमसे
कि तुम मेरी जगह किसी और को ना देना.!!

#05

मैंने गुजारी है अपनी सारी उम्र सब्र करके
जो उठा सको दर्द मेरा तो
इजाजत है तुम्हें मेरा हाथ थामने की..!!

#06

ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।

#07

काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।

#08

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है.!!

#09

हम वो नहीं जो हर किसी पर मरते है
जुड़ा है दिल इस कदर तुमसे
की मोहब्बत कितनी है ये बता नहीं सकते..!!

#10

अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।

Mohabbat Shayari in Hindi

#11

हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है,
तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।

#12

मैं मोहब्बत से तुझे पाना चाहता हूं,
अपनी जिद से नहीं
पूरी उम्र तेरे साथ रहना चाहता हूं,
सिर्फ एक रात नहीं..!!

#13

सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है,
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें,
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए.

#14

आप और आपका हर अंदाज मेरे लिए खास है,
अब इससे ज्यादा और क्या कहूं
यही मेरी मोहब्बत का पहला एहसास है..!!

#15

आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।

#16

अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।

#17

हम वो नहीं जो हर किसी पर मरते है,
जुड़ा है दिल इस कदर तुमसे,
की मोहब्बत कितनी है ये बता नहीं सकते.

#18

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

#19

तुम बस अपने हो इसलिए रूठ जाया
करते हो वरना यह मोहब्बत हम
सबके हक में अदा नहीं करते..!!

#20

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।

Mohabbat Shayari in Hindi

#21

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।

#22

आज फिर उसकी याद ने एहसास
दिला दिया मुझको कि वक्त और
मोहब्बत दोनों एक ही पहलू के सिक्के हैं..!!

#23

इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।

#24

न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ.

#25

एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।

#26

ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें
भी चलतीं है, बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।

#27

तू पास नही फिर भी तुझे ही ये दिल चाहता है,
तेरी तस्बीर को सीने से लगा के ये दिल रोता है,
तुझे याद करके तड़प ये दिल जाता है,
खुदा से तो बस तुझे मांग ये दिल लेता है।

#28

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।

#29

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

#30

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

Mohabbat Shayari in Hindi

#31

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने
की जरूरत क्या है।

#32

मोहब्बत उनसे नहीं करनी चाहिए,
जिन्हें ज़िन्दगी की कीमत नहीं मालूम।
क्योंकि उन्हीं से हमारी तो कोई मोहब्बत है,
जो हमें सबसे ज्यादा प्यारे हैं।

#33

जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है.

#34

दिल की धड़कनों को तुझसे मोहब्बत है,
तेरी बातों में छुपी ये ख़ासियत है।
जब से मिले हो तुम, दिल को ये सुकून मिला,
तेरे प्यार में ही अब ये जिंदगी है बिता।

#35

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर वो
आपको छोड़ के जाए तो किसी का भी ना हो पाए।

#36

प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे,
दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की फीलिंग्स
के साथ टाइम पास मत करो।

#37

तेरे इश्क़ में खो कर, दिल हमारा बहल जाता है,
ख्वाबों में तुझसे मिलकर, ज़िंदगी नया रंग पा जाता है।

#38

तेरे प्यार में बसी ये दुनिया है ख़ास,
तू ही है मेरी जिंदगी की पहचान।
जब से तुझसे मिला, हर दिन है तुझसे प्यार,
तेरी मोहब्बत में ही है मेरा यही इकरार।

#39

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !

#40

इस दिल की धडकनों में तू ही बसी है,
तेरी यादों के साए में ही ज़िंदगी ख़ासी है।
नयी मोहब्बत के सपनों को हम देखें,
तेरे प्यार में ही दिल की धडकन बेहद तेज़ हो जाए।

#41

तू मेरे दिल की धड़कन, तू ही मेरा ख्वाब,
मोहब्बत की ये कहानी, हर दिल की जुबान पर है।

#42

जब से तुझसे मिला, दिल को बस तू ही आया,
कोई भी बात नहीं, बस तेरा ही ख़याल आया।

#43

री बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
तुझसे दूर रह कर दिल को सुकून नहीं मिलता है।
तेरी बिना दुनिया सुनी सी लगती है,
तेरी मोहब्बत के बिना दिल को चैन नहीं मिलता है।

#44

दिल की धड़कन बढ़ जाए, जब तू पास हो,
तेरे प्यार में खो जाऊँ, ये अब मेरी आदत सी हो गई है।

#45

तेरी आँखों में ख़ो जाना, वो मीठी सी बात है,
मोहब्बत की ये राह, हमारी ये दोस्ती का इल्म है।

#46

एक ख्वाब बनकर आया हूँ तेरे दिल में,
तेरे दिल की धड़कनों में बस जाना चाहता हूँ।
तू मेरी रूह की गहराइयों में बस जा,
मैं तुझे अपनी जिन्दगी का वजूद बना चाहता हूँ।

#47

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

#48

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !

#49

मोहब्बत का नाम नहीं लेते थे हम,
अब जब से तुमसे प्यार हुआ है,
तुम्हारी हर ख़ुशी के लिए तैयार हैं हम।

#50

जब तुम मेरे सामने आते हो,
दिल धड़कता है बेहद तेज़ होकर।
मेरी नजरों में बसते हो तुम ख्वाबों की तरह,
पर मेरी मोहब्बत तुम्हारे लिए एक
अलग नजर होकर।