Lovely Quotes for gf in Hindi

Lovely Quotes for gf in Hindi | 99 हार्ट टचिंग लव कोट्स

Lovely Quotes for gf in Hindi | लव कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड इन हिन्दी | Love Quotes For GF in Hindi and English | रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी  | Romantic Lines for gf in Hindi  |  रोमांटिक लव कोट्स फॉर इन हिंदी  |

Lovely Quotes for gf in Hindi

शिकायतें मुझे भी बहुत है तुमसे
पर मेरे इश्क का वजन उससे ज्यादा है.

SIKAYTE MUJHE BHI BAHUT HAI TUMSE,
PAR MERE ISQ KA WAJAN USSE JYADA HAI.

 

लहरों से लड़ा करती हूँ दरिया में उतर कर।
साहिल पे खड़े होकर मैं साजिश नहीं करती।

LAHRO SE LADA KARTI HU DARIYA ME UTAR KAR,
SAHIL PE KHDE HOKAR MAI SAJIS NAHI KARTI.

 

जिसने तुम्हें चाहा नहीं ..,
उस शख्स को मैं मिल रही हूँ ये इंसाफ़ थोड़े है…!!

JISNE TUMHE CHAHA NAHI..
US SAKS KO MAI MIL RAHI HU YE INSAF THEDE HAI..

 

अब किसी ग़ैर का क़ब्ज़ा है उनकी बाँहों पर…!!
यानी बेघर हैं हम अपना मकान होते हुए…!!!

AB KISI GAIR KA KABJA HAI UNKI BAHON PAR,
YANI BEGHAR HAI HAM APNA MAKAN HOTE HUYE..

 

जिंदगी खराब तब होती है …
जब दिमाग वालों को दिल में जगह दी जाती है..

JINDAGI KHARAB TAB HOTI HAI..
JAB DIMAG WALO KO DIL ME JAGAH DI JATI HAI.

 

ये ना पूछो कि क्या हो तुम…
सांस रोक कर जी जाए, ऐसी ज़िन्दगी हो तुम…❤️

YE NA PUCHHO KI KYA HO TUM..
SANS RUK KAR JI JAYE, YESI JINDAGI HO TUM..

 

Lovely Quotes for gf in Hindi

समेट लीजिए इक बार खुलकर बाहों में..!!
कोई पूछे तो कह देना इश्क़ की रात है आज..!!

 

उस तस्वीर का एक हिस्सा खो गया मुझसे,
जिस तस्वीर में तेरा हाथ था मेरे हाथ में

 

देख नहीं पाता अब भी मुझे किसी और के साथ.
और कहता है मुझसे नफ़रत करता है..

 

आज फिर से छाए हैं उनकी रहमत के बादल…
किस्मत में भीगना लिखा है या तरसना खुदा जाने !!

 

हाँ मुझे मोहब्बत करनी ही नहीं आती,
जा किसी और की, होने की इजाज़त है तुझे.!

 

आज फिर से छाए हैं उनकी रहमत के बादल…
किस्मत में भीगना लिखा है या तरसना खुदा जाने !!

 

मलाल है मुझे कि जिसको फ़क़त चाहा है
वो परिंदा तो किसी और की अमान में है ।।

 

गुजरना पड़ता है ज़िंदगी को कई मानसूनो से,
फक़त एक बारिश से ज़मीं की तपिश नहीं जाती॥

 

सांस के साथ ही जंज़ीर-ए-वफ़ा टूटती है..
तू नहीं जानता गैरो की बांहो में सिमटने वाले..

 

Lovely Quotes for gf in Hindi

मेरे जज्बातों कि महक कयों नहीं आती उन्हें..
क्या.. उनके ऐतबार को ज़ुकाम हुआ है..

 

ये सुन रहे हैं कि तुम ने भुला दिया हम को
मगर तुम्हारी क़सम हम को ए’तिबार नहीं ।

मेरे कंधे पर कुछ यूँ गिरे तेरे आंसू…!!
कि सस्ती सी कमीज अनमोल हो गयी…!!!❤️

 

मुखालफत मेरी शख्सियत सवार देती है
मैं जलने वालों का बड़ा एहतराम करती हूं..!!

 

दो पल की मोहब्बत
जिंदगी भर की खुशी ले जाती है
और तोहफ़े में दे जाती है दुख, तड़प और टूटा विश्वास !!

 

जहाँ कदर मिली वहाँ दिल गया
फिर लोग कहते है इन्सान बदल गया….।

 

हम बेकसूर लोग भी दिलचस्प हैं बड़े ….
शर्मिंदा भी हो लेते है, कोई खता किए बगैर..!!

 

मजबूरियों ने बेशक तुझसे जुदा कर दिया…!!
मगर मोहब्बत तुझसे आज भी है मुझे…!!!

 

हमसे मत पूछो कि हमारी हद कहाँ तक है,
बेपरवाह से हैं तुम्हारी रज़ा जहाँ तक है..!!

 

वो जिनके जिक्र से रगों में दौड़ती थी बिजलियां….
उन्हीं का हाथ हमने छू के देखा कितना सर्द है…

 

Lovely Quotes for gf in Hindi

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है…!!
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है…!!!

 

जारे हैं हम.. एक तेरे सिवा.. ना ही कोई ख्वाहिश है |
“और” ना ही किसी और से दिल लगाने की गुंजाइश..!

 

क़त्ल कर के मुझे क़ातिल ने बहुत हाँथ मले,
जब उसने मेरे तड़पने का सलीक़ा देखा.

 

ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया..

 

कमाल ये है कि जब भी किसी से बिछड़े हम
यही लगा कि यही आखिरी मोहब्बत थी |

 

लबो से छुकर लफ्ज़ो का कलाम ले लीजिये …
एक बार अपने होंठो से मेरा नाम ले लीजिये…

 

प्रेम में हारे हुए सभी लड़के कबीर सिंह
नहीं बनते!! उनकी दाढ़ी बढ़े या बाल उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

 

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब…!!
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले…!!!

 

Lovely Quotes for gf in Hindi

कौन भूल पाता है जुदाई का वो दिन,
हर शख्स के पास एक तारीख पुरानी होती है..

 

आज फिर से छाए हैं उनकी रहमत के बादल…
किस्मत में भीगना लिखा है या तरसना खुदा जाने !!

 

तुम मुझको जान कर ही पड़ी हो अजाब में,
और इस तरह खुद अपनी सजा बन गया हूं मैं…

 

तुझसे तो महबूब भी न बना गया..
और देख हम तेरे ईश्क में फकीर हो गए….