Best 150+ Love Lines in Hindi | बेस्ट हार्ट टचिंग लव लाइन 2024

Love Lines in Hindi | हार्ट टचिंग लव लाइन | Two line Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव लाइन्स | Romantic Line in Hindi | रोमांटिक लव लाइन | Romantic Quotes in Hindi.

Best Love Lines in Hindi

Best Love Lines in Hindi

वक़्त निकाल लेता हूँ अपनी जान के लिए
एक तू ही तो है जो मेरी खामोशियाँ भी सुन लेती है

 

कोई मुझसे मिलकर चला गया…!!
वो मुझमें रह गया..मैं उसमें चला गया…!!!!

 

महक़ते कागज़ पर लिखी हुईं सुनहरे हर्फों में…
ज़िन्दगी जिसको गुनगुनाये वो ग़ज़ल हो तुम…!!

 

तुम्हारे पैरोँ की खाक उठा कर सुरमा लगाऊँ..
फिर तो..मानोगे..मोहब्बत है…????

 

हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते…!!
जितनी बातें तुम्हारी ये आंखें करती हैं…!!!!

 

रब ने कुछ तो सोचा वह होगा हमारे बारे में
वरना यूं ही थोड़ा आपका हाथ हमारे हाथ में होता

 

कुछ उलझा सा हूँ… तुम्हारे लिये झुमके लेने को,
हर झुमका बेताब है यहाँ, तुम्हारे कानों में
झूलने को गालों को चूमने को…

एक बार भूल से ही कहा होता की हम किसी और के भी है,
खुदा कसम हम तेरे सायें से भी दूर रहते…

 

सुनो जी मैंने तुम्हें सिर्फ अपना दिल ही नहीं दिया है
इस दिल मे चलने वली हर सांस तुम्हारे नाम की है।

True Love Lines in Hindi

True Love Lines in Hindi

एक दिन मजबूरियाँ अपनी गिना देगा…,
काश मालूम होता वो किस जगह दगा देगा।”

 

तुमको अपना प्रेम कहूँ, या ढूंढूँ तुममें प्रेम…!!
बीत ना पाते तुम बिन दोनों, क्या दिन हो क्या रैन…!!!!

 

हम ख़ैरियत से है अपने शहर में,
तुम अपने शहर में अपनी हिफ़ाज़त रखना।

 

कुछ दग़ाबाज़ी हम भी तेरे एतबार से करेंगें…!!
ज़ालिम..तुझसे नफ़रत भी ज़रा प्यार से करेंगें…!!!!

 

यूंही लफ़्ज़ों में समेटते समेटते एक दिन…!!
हम तुम्हें अपनी दास्तां बना लेंगे…!!!!

 

दुनिया के इस हुजूम में तन्हा न कीजिए…!!
सुनिए !! कसम से, आप तो ऐसा न कीजिए…!!!!

 

नज़र में उलझनें दिल में है आलम बेक़रारी का
समझ में कुछ नहीं आता, सुकूं पाने कहाँ जायें.

True Love Lines in Hindi

true love lines in hindi images

कभी आहट, कभी ख़ुशबू, कभी नूर से आ जाती है !
तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है …

 

किसी को चाहो तो इतना चाओ कि,
फिर किसी को चाहने की चाहत न रह जाए..!!

 

अब मैं तजुर्बे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूं ,
जब कोई प्यार जताए तो जेब संभाल लेता हूं.

 

ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो, दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता हैं, थोड़ा क्या, ज्यादा क्या !!

 

मोहब्बत छिपाने की अदा,यूँ बेकार हो गयी…!!
जुबां तो रही बस में, आँखें गद्दार हो गई…!!!!

 

सच्चाई थी पहले के लोगों की जबानों में
सोने के थे दरवाजे मिट्टी के मकानों में !!

 

अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी…!
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे…!!

 

ज़िन्दगी जोकर सी निकली
कोई अपना भी नहीं.. कोई पराया भी नहीं

 

मेरी आँखों में बहने वाला ये आवारा सा आसूँ
पूछ रहा है.. पलकों से तेरी बेवफाई की वजह..

True Love Quotes in Hindi

True Love Quotes in Hindi

वो दरिया ही क्या जिसमे हम डूबे ना,
और वो आँखे ही क्या जिसमे हम भीगे ना….

 

दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है.

 

तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो,
बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो|

 

हमारे महफिल में लोग बिन बुलाये आते है क्यू,
की यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है|

 

एक तुम हो कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं, कि चुप रहती नही..

 

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू.

 

बर्बाद होने के और भी रास्ते थे,
ना जाने मुझे मोहब्बत का ही ख्याल क्यूँ आया.

 

लोग कहते हें.. वक्त किसी का गुलाम नही होता,
फिर क्युँ तेरी मुस्कुराहट पे ये थम सा जाता हे?

 

उसे रास ही ना आया मेरा साथ वरना,
मैं उसे जीते जी ख़ुदा बना देता।

 

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

 

इश्क मोहब्बत की बातें कोई ना करना,
एक शख्स ने जी भर के हमे रुलाया जो है।

 

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।

 

यूँ ही नहीं ढूंढता मै उसे बार बार…!!
एक हिस्सा है मेरा जो खो गया है उसमें…!!!!

True Love Status in Hindi

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।

 

लिखी है खुदा ने मोहब्बत सबकी तक़दीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही ही ख़त्म हो गई।

 

मेरे टूटने की वजह मेरे जौहरी से पूछो,
उसकी ख्वाहिश थी कि मुझे थोड़ा और तराशा जाय।

 

तेरा ख़याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेदर्द मैं ने तुझ को भुलाया नहीं अभी।

 

तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है ए खुदा..
मोहब्बत उनको मिलती है, जिन्हें करनी नहीं आती।

 

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी।
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।

 

हमे क्या पता था, आसमा ऐसे रो पडेगा..,
हमने तो बस इन्हें अपनी दास्ता सुनाई थी..!!!

 

मेरी मोहब्बत सच्ची है इसलिए तेरी याद आती है..
अगर तेरी बेवफाई सच्ची है तो अब याद मत आना।

 

पहले पहल तो वो भी मेरे साथ खुश रही
फिर एक रोज़ उसने कहा आप खुश रहो.

 

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए..
हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए।

True Love Quotes in Hindi

true love status quotes

एक चाहत थी आपके साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी और से भी हो सकती थी।

 

अरे कितना झुठ बोलते हो तुम
खुश हो और कह रहे हो मोहब्बत भी की है.

 

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,
मगर ख़ामोश रहेता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह…

 

हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ,
शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये।

 

अंदाज़ बदलने लगते हैं होठों पे शरारत होती है,
नजरों से पता चल जाता है जिस दिल में मोहब्बत होती है।

 

कुछ बातें उनकी बेचैन करती हैं…
आफ़त तो ये है साहेब कि……
उनकी बेचैन भरी बातों से भी”इश्क़”है हमे.

 

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल,
ये प्यास किसी की लेने से बुझेगी तेरे बरसने से नहीं..!!

 

लो आज फिर मैं जुर्म का इकरार करता हूँ…!!
दो सजा मुझे, हाँ मैं तुमसे प्यार करता हूँ….!!!!

 

मैं जब कहती हूँ मुझे जरूरत नहीं तुम्हारी तो
उस वक्त रुक जाया करो क्योंकि उस वक्त
सबसे ज्यादा जरूरत होती।

Scroll to Top