Heart Touching Best Friend Shayari

Heart Touching Best Friend Shayari | हार्ट टचिंग दोस्ती शायरी

Heart Touching Best Friend Shayari | हार्ट टचिंग दोस्ती शायरी | Shayari for Best friend girl in Hindi | सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Heart Touching Shayari for Best Friend |

Heart Touching Best Friend Shayari

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.

 

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुराके
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कार्लो याद जबतक हम जिन्दा है
फिर ना कहना चले गाए दिल में यादे बसा के

 

इश्क़ में बन्दा फूट-फूट के रोता है।
क्योंकि इश्क़ में जूनून होता है।
लेकिन दोस्ती में जून-जुलाई सब होता है
महीना दिन हो कोई सा
बंदा कम से कम चैन से सोता है।

 

दर्द को बेचकर हंसी खरीद लेंगे,
मेहनत को बेचकर कुछ पल खरीद लेंगे ,
जब होगा मुकाबला तो संसार देखगा ,
हम तो वो हैं जो अपने आप को बेचकर
आपकी दोस्ती को खरीद लेंगे

 

वो रोए तो बहुत.. पर मुहं मोड़कर रोए..
कोई तो मजबूरी होगी.. जो दिल तोड़कर रोए..
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़…
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए

 

Heart Touching Friend Shayari

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

 

दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।

 

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.

 

आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,,
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे आज है…!!

 

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

 

Heart Touching Friend Shayari

आंसू तेरे निकले तो,आंखे मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहेरी हो,
के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे और गलती मेरी हो..!!

 

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।

 

दोस्ती किसी की रियासत नही होती !
मौत किसी की अमानत नहीं होती !
हमारी अदालत में कदम जरा सोचकर रखना यारो !
यहा दोस्ती तोड़ने वाले की ज़मानत नहीं !!

 

कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!

 

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

 

Heart Touching Friend Shayari

ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!

 

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया.

 

फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना
बिछड़ जाए कभी आपसे हम
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना

 

आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है,
आपकी मुस्कान से मिलती मुझे ख़ुशी है,
मुस्कुराते रहना दोस्त इसी तरह हमेशा,
आपकी मुस्कराहट में मेरी जान बसी है।

 

तेरी दोस्ती में ज़िंदगी में तूफ़ान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िंदगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे.

 

दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं,
दोस्ती वो पर्वत है जो कभी झुकता नहीं,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं।

 

दोस्ती की राह में हद से गुजर जायेंगे हम,
आँखों के रास्ते तेरे दिल मे उतर जायेंगे हम,
ऐ दोस्त तू अगर आने का वादा करें तो,
तेरी राहों में फूल बनकर बिखर जायेंगे हम।

 

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।