Good Morning Shayari for Love

Good Morning Shayari for Love in Hindi | सुबह की खूबसूरत शायरी

Good Morning Shayari for Love in Hindi | प्यारी सी सुबह की शायरी | Good Morning Shayari to Girlfriend | सुबह की शायरी दोस्त के लिए | Good Morning Shayari for Love in Hindi | सुबह की खूबसूरत शायरी | Good Morning Shayari for Girlfriend in Hindi | Subah Ki Khubsurat Shayari in Hindi.

Good Morning Shayari for Love in Hindi

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
सुप्रभात

 

आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते.
शुभ दिन

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
सुप्रभात

 

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत।
सुप्रभात

Good Morning Shayari for Girlfriend

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी।
सुप्रभात

 

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छू कर हमारे पास आई।
सुप्रभात

 

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है।

Good Morning Shayari for Love in Hindi

 

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ ना…. चाहूँ कितना भी यार…
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती है।
सुप्रभात

 

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

 

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सुप्रभात ।

Good Morning Shayari for Love

हवाओं के हाथ में सोंपा तेरा खुबाब
मेरी हसिना है तू बहुत लाज़बाब
ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग आपको
आप भी दीजिये हमारे मेसेज का जबाब…

 

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है।

 

“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish”
“आ जाती है”
“Good Morning” “Have A Nice Day”

Good Morning Shayari For Gf  in Hindi

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

 

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा.

 

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही हैं,
ठंडी हवाएं ताज़गी को जगा रही हैं,
हो जाओ तुम भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह तुम्हे जगा रही है।

 

Good Morning Shayari for Love in Hindi

 

 

जिन्दगी में इतना खुश रहो कि आप को देख कर किसी
और की सुबह खुशनुमा हों जाए !!

 

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना !!

 

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा !!

 

ख़्वाबों की दुनिया से लौट आओ,
आयी प्यारी सी सुबह घर पर दस्तक देने,
अब तो जाग जाओ,कहकर अलविदा चांद–तारों को,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।

Good Morning Shayari for Girlfriend

खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।

 

प्यार से चाहे अरमान मांग लो ,
रूठ कर चाहे मुस्कान मांग लो ,
तमना ये है की ना देना कभी धोखा,
फिर हसकर चाहे मेरी जान मांग लो !!

 

मेरी सुबह तुम बन के आते हो,
सूरज की तुम रौशनी बन के आते हो,
होता है एक प्यारा सा एहसास ,
लगता hai जैसे मेरी खुसी तुम बन के आते हो !!

Good Morning Shayari for Love in Hindi

सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी
दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और,
हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी !!

 

जो वादा किया हमने बो निभाएंगे
बनकर सूर्य किरण छत पर आएंगे
मोहब्बत भरी गुड मॉर्निंग तुम्हे
हम धीरे से आपके दिल में उतर जायेंगे….

 

सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है,
यह सूरज की किरने तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त,
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये,
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है।

 

सुबह होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।