Velentine Day Shayari in Hindi | वेलेंटाइन डे शायरी 2023

Velentine Day Shayari in Hindi | वेलेंटाइन डे शायरी | Best Valentine’s Day Shayari | वेलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी | Valentines Day Love Message In Hindi | वैलेंटाइन डे पर शेर |

Velentine Day Shayari in Hindi

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।।
Happy Valentine Day 2023

 

गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।
Happy 🌹Valentine’s Day

 

शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते!

 

प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं।
तुम्हें मालूम है चाहत तो एक ऐसी हकीकत है,
जिसे लफ्जो, खतों,
फूलोन या तोहफों की जरूरत नहीं होती
Happy 🌹Valentine’s Day

 

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो ।

 

Velentine Day Shayari in Hindi

सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ कि सांस से मैं जिंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है…
हैप्पी वेलेंटाइन डे 2023

 

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।

 

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते!!!
Happy 🌹Valentine Day

 

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मकाम मिल गया,
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी।
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिल गया।
Happy Valentine Day

 

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।
Happy 🌹Valentine Day

 

Velentine Day Shayari Hindi

प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।
Happy Valentine Day 2023

 

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..!

 

दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे!!!
Happy 🌹Valentine Day

 

आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद में आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ!!!
Happy 🌹Valentine Day

 

होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का,
कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023

 

Velentine Day Shayari Hindi

गमो से भरी पड़ी है अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी।।

 

किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है।
सितारों को गिनती दिखाना मुश्किल है
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है।
Happy Valentine’s Day

 

बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई!!!
Happy Valentine Day dear

 

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

 

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।
Happy Valentine Day

 

Velentine Day Shayari Hindi

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमनें तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा!!!
Happy 🌹Valentine Day

 

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं ।

 

कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात
आपकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

 

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
Happy Valentines Day 2023

 

ना जाने क्यों जब ये हवाएं,
मुझे छू कर गुजरती हैं दिल पे,
एक दस्तक सी दे जाती हैं शायद,
इशारों में कहती हैं तुम आने वाले हो,
फिर यही मुझे बहला कर चली जाती हैं!!!
Happy 🌹Valentine Day

 

Velentine Day Shayari Hindi

गमो से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह मेरा दिल तुम अपने दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की है अंतिम निशानी।

 

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

 

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।

 

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।

I am Blogger and Digital Marketer.