Two Line Shayari Hindi

Best 2 Lines Love Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी और स्टेटस 2022

Best 2 Lines Love Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी और स्टेटस | Awesome Two Line Shayari in Hindi | दो लाइन लव शायरी इन हिंदी | 2 Line Romantic Shayari in Hindi | दर्द भरी हिंदी दो लाइन शायरी.

Best 2 Lines Love Shayari in Hindi

Two Lines Love Shayari in Hindi

टूटा सितारा हूँ मैं,उस गगन का ख़्वाहिश तो सब
मुझसे करते, लेकिन मैं किसी की ख़्वाहिश नही।

 

मेरे सब्र का इस क़द्र इम्तहान ना लो…….
मुझे जीने दो मेरी जान मेरी जान ना लो……

 

मेरे हर अल्फ़ाज़ पे हक़ किसी और का है ये …
योगदान है उस शख्स का मुझे बेहतर बनाने में

 

मख़लूक़े ख़ुदा ने जिसको धुतकार के कह दिया..
उस ने फिर अपना सारा ग़म दीवार को कह दिया

 

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

 

तेरे इश्क को मैने किताबो मैं निखारा है…
महेक तेरे इश्क की महफिलों मैं बिखेरा है….

 

तुम उम्र भर के लिये मिल जाओ तो यूं समझेंगे…
जैसे “जन्नत” का ऐलान हुआ हो किसी गुनाहगार के लिए…

 

चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो हर वक़्त…!
वो महसूस क्या करेगा बस एक हमारी कमी को…!!

मोहब्बत वक़्त के बे-रहम तूफान से नही डरती…
उससे कहना, बिछड़ने से मोहब्बत तो नही मरती…

Best 2 Lines Love Shayari in Hindi

Two Lines Love Shayari in Hindi

सब कुछ कितना जल्दी बदल जाता है,
जैसे एक पल में ही मोम पिघल जाता है।

 

बदलने लगी हूँ मैं खुद को मौसम की तरह
मेरे आँगन में भी फूल खिलेगा कभी,चमन की तरह।

 

ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है….!!
जवाब जिन का नही वो सवाल करता है….!!

 

उसकी आदत है मेरे बाल बिगाडे रखना…..
उसकी कोशिश है में किसी को अच्छा ना लगू…..

 

कभी “गुम” हे तेरी सांसो में कभी अधरो पे अटके हैं !!
तेरी आंखो से निकलें तो तेरी “झुल्फों” में भटके है !!

 

मोहब्बत वो नही जो सफर मैं तन्हा छोड़ जाए
मोहब्बत तो वो होती है जो हमेशा साथ निभाए

 

मोहब्बत “ख़ूबसूरत” होगी, किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो “गुज़री” है, हम ही जानते हैं”

 

अपनी रात भी खोने लगा हूँ मैं, कमबख़्त सारी
इल्म मेरी दिवानी सी हो गयी है तेरी …

Two Lines Love Shayari in Hindi

Two Lines Love Shayari in Hindi

वफा को देखो हमने किस कदर निभाया है,
उसके चाहने वालों को भी हमने चाहा है..

बड़ी कश्मकश है कान्हा थोड़ी रहमत कर दे या
तो ख्वाब न दिखा या फिर उसे मुकम्मल कर दे❣

 

करने लगा वो जब जवाबों से फ़ासले….,
हमने भी रख दिए अपने सवालात बांधकर।

 

नूर भी, गुरूर भी और दूर भी…
पता नहीं तुम चाँद पे गई हो या वो तुम पर!

 

देना है तो एक सीधी से मोंत देदे…
कम से कम यूं रोज रोज घुट घुट कर मरने से
निजात देदे..

 

हो जाए कभी कोई गुन्हा तो भले रूठ जाना
लेकिन मना सके कोई आपको ,
उसके लिए एक रास्ता तो छोड़ जाना

 

जा दुआ है मेरी तुझे तेरा राम मिल जाए
तू बने उसकी सीता और तेरा घर बार बस जाए…

 

पागल तो में बहुत पहले से थी तुमने आज पहचाना है
और राम जी आएं मुझसे मिलने इससे बड़ी खुशी कहां है.

 

मरने की बात न कर तेरी दुआ कुबूल होगी
और देखना इसी जनम में तेरी राम से मुलाकात होगी❣

 

हर किसी को पसंद है दुनिया का बनावटी वसूल
हम अपनी ये सादगी लेकर कहा जाए❣❣

Two Lines Love Shayari in Hindi

Two Lines Love Shayari in Hindi

इश्क के समन्दर में कूदे थे हम…
ना सहारा मिला ना किनारा डुबना तो था ही..!!

 

हमने रोशन किया घर को तेरे आने की खबर सुनकर
जमाना ये समझ रहा कि दिवाली आ रही है❣

कोई गुनाह थोड़ी है इश्क़ जो में छिपाऊंगा
मैंने चाहा है तुझे ये बात तेरे पिता फिर तेरे
पति को बताऊंगा।

 

हमारी मोहब्बत पुराने जमाने की है जनाब…..
यूँ आज की मोहब्बत जैसे नहीं जो सिर्फ मोबाईल
तक सिमटी है।।

 

फूँक डालूँगी किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया
ये तिरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ…

 

इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नही बदलती…
जितनी जल्दी इंसान की नियत और नजरे बदल जाती है..!!

 

कभी किसी के होने से सुकून होता था हमको भी
फिर एक दिन वही चला गया मेरा सुकून लेकर ही..

 

तलब बुझती नहीं अखियों से तेरे दीदार की…!!
बडी मासूम सी मुहब्बत है, यारों मेरे यार की…!!!!

 

मेरे दर्द-ए-दिल पर तेरी मेहरबानियाँ बहोत है,,
दिल की गलियों में, तेरी निशानियाँ बहोत है……

 

तुम मेरे लिए अब कोई इल्ज़ाम न ढूँढो….!!
चाहा था तुम्हें इक यही इल्ज़ाम बहुत है…!!

Two Lines Love Shayari in Hindi

Two Lines Love Shayari in Hindi

मोहब्बत तो हम एक तरफ़ा भी कर लेंगे लेकिन
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हरी जरूरत पड़ेगी_!!

 

आखिरी दफा मिले थे हम बिछड़ने के लिए
मोहब्बत में इससे ज्यादा बेबसी और क्या होगी_!!

फुर्सत नही उन्हें मिलने की कभी यादों में आते है
तो कभी ख्वाब में आते है हमें सताने के उन्हें बेहिसाब
बहाने आते है..!!

 

तेरी तिरछी निगाहों में कयामत की खुमारी है..
कातिल अदाएं है तेरी लेकिन तबाही तो हमारी है_!!

जिस दिन सोचते हैं हम पूरी बात करेंगे
झगड़ा भी कहता है हम भी आज ही करेंगे_!!

 

किनारे पर खड़ा हूँ बेशक,
मगर बखूबी जानता हूँ कौन कितना पानी मे हैं।।

 

दर्द को भी कोई आधार कार्ड से जोड़ दो
जिन्हें मिल गया उन्हें दुबारा ना मिले.. !!

 

छोड़ रखा है
मुझे यहां, साथ ले क्यूं नहीं जाते,
कैसे समझाऊं उसे,जां निकलना इसे ही कहते,,!!!

 

ऐब है कुछ तो आईनों में ही…
वरना सूरत तो तेरी और भी अच्छी है,,!!

 

कलम 🖊️से लिखने ✍️की रिवाज़ फिर से आनी चाहिए,
ये Online वाली दुनिया बड़ा फरेब फैला रही है,

Two Lines Love Shayari in Hindi

 

Two Lines Love Shayari in Hindi

बस नाम लिखने की इज़ाज़त नहीं है…
बाक़ी हम सब कुछ तुम पर ही लिखते है…

 

निगाहों में अभी तक कोई और चेहरा ही नहीं आया.. !!
भरोसा ही कुछ ऐसा था, तेरे लौट आने का….!!💔

 

मेरे दर्द ए दिल पर तेरी मेहरबानियां बहुत हैं,,
दिल की गलियों मे तेरी निशानियां बहुत हैं..!!

 

याद आयेगी हमारी तो बीते कल के पन्ने पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने में मुस्कुराते हुये मिल जायेंगे हम..!!

 

नसीब से ज्यादा भरोसा किया था तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये….!!

 

तेरे सिवा हम किसी और के कैसे हो सकते हैं,
तु खुद ही सोच के बता, तेरे जैसा कोई और है क्या…!