Two line Status in Hindi | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी 2023

इस पोस्ट में मिलेगा बेहतरीन Two line Status in Hindi | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी | two line status in hindi love | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी Sad | awesome two line shayari in hindi.

Two line Status in Hindi 2023

अगर तुम्हारी नजरें कत्ल करने में माहिर हैं,
तो हम भी मर मर कर जीने में उस्ताद हैं।

 

चाहे फेरे ले लो या कहो कुबूल है,
अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है।

 

तुम्हारे हर अंदाज पर रहती है मेरी नजर,
ना जाने कब तुम बोल दो के तुम अच्छे लगते हो।

 

तेरे हुस्न पर तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती।

 

मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।

 

दिल का बुरा नहीं हूँ मैं,
​बस लफ्जों से शरारत करता रहता हुँ।

 

बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का,
कि कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे।

 

कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे,​
​कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।

 

नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती है,​
​कुछ रिश्तों की ऐसे भी शुरूआत होती है।

 

❝बहुत मुश्किल है मुझको गिराना​,
​क्योंकि चलना मुझे ठोकरों ने सिखाया है।❜❜

Two line Status in Hindi

❝मुस्कुराते रहो तो दुनिया आपके कदमों में होगी,
क्योंकि आँसुओं को तो आँखें भी जगह नहीं देती।❜❜

 

❝बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।❜❜

 

❝तुम कुछ यादें याद कर मुस्कुरा लेना,
मैं कुछ बातें भूल कर मुस्कुरा लूँगा।❜❜

 

❝इश्क़ को जब हुस्न से, नज़रें मिलाना आ गया,
ख़ुद-ब-ख़ुद घबरा के, क़दमों में ज़माना आ गया।❜❜

 

❝दुख की बात ये है कि, वक़्त बहुत कम है,
​ख़ुशी की बात ये है कि, अभी भी वक़्त हैं​।❜❜

 

❝आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना,
हम हर एक लफ़्ज़ मुहब्बत में हार कर लिखते है।❜❜

 

❝दूरियाँ मिटाने के लिये एक दूसरे के पीछे नहीं,​
​एक दूसरे की ओर चलना पड़ता हैं।❜❜

 

❝दर्द बयां करना है तो शायरी से कीजिये जनाब,
लोगों के पास वक़्त कहाँ एहसासों को सुनने का।❜❜

 

❝नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने​,
​गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से​।❜❜

 

❝दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है,
करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूँगा।❜❜

Two line Status in Hindi

❝इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये।❜❜

 

❝अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम,
रहे खामोश फिर भी असर रखते है हम।❜❜

 

❝जिस्म सौंप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती,
तो सबसे ज्यादा आशिक़ किसी वेश्या के होते।❜❜

 

❝बड़ी बेगरत सी बात कही थी उसने,
हम याद करते तुम्हे तुम्हारा दिल दुखाने के लिए ही।❜❜

 

❝कुछ अजीब है ये दुनिया,
​यहाँ झूठ नहीं ​सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।❜❜

 

❝तलाशता है दिल एक कोना अपने ही लिए,
उसी दिल में जिसमे जगह नही है अब किसी के लिए।❜❜

 

❝कुछ खास जादू नही है मेरे पास,
बस बातें थोड़ी सी दिल से करता हूँ।❜❜

 

❝जो साज से निकली है वो धुन सबने सुनी है,
जो तार पर गुज़री है वो दर्द किस को पता है।❜❜

 

❝उसकी जरूरत, उसका इंतजार और ये तन्हा आलम,​
​थक कर मुस्कुरा देते हैं, हम जब रो नहीं पाते।❜❜

 

❝तलाश-ए-यार में उड़ता हुआ ग़ुबार हूँ मैं,​
​पड़ी है लाश मेरी और क़ब्र से फ़रार हूँ मैं।❜❜

Two line Status in Hindi me

❝मुझे सिर्फ वक़्त गुज़ारने के लिए ना चाहा कर,​
​मैं भी इंसान हूँ, मुझे भी तकलीफ़ होती है।❜❜

 

❝धड़कन को कैसे संभालू मैं ये मेरी सुनती ही नहीं है,
जब उसका नाम ज़हन में आता है ये रूकती ही नहीं हैं।❜❜

 

❝ना मैं ही उसे समझा ना वो ही मुझे समझी,
कहने को तो हम दोनों ही समझदार थे।❜❜

 

❝शायरी यु ही बे-शबाब नही लिखी जाती जनाब,
हर शायर के ख्यालो में एक तस्वीर होती है।❜❜

 

❝मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,​
​मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।❜❜

 

❝लोग जब इश्क में पड़ते है तो,
बोलते कम और मुस्कुराते ज्यादा है।❜❜

 

❝ओर क्या कहे इन कातिल आंखो के लिए,
गुनाह भी करते हैं ओर फैसला भी सुनाते हैं।❜❜

 

❝लड़ के दुनिया जीती जा सकती है,
​दिल जितने के लिए तो बस प्यार ही करना पड़ता है।❜❜

 

❝वक्त वक्त की बात होती है,
मोहब्बत मरती नहीं हंमेशा साथ होती है।❜❜

 

❝मोहब्बत नाम पाने का ही नहीं है सिर्फ,
कभी कभी सबकुछ खोने को भी मोहब्बत कहते है।❜❜

Two line Status in Hindi

❝आंखो के नीचे ये काले निशान सबूत है,
कुछ राते खर्च की है मैने तुम्हारे लिये।❜❜

 

❝नसीब की बारिश, कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशें सूखती रही और पलकें भीगती रहीं।❜❜

 

❝हमारा और उनका प्यार तो देखो यारो,
​कलम से नशा हम करते हैं और मदहोश वो हों
जाते हैं।❜❜

 

❝हर कोई अपने मतलब की बात करता है,
नहीं सोचता कि दिल सामने वाले का भी दुखता है।❜❜

 

❝मेरे हर दर्द पर वाह वाह हो रही हैं,
अब दर्द भी मेरा तारिफ-ए-काबिल हो गया हैं।❜❜

 

❝तुम्हारा प्यार भी शामिल था इसमे,
मै सिर्फ जहर से मरने वाला कहॉं था।❜❜

 

❝क्या कसूर है मेरा ए जिंदगी मुझे बस इतना सा बता दे,
मिलती रहती है एक अनजानी सी सजा हर वक़्त।❜❜

 

❝खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी,
​हवाएँ ख़ुद गुनगुनाएगी नाम तुम्हारा।❜❜

 

❝जरूरी तो नहीं जो खुशी दे ऊनसे प्यार हो,
अक्सर सच्ची मोहब्बत दिल तोड़ने वालो से ही होती है।❜❜

 

❝जब हर चीज की एक इंतिहा होती है,
​फिर ये मोहब्बत क्यों बेइंतिहा होती है।❜❜

Two line Status in Hindi

❝आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बरसो बाद भी उन्हें देखा तो दुवाए मांग बैठा।❜❜

 

❝लेने दे मुझे तू अपने खवाबो की तलाशी,
मेरी नींद चोरी हो गयी मुझे शक तुझ पर है।❜❜

 

❝मयख़ाने से बढ़कर कोई ज़मीन नहीं,
जहाँ सिर्फ़ क़दम लड़खड़ाते हैं, ज़मीर नहीं।❜❜

 

❝तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए।❜❜

 

❝शायरी तभी जमती है ​महफ़िल में,​
​जब कुछ पुराने शायर ​अपना नया तजुर्बा रखते है।❜❜

 

❝मेरे चेहरे पे मुस्कान देखकर वो कहने लगे,
बिना दर्द के महफ़िल में रौनक नहीं होती।❜❜

 

❝बहुत ज़ालिम हो तुम भी मुहब्बत ऐसे करते हो,
जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो।❜❜

 

❝ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या,
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है।❜❜

 

❝मोहब्बत करनी है तो पहले वफा सीख लो,
ये कुछ दिनों की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती हैं।❜❜

 

❝पीते थे शराब हम, उसने छुड़ाई अपनी कसम देकर,
महफ़िल में गए थे हम, यारों ने पिलाई उसकी कसम देकर।❜❜