Pyar Bhari Shayari 2022

Pyar Bhari Shayari 2022 | 95 बेस्ट प्यार भरी शायरी हिंदी में

Pyar Bhari Shayari in Hindi | सच्चा प्यार करने वाली शायरी | Pyar Bhari Shayari 2022 | बेस्ट प्यार भरी शेरो शायरी हिंदी |  Pyar Bhari Shayari Likhi Hui | प्यार भरी शेर शायरी लिखी हुई | प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए.

 Pyar Bhari Shayari in Hindi

मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,

मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।

 

हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे,,

कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे,,

 

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे,
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे,

दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.

 

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,
सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,

फुरसत मिले तो ख्वाबो में आना,
आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी

 

तड़प के देखो किसी की चाहत में !
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है !

यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे !
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है !!

 

ये भी पढ़े :- प्यार वाली शायरी हिंदी में

 

एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो,
प्यार कितना है आजमा कर तो देखो,

तुम्हें भूल कर क्या होगी मेरे दिल की हालत,
किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो।

 

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं ।

 

लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,

खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे।

 

Pyar Bhari Shayari Likhi Hui

 

आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,

हम आपके पास चाहे रहे ना रहे ,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।

 

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,,

लोग चाहे कुछ भी कहे…. लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम !!

 

ये भी पढ़े :- लव शायरी इंग्लिश में लिखी हुई

 

हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही,

आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योकि सूखे हुवे दरिया कभी बहते नही.

 

इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,

किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।

 

अगर हो वक़्त तो मुलाकात कीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे कुछ बात कीजिये,

यूँ तो मुश्किल है तुमसे दूर रहना,
पर एक लम्हा मिल जाये तो हमें याद कीजिये।

 

तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,

पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।

 

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,

क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

 

ये भी पढ़े :- दिल को छू लेने वाली शायरी

 

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,

सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं, दोस्तों..
कुछ खोने को भी प्यार कहते है..ll

 

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा ?
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा;

गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !

 

Pyar Bhari Shayari Likhi Hui

 

ज़िन्दगी में कभी तू उदास मत होना,
क्योंकि हमेशा मैं तेरे साथ हूँ,

मेरी याद आये अपनी पलके बन्द कर लेना,
मैं तेरे कहीं आस पास हूँ।

 

बीते पलों को बापस नही ला सकोगे,
सूखे फूलो को कभी नही खिला सकोगे,

भले ही आप हम से दूर चले जाओ,
लेकिन कभी हमे भुला नही सकोगे।

 

हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,

हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।

 

ये भी पढ़े : – सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई

 

जो तुम चाहो वो तुम्हारा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,,

जारी रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला,
हर मंजिल पर कामयाब दोस्त मेरा हो ।

 

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,

बहुत शुक्रिया है मुझे दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।

 

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,

हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

 

खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,

बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

 

Pyar Bhari Shayari Likhi Hui

 

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,

तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

 

ये भी पढ़े : – बेहतरीन  लव कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड

 

यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,

कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं,
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।

 

जो नहीं आता उसका इंतजार क्यों होता है,
किसी के लिए अपना ये हाल क्यों होता है,,

वैसे तो इस दुनिया में काफी चीजे प्यारी है,
जो नहीं मिलता उसी से प्यार क्यों होता है ll

 

हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी जिंदगी बस एक कहानी है,,

मिटा देते सनम के दर्द को सीने से,
पर ये दर्द ही उसकी आखिरी निशानी है ।।

 

मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना,
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना,

हम तेरी खुशी के लिए कफन ओढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल न करना!

 

दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,

विश्वास रखना मेरी वफा पे ,
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.

 

ये भी पढ़े :- 100+ इमोशनल शायरी हिन्दी में

 

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम….,

आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी शख्स की जान थे हम…..

 

हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही,

आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योकि सूखे हुवे दरिया कभी बहते नही.

 

Pyar Bhari Shayari Likhi Hui

 

ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए,
न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए,

बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए।

 

जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं,
दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं,

तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे,
मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।

 

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ उस से कोई गिला नहीं,

और कितने आंसू बहाऊँ मैं उसके लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नहीं।

 

तो दोस्तों कैसा लगा ये लव शायरी हिंदी में (Pyar Bhari Shayari 2022) उम्मीद है आच्छा लगा होगा| अगर सच में अच्छा लगा है तो कृपया कर के शेयर और कमेंट करे ताकि आप सब के लिए और भी एक से एक बेहतरीन शायरी का कलेक्शन ला सके.