One Line Shayari in Hindi | एक लाइन शायरी स्टेट्स हिंदी में

One Line Shayari in Hindi

One Line Shayari in Hindi | एक लाइन शायरी स्टेट्स | Romantic One Line Love Status | एक लाइन दिलवाले लव स्टेटस | 1 Line Status in Hindi | स्टेटस हिन्दी लव शायरी | One Line Quotes in Hindi | एक लाइन शायरी स्टेट्स हिंदी में.

One Line Shayari in Hindi

1 Line Shayari in Hindi

जीवन के बारे में ज्यादा व्यथित न हों,
इससे आप बच कर निकलने वाले तो हैं नहीं।

 

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो,
हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !!

 

आप जिंदगी है मेरी
और मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है।

 

प्रेम को कारण की ज़रुरत नहीं होती,
वो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है !!

 

आज आके हमारे करीब उन्होंने ये जता दिया
के वो आज भी हमारी धड़कनों पर राज करते हैं.

 

सारा करिश्मा मोहब्बत का है,
वरना कौन पत्थर की दीवारों को
ताजमहल कहता है !!

 

नफरतों को जलाओ तो मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वर्ना इन्सान जब भी जले है ख़ाक ही हुए है !!

 

कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर गौर करना..
दुसरो के आईने बनने की ख्वाइश मिट जायेगी..!!

 

हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कही ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के.

 

हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है..

1 Line Shayari in Hindi image

One Line Quotes in Hindi

मुझे किसी के बदल जाने का गम नही है,
बस कोई था जिससे ये उम्मीद नही थी..!!

 

किताबों की तरह बहुत से अल्फाज़ हैं मुझमें ,
और किताबों की तरह ही खामोश रहता हूँ मैं !!

 

कौन कहता है की तेरी ‪खुबसुरती‬ में दम है?
अरे ‪‎पगली‬ तुझे तो लोग इस लिए देखते हैं
कि तेरे ‪‎आशिक़ हम हैं .

 

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

 

बहोत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायतें… जो कभी बयाँ नहीं होती…!!

 

काश मैं लौट जाऊँ बचपन की उन गलियों में…
जहां ना कोई ज़रूरत थी, ना कोई ज़रूरी था.

 

हम मशहुर होने का दावा तो नही करते…
मगर.. जिसे भी आखँ भर कर देख लेते है
उसे उलझन में जरुर डाल देते हैं.

 

उसने समझा ही नही मेरे अल्फ़ाज़ों को…,
मैंने हर शिकायत के पीछे लीखा था ‘मोहब्बत है तुमसे

 

मैंने तो हमेशा ही तुझसे महोब्बत की,
तेरे ना मानने से हकीक़त नहीं बदलेगी..

 

हम सिर्फ जरूरत थे, जरूरी तो कोई और ही था!

One Line Shayari Image

One Line Shayari in Hindi

में तो हार गया सालों पहले अपनी महोब्बत…
ये किसलिए में अब खूबसूरत कहानियां लिखता हूं…

 

हर पल जिंदगी का हसीन देखो,
कभी एक पल मुस्कुराकर तो देखो!!

 

ज़ाहिर ना होने देना ये बात जहाँ भर में,
हम ख़फा है ये आपस की बात है…!

 

सीने से लगा के तुमको ये कहना है,
में बस तुम्हारा हु और अब तेरा हो के रहना है.

 

तेरे तसव्वुर में, जब शुमार रहते हैं…!!
फ़क़त उसी वक़्त, हम ग़ुलज़ार रहते हैं…!!

 

कभी कभी अच्छी खबरें भी आ जाती है,
जैसे अब भी कभी कभी
तुम आ जाती हो अपनी छत पर ।

 

बताकर थोड़ी ग़लती कर दी फिर भी…
अपनीं कमज़ोरियाँ इसलिए तो नहीं बताता कोई ..!!

 

हम उनके पास से भी प्यासे लौटे,
जिनकी आँखों में प्यार के समन्दर थे।

 

वो रूठ गया है तो रूठ जाने दो,
ज़रा सी जो बात है…बढ़ जायेगी मनाने से।

 

जो इश्क में होंगे वो मरेंगे तुम्हारे सुर्ख होंठों पर…
मैं प्रेम में हूँ मुझे तुम्हारे होंठो की मुस्कान पसन्द है..

1 Line Status in Hindi

1 Line Shayari in Hindi

ये जो शिकवे तुम्हें मुझसे बेशुमार हैं…!!
कभी इतनी मोहब्बत भी की है मुझसे…????

 

कशिश भी रही, कश्मकश भी रही…!
आखिर में लेकिन, बस कसक ही रही…!!

 

निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा..

 

तुम मेरे चेहरे की वो मुस्कान हो…!
जिसे देखकर हर कोई पूछता है-कौन है वो…!!

 

हजारों से बातें नहीं करनी…!!
हजारों बातें करनी है किसी एक से…!!!!

 

तलब बुझती नहीं अखियों से तेरे दीदार की…!
बडी मासूम सी मुहब्बत है, यारों मेरे यार की…!!

 

सारे इत्र की खुशबू एक तरफ,
उनका नज़ाकत से देखना एक तरफ़।।

 

तुमसे मिलने की तम्मन्ना और तेरा ख़याल…!!
उलझा उलझा सा मैं अज़ीब सा है हाल…!!

 

वो फिसले, गिरे और बिखर गए…!!
अश्क इंतज़ार थे, सब कह गए…!!!!.

 

ये तो दो रूह का ही मिलन है,
वरना वादे तो सात फेरों वाले भी पूरे नही होते।।

One Line Quotes in Hindi

One Line Shayari in Hindi

“दब गई थी नींद कहीं करवटों के बीच,
दर पे खड़े रहे कुछ ख़्वाब रात भर।”

 

कौन कहता है,, मुझसे वफा कीजिए…!!
आइए,,दिल लगाइए,,और तबाह कीजिए…!!

 

यूँही थोड़ी में छत पर दिखता था…
मेरी छत से ही उसका घर दिखता था…❤️

 

कभी तेरा नाम तो कभी सिगरेट…
मुझे चिंगारी ही पसन्द है अपने होंठो पर…

 

दिल  नहीं माना वरना तुम्हारे जैसे हजार मिले
क्या मै तेरे बगैर जी लूंगा, ग़ौर से देख एक बार मुझे

 

उनकी कलाई क्या थामी हमने,
खबर सारे अखबार में आम हो गयी।।

 

छोड़ तो दूँ मैं लिखना,अभी के अभी, मगर…!!
किसी की साँसें चलती है,लफ़्ज़ों से मेरे…!!!

 

“उसको ख़बर थी मेरे कच्चे मकान की,
फिर भी दुआ में उसने बरसात मांगी।”

 

तुम्हीं बताओ तुम्हारा मशविरा क्या है…??
कोई अच्छा लगे तो इसमें बुरा क्या है…??

 

मुझे देखो न तुम इस तरह गहरी निगाह से…!!
दिल डूबने सा लगता है..मोहब्बत के ख़याल से…!!

One Line Quotes image

1 Line Status in Hindi

बता किस कोने में सुखाऊँ तेरी यादें,
बरसात बाहर भी है…और भीतर भी है।

 

ना शिकवा…ना उम्मीद…ना मशवरा कीजिए,
अगर जाने वाले ने जाने की ठानी है…तो जाने ही दीजिए।

 

“कैसे थाम लूँ हाथ किसी और का,
वो कभी तो मिलेगा…तो जवाब क्या देंगे।

 

ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए बाबू
शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो

 

“हम तो फिर भी शायर हुऐ…इश्क़ हार के,
हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते हैं।”

 

न हुआ सूर, न तुलसी, न मैं कबीर हुआ…!!
उसके इश्क़ में डूबा..सो फ़क़ीर हुआ…!!!

 

उन मन्नत के धागों का क्या करता होगा खुदा ,
जिनकी मन्नतों को अधूरा छोड़ देता है वो …!!

 

निगाहों के जादू पर अब यकीं नहीं करते..
ये काजल के घेरे अंधा कर देते हैं इश्क़ में.;

I am Blogger and Digital Marketer.