Love Shayari SMS in Hindi | रोमांटिक लव मैसेज इन हिंदी 2023

Love Shayari SMS in Hindi | रोमांटिक मैसेज इन हिंदी | Hindi Love Shayari Sms For Girlfriend | रोमांटिक मैसेज इन हिंदी | Love SMS in Hindi | मोहब्बत प्यार लव शायरी | Romantic Shayari SMS in Hindi |

Love Shayari SMS in Hindi

मेरे हमदम.. तुम्हे किस किस तरह छुपाऊँ में..
मेरी मुस्कान में भी.. नजर आने लगे हो.. अब तो तुम!!

Hindi Love Shayari SMS
Hindi Love Shayari SMS

उदास होने पर भी मुझे हँसा देती है..
वो कुछ यादें जो सिर्फ मेरी है।

 

एक मुकाम जिंदगी में..ऐसा भी आता है..
क्या भूलना है बस यही..याद रह जाता है..

 

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम.

 

जैसे बयान से मुकर जाए गवाह कोई…
बस इतना ही बेवफा निकला महबूब मेरा..

 

कभी-कभी प्यार कठिन हो सकता है,
लेकिन सच्चे प्यार के लिए कुछ भी किया जा सकता है!

 

सारे ज़माने में बँट गया वक़्त उसका,
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए।

 

तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं…,
ये इश्क है हुज़ूर…इसकी दवाई बिकती नहीं।

 

फुर्सत हो तो मिलकर शिकायत भी कीजिये..
गुजर गया है साल कुछ प्यार भरी बातें कीजिये…

 

इश्क़ मरता नहीं है कभी भी,
बस दो टुकड़ों में जिया करता है।

 

पागलपन की हद से ना गुजरे तो वह प्यार कैसा,
होश में तो रिश्ते निभाए जाते है।

Heart Touching Love Sms in Hindi

Heart Touching Love Sms in Hindi

हाथ थामा था उम्र भर के लिए, तेरे जाने के बाद..
बेजां हो गया एक पल के लिए।।

 

हर लफ़्ज मेरी नज़्म का तुझसे था मुख़ातिब..
कुछ हम ना लिख सके, कुछ तुम ना पढ़ सके..

 

देख तुझे दिल मेरा मचल जाता है,
यार मेरा धूप में ओर निखर जाता है।।

 

फ़क़त हाथ पर… तेरे लिखने से क्या होगा…
मेरा नाम तेरी… लकीरों में शामिल ही नहीं…

 

मैं अगर रूठ गयी, तो आके मना लेना..
दुनिया से रूठ गई,तो खुद को मना लेना…

 

खूबसूरती अक्सर इश्क़ में नज़र आती है,
वरना हर चेहरे में आंखे दाग ही देखती है।।

 

एक एक लफ्ज़ जहर उगलती हो,
जनाब! आप भी कमाल करती हो,,।।

 

ये इश्क मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है..
पाया नहीं जिसको, उसे खोना नहीं चाहते…

 

मेरी चाहत और उसकी नफ़रत में,
आखिर महोब्बत हमारी हार गई।।

 

जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए…
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए..

 

मेरे बिना भी उसके पास सबकुछ है…
उसके बिना मेरे पास कुछ नहीं…!!

Heart Touching Love Sms in Hindi

Heart Touching Love Sms in Hindi

वक़्त तुम्हारा आया तो तुम बदल गये,
पर वक़्त हमारा रहे या ना रहे…
हम हर वक़्त तेरे ही होंगे।

 

 उम्मीदें ही दर्द देती है ये जाना है हमनें,
अब उसके गए रास्ते पे हर सांझ इंतज़ार किया है हमनें।।

 

कैसे थाम लूँ हाथ किसी और का,
वो कभी तो मिलेगा…तो जवाब क्या देंगे।

 

है फूल सी नाज़ुक और दिल कठोर कितना,
हम खुद है हारे हुए तू सताएगी कितना।।

 

हम तो फिर भी शायर हुऐ…इश्क़ हार के,
हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते हैं।

 

उतर ही आते है कलम के सहारे कागज पर.
तेरे ख्याल कमबख़्त जिद्दी बहुत है…।

 

हर पल जिंदगी का हसीन देखो,
कभी एक पल मुस्कुराकर तो देखो!!

 

मैं उसके पास कभी देर से गया ही नहीं
उसे खबर ही नहीं क्या है इंतजार का दुःख !!

 

देख ली तेरी ईमानदारी भी ए दिल…
तू मेरा और फिक्र किसी और की…!!

 

हमारी उदासियाँ उसे नज़र आती भी तो कैसे?
उसे देखकर ही हम अक्सर मुस्कुराने लगते थे।

Heart Touching Love Sms in Hindi

Hindi Love Shayari SMS

अपने दिल में रहने दो ना मुझे,
कसम से बाहर बहुत गर्मी है..!! 😜

 

सब्र करने पर आउं तो, मुड़ कर भी ना देखूं..
तुमने अभी देखा ही नहीं.. मेरा पत्थर होना…!!

 

वो जो उड़ जाते है तेरी पलकों की छत से…
वो कई ख्वाब मेरी आँखों में आ बैठे हैं…

 

तुमसे मिलने की तम्मन्ना और तेरा ख़याल…
उलझा उलझा सा मैं अज़ीब सा है हाल…

 

हल्की कत्थई!! ख़ूब गहरी सी वो मस्त-मलंग आँखें..
हाय रब्बा!! कह गयी खामोशी में भी हजार बातें..

 

तेरे बगैर खामोशी इतनी महसूस की है
कि बोलना भूल गये !!

 

सिर्फ सुनते रहे पर आहटों को गिन नहीं पाएँ…
हम अपने दरमियां दुश्वारियों को गिन नहीं पाएँ…

 

प्रेम अनंत पीड़ा की जड़ है
यहां सिर्फ अधूरे ख्वाब पनपते हैं !!

 

वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन,
उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा…

 

देखो तो चश्मे-यार की जादूनिगाहियाँ,
हर इक को है गुमां कि मुखातिब हमीं से हैं।

 

निगाहों के जादू पर अब यकीं नहीं करते..
ये काजल के घेरे अंधा कर देते हैं इश्क़ में.;;

Love Shayari SMS in Hindi

Love Shayari SMS in Hindi

अरे ओ दिल कब तक तुझे समझाये कोई,
इतनी मुद्दत में तो पागल भी सुधर जाते है।

 

रोशन हुई हैं महफिल मेरी, तेरे आ जानें से तू..
रोज ही चला आया कर ना यूं ही किसी बहाने से..

 

आँखों से भी लिखी जाती है दास्ताँने…!!
हर कहानी को कल़म की जरूरत नहीं…!!

 

चलिए, बेवजह बातों से कुछ मीठी मीठी
बातों का आग़ाज़ करते हैं…!!
कहिए आप हमें कितना याद करते हैं…!!!

 

वक़्त कहां रुकता है, रूकते तो हम हैं…
कभी किसी लम्हें में, कभी किसी शख्स में…

 

तेरी मोहब्बत में..मिश्री-सा हो गया मन…!!
मीठी-सी जुदाई..मीठी-सी तन्हाई..मीठा-सा गम…!!

नाराजगी भी मोहब्बत की तरह होती है
हर कोई इसका हकदार नही होता….

 

आसान नही किसी की यादों को भूलना,
आंसुओ को समेटना और बिखर कर संभलना।

 

हो मुनासिब तो जरा महसूस कराइये…!!
ये इश्क़ क्या है?
जरा मुझमें खो के बताइये…!!!

 

कुछ नहीं बस..इतना सा वादा चाहिए…!!
मुझे तेरा प्यार थोड़ा औरों से ज्यादा चाहिए…!!

Love Shayari SMS in Hindi

Love Shayari SMS in Hindi

जब ठिकाना ही तूम हो..!
तो ख़ुशियाँ दुनियाँ में और कहाँ ढूँढें..!!

 

काश कुछ जिम्मा..तुम भी उठा लेते…!!
टूटने से ना सही..बिखरने से बचा लेते…!!!!

 

हमारा मसला अलग है औरों से ,
आपकी खैरियत हमको सुकून देती है.

 

उसका तकिया मेरी बाहों में होता है,
मैं करवट बदल लूं तो वो लड़ पड़ती है मुझसे_!!

 

वो किसी और का होकर बोलते है..
तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता!!

 

कर के बड़े-बड़े वादे तोड़ देती हो बार बार ,
ये बताओ तुम माशूका हो या भारत सरकार….!!

 

फर्क था हम दोनो की मोहब्बत मे..
मुझे सिर्फ उससे ही थी.उसे मुझसे भी थी..

 

तेरे साथ के आगे जन्नत कुछ भी नहीं,
और तेरे साथ के सिवा मेरी कोई मन्नत भी नही।

 

उदासी का भी दिल नहीं लग रहा था कहीं..
सो मेरे पास आ कर बैठ गई है।

 

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे। 💞

I am Blogger and Digital Marketer.