Love Shayari For Wife in Hindi | वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी

Love Shayari For Wife in Hindi | वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी

Love Shayari For Wife in Hindi | वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी | Wife Ke Liye Shayari In Hindi | लव मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी | Romantic Shayari for Wife in Hindi | पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी !

Love Shayari For Wife in Hindi

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.

 

रास्ते ख़ुद ही तबाही के निकले हैं हमने
कर दिया दिल किसी पत्थर कर हवाले हमने
हां मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
अपना ही घर जलाकर देखे हैं उजाले हमने ।

 

जब खामोश आंखों से बात होती है ,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं
ना जाने कब दिन और रात होती है

 

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.

 

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.

 

तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं…
कौन कहता है सनम मुझे तुझसे प्यार नहीं…
तुझसे वादा है साथ निभाने का…
पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं…

Wife Ke Liye Shayari in Hindi

न देखने से मेरा प्यार कम ना होगा,
तू पलट के ना देख इजहार कम ना होगा,
तुझको देख कर धड़कनें बढ़ जाती है सच है,
लेकिन तेरे लिए मेरे दिल में प्यार कभी
कम ना होगा।

 

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

 

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.

 

तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे।

 

मेरी बर्बादी पर तु कोई मलाल न करना
भूल जाना मेरा ख्याल न करना
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न ओढ लेगे
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना ।

 

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई है
खामोशियों की आदत हो गई है
ना शिकवा रहा ना शिकायत किसी से
अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाईयों से हो गई है।

 

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

Love Sms For Wife in Hindi

तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल
मेरे लिए खास है तू मेरी यादों के बहुत
पास है तेरे साथ जीने मरने की कस्मे
खाना बस तू साथ है तो सब साथ है।

 

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..

 

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है।

 

जिंदगी की सफर में कभी साथ न छोड़ना,
भूल कर भी कभी मुंह न मोड़ना,
अकेले रह नहीं सकता मैं,
गलती से भी कभी ये रिश्ता न तोड़ना।

 

मुझ पर तुमने एक एहसान कर दिया,
जो अपना दिल मेरे नाम कर दिया,
ज़िन्दगी को मेरी रोशन कर दिया,
घर मेरा तुमने खुशियों से भर दिया।

 

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

Romantic Shayari for Wife in Hindi

अहसासों की किताब पलट के देखना
मैं मिलूंगा तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह
तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा।

 

आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहीं..
आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहीं,
मगर जिस दिन हमने आपको भुला दिया…
तो समझ जाना इस दुनिया में हम नहीं … ।।

 

मेरी जिंदगी को तन्हाई ढूंढ लेती है
मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूंढ लेती है
ठहरी हुई है मंजिल अंधेरों में कबसे
मेरे ज़ख्म को गमे-जुदाई ढूंढ लेती है !!

 

आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं
उनकी खतो को पानी में बहाकर आए हैं
कोई निकाल ना ले उन्हें पानी से
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आए हैं ।

 

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने मागा भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इनकार न कर सके ।

 

वो बेवफ़ा हमारा इम्तेहा क्या लेगी
मिलेगी नजरों से नजारे तो अपनी नजरे झुका लेगी
उसे मेरी कब्र पर दिया मत जलाने देना,
वो नादान है यारों.. अपना हाथ जला लेगी ।

 

Love Shayari Hindi for Wife

हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर
मर मिट जाने की।

 

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

 

परछाई आपकी हमारे दिल में है ,
यादें आपकी हमारी आंखों में है …
कैसे भुलाए हम आपको ,
प्यार आपका हमारी सांसों में है …

 

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

 

हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।

 

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

 

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.

 

दिवाने है हम तुम्हें भी दिवाना बना देंगे।
दिलमें तुम्हारे प्यार की शमा जला देंगे।।
चाहे रहो जितना भी पथ्थर दिल बनके।
पर यादों से अपनी तुम्हें भी रुला देंगे।।

 

मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है ,
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है …
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को ,
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है …

I am Blogger and Digital Marketer.