Love Shayari For Wife in Hindi | वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी
Love Shayari For Wife in Hindi | वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी | Wife Ke Liye Shayari In Hindi |लव मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी | Romantic Shayari for Wife in Hindi| पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी !
Love Shayari For Wife in Hindi
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
साँस थम जाती हे पर जान नही जाती,
दर्द होता हे पर आवाज़ नही आती,
अजीब लोग हे इस ज़माने मे,
कोई भूल नही पता ओर किसी को याद नही आती!!
रास्ते ख़ुद ही तबाही के निकले हैं हमने
कर दिया दिल किसी पत्थर कर हवाले हमने
हां मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
अपना ही घर जलाकर देखे हैं उजाले हमने ।
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं…
कौन कहता है सनम मुझे तुझसे प्यार नहीं…
तुझसे वादा है साथ निभाने का…
पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं…
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
Wife Ke Liye Shayari in Hindi
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है,
आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे,
तलाश आपको ये नजर बार बार करती है।
न देखने से मेरा प्यार कम ना होगा,
तू पलट के ना देख इजहार कम ना होगा,
तुझको देख कर धड़कनें बढ़ जाती है सच है,
लेकिन तेरे लिए मेरे दिल में प्यार कभी कम ना होगा।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
मेरी बर्बादी पर तु कोई मलाल न करना
भूल जाना मेरा ख्याल न करना
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न ओढ लेगे
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना ।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई है
खामोशियों की आदत हो गई है
ना शिकवा रहा ना शिकायत किसी से
अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाईयों से हो गई है।
कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ
किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूँ
मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो
मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूँ.
Love Sms For Wife in Hindi
सूरज की रौशनी-सा चमकता रहे जीवन तुम्हारा,
फूलों की खुशबू-सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
बस रब से यही अरदास है हमारी,
अगले जन्म में मिलो फिर तुम दोबारा।
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है।
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता
यह आंसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता
मेरी चाहत को दुल्हन तू, बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता.
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है
यहाँ सब लोग कहते है, मेरी आँखों में पानी है
जो तुम समझो तो मोती है, जो ना समझो तो पानी है.
कोई पत्थर की मूरत है, किसी पत्थर में मूरत है
लो हमने देख ली दुनिया, जो इतनी खुबसूरत है
जमाना अपनी समझे पर, मुझे अपनी खबर यह है
तुझे मेरी जरुरत है, मुझे तेरी जरुरत है.
जिंदगी की सफर में कभी साथ न छोड़ना,
भूल कर भी कभी मुंह न मोड़ना,
अकेले रह नहीं सकता मैं,
गलती से भी कभी ये रिश्ता न तोड़ना।
वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है
किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से
यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है.
Romantic Shayari for Wife in Hindi
मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा
मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा
हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा
अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा
आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहीं..
आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहीं,
मगर जिस दिन हमने आपको भुला दिया…
तो समझ जाना इस दुनिया में हम नहीं … ।।
मेरी जिंदगी को तन्हाई ढूंढ लेती है
मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूंढ लेती है
ठहरी हुई है मंजिल अंधेरों में कबसे
मेरे ज़ख्म को गमे-जुदाई ढूंढ लेती है !!
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं
उनकी खतो को पानी में बहाकर आए हैं
कोई निकाल ना ले उन्हें पानी से
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आए हैं ।
दिवाने है हम तुम्हें भी दिवाना बना देंगे।
दिलमें तुम्हारे प्यार की शमा जला देंगे।।
चाहे रहो जितना भी पथ्थर दिल बनके।
पर यादों से अपनी तुम्हें भी रुला देंगे।।
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने मागा भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इनकार न कर सके ।
वो बेवफ़ा हमारा इम्तेहा क्या लेगी
मिलेगी नजरों से नजारे तो अपनी नजरे झुका लेगी
उसे मेरी कब्र पर दिया मत जलाने देना,
वो नादान है यारों.. अपना हाथ जला लेगी ।
Love Shayari Hindi for Wife
परछाई आपकी हमारे दिल में है ,
यादें आपकी हमारी आंखों में है …
कैसे भुलाए हम आपको ,
प्यार आपका हमारी सांसों में है …
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है ,
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है …
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को ,
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है …