Life Partner Quotes in Hindi | 150+ प्रेमिका के लिए प्यार कोट्स

Life Partner Quotes Image in Hindi

Life Partner Quotes in Hindi | प्रेमिका के लिए प्यार कोट्स | Life Partner Shayari in Hindi | प्रेमिका के लिए प्यार भरी शायरी | Love Quotes in Hindi for Girlfriend |

Life Partner Quotes in Hindi

Life Partner Quotes in Hindi

 

कितनी दूर तक दौड़े थे हम किसी के लिए..
ये भी तब जाना जब कदम फेरे वापसी के लिए..।।

 

मैंने हर सपने को..अपनी दुआ बना लिया…
तुम रोज याद आओ..इसलिए तुम्हे खुदा बना लिया…

 

कि देखो ख़ूबसूरत लग रही है ना ये पहले से..
हाँ इस तस्वीर की मैंने ही कल ज़ुल्फ़ें सँवारी थी..

 

उसको भी हम से मोहब्बत हो, जरूरी तो नही…
इश्क़ ही इश्क की कीमत हो ,जरूरी तो नही…

 

संभल जाता रिश्ता अगर वो गलतफहमी का शिकार होता
बिखर गया क्योंकि वो गलत लोगों का शिकार था..

Life Partner Shayari 2 Line

 

मेरे वजूद में, सांसों की आगाही के लिए
तुम्हारा मुझमें धड़कना बहुत ज़रूरी है…

 

वो इश्क़ मे शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है,
लेकिन उन्हे क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है।…

 

शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं….

 

आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग…🥀

 

तुम्हे मेरे लिए उसके इश्क की हद जाननी है तो सुनो…
वो पत्थर दिल लड़की अगर मोम है तो सिर्फ मेरे लिए.

Life Partner Quotes in Hindi

pyar bhari line in hindi

 

साहिबा शुक्र मनाईये नशा नही करता मै ,,
वरना एक जाम की मार है आपका ग़ुरूर।।

 

अक्सर अपने अहसासों को शब्दों में पिरोकर…
तेरी एहमियत को लिखते हैं हम….!!!

 

तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लू…
तुम नजर इधर करो तो मैं तुमसे मोहब्बत कर लूं….

 

मुझे इतना याद आकर बेचैन न करो तुम
एक यही सितम काफ़ी है कि साथ नहीं हो तुम

 

चला गया जो,खुशबू भी साथ अपने ले जाता…
बेचैन दिल की बेक़रारी को थोड़ा क़रार आ जाता…!!!

 

Life partner Status images in Hindi

तू जब साथ नहीं है तब भी तू है साथ मेरे…
मीलों से छूते हैं तुझको हाथ मेरे…!!!

 

पढ़ें हैं इश्क़ से ज़्यादा गणित के चैप्टर हमने…
मगर रातों को अपनी करवटें गिन नहीं पाते,,!!!

 

पन्ने पन्ने पर तेरी इबादत, तेरा फसाना तेरी कहानी
किताब जहां जहां से खोली, मोहब्बत तेरी ही निकली

 

हुस्न वालों की ज़ुल्फें जो आ रही हैं गालों पर,
बिजली सी गिर रही है हम चाहने वालों पर।

 

हँसते हुए चेहरों को ग़मों से आजाद ना समझो,
मुस्कुराहट की पनाहों में हजारों दर्द होते हैं…

Life Partner Shayari in Hindi

Life Partner Quotes in Hindi Images

याद रखूँ तुझे_ ये दिमाग़ को गवारा नहीं…
और भूल जाऊँ तुझे इतना दिल पर बस हमारा नहीं…

 

कुछ देर की शायरी में हम तुम्हें कैसे बयां करें,
जिंदगी भर की कहानी जो लिखनी है तुम पे……!!

 

बहके बहके से अंदाज-ए-बयां होते हैं…
जब आप होते हैं, तो हम होश में कहाँ होते हैं..!! ❤️

 

परख सको तो मोहब्बत का इक मिज़ाज हैं हम…
कल इस तरह नहीं मिल पाएँगे जो आज हैं हम…

 

आज बहुत मेहरबान हो क्या चाहते हो,
पाना चाहते हो या किसी को जलाना चाहते हो…!!!

 

मेरे सारे ख्वाब जिसकी आंखों में है,,,,
वो एक मासूम शख्स लाखों में एक है….!!!

 

गहने, कंगन, झुमके, के बिना भी में तुम्हें सजा सकता हूं
मैं शायर हूं, अपने लफ्जों से ही दुल्हन बना सकता हूं.

 

शाम की शाम से सरगोशी सुनी थी इक बार
बस तभी से तुझे इम्कान में रक्खा हुआ है…!!

 

अपनी नज़दीकियों से दूर मत करना मुझे,
मेरे पास पहले ही जिने कि वजह बोहोत कम है….🥀

 

मेरी वफा की गवाही सितारे देते रहें
बस मेरे चाँद को ही मुझपे यकीन ना आया…!!

 

Life Partner Status in Hindi

Life Partner Status in Hindi

मोहब्बत नासमझ होती हैं समझाना जरूरी हैं..
जो दिल में हैँ उसे आखों से केहलवाना जरूरी है ।।

 

लिखवा के आ गया हूँ मै थाने में ये रिपोर्ट ,
मुझको तुम्हारी याद से खतरा है जान का ।।

 

लबों को हंसी से सजाकर के आंखो से रोया है
क्या बताऊं मैंने उसे कितने करीब से खोया है।

 

सवाल गहरा था और इलज़ाम संगीन,
पर वो भी उनकी मुस्कराहटों में कहीं खो गया।

 

मुझे आज किस्सा बना दिया.. उन्होंने ने भी..!!
जो कल तक.. मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे..❤️

 

तुम्हारी ज़िद तुम्हारे उसूल तुम्हारे ही नियम
ना जाने संविधान की कौन सी धारा हो तुम 🙈

 

हम विचारों के खूबसूरत लड़के
खूबसूरत लड़कियों पे दिल हार जाते हैं.. 😒

 

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है…….❤️

 

गले मिलना ना मिलना तो तेरी मर्जी हैं लेकिन,
तेरे चेहरे से लगता हैं, तेरा दिल कर रहा हैं ।।

 

Life Partner Quotes in Hindi

Life Partner Quotes Images in Hindi

कभी साथ बैठो चाय पर तो दुख दर्द बतायें,
युं दूर से पुछोगे तो खैरियत ही कहेंगे😊😊

 

येह अजब रस्म है , बिल्कुल ना समझ आयी हमें ,
प्यार भी हम करें , और दिल भी हमारा टुटे..!!💔

 

शौक से तोड़ो दिल मेरा मुझे क्या परवाह
तुम ही रहते हो यहां अपना घर उजाड़ोगे ❤️

 

वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने
वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया

 

हमें अब आरज़ू ही नहीं उस गुलाब की।
जो खुशबू से ज्यादा ज़ख्म दे हमको।

 

तू भी ढुढेगा मुझे शोक -ए – सज़ा में एक दिन..!!
मैं भी कोई खूबसूरत सी खता कर जाउंगी….!!!!

 

नसीहतों औऱ तजुर्बे हम भी लिखेंगे
अभी उम्र _ए _मोहब्बत हैं मुझे इश्क लिखने दो

 

मेरे दिल की तिजोरी मे वो फिर बेताबी ले आया
बड़े ताले कसे थे पर कमबख्त चाबी ले आया,

 

दिलों पर तो लोग बेवजह इल्जाम लगाते है,
इल्जाम तो उनपे लगाओ जो आधे में ही छोड़ जाते।।

 

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क़ वालो का कभी,
नजरें उससे क्या मिली आज खुद कटघरे में हूँ। ❤

life partner ke liye shayari

कोई घूंघट कोई मुखौटा कोई नक़ाब में हैं,
सच कहूं तो यहाँ कांटा हर गुलाब में हैं!💔🍁

 

तू वफ़ा जिस से भी रक्खे वो है तेरा मसअला…
पूछना इतना ही था, दिल ने गवारा कर लिया???

 

इश्क़ भी चाहते हो और सुकून भी चाहते हो.. !
ग़ज़ब करते हो अमावस की रात में चाँद चाहते हो…!!

 

फिज़ा को लग गई शायद तेरे आने की ख़बर!
उतरा है मेरे शहर में बड़े कमाल का मौसम!!

 

किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता….🥀

 

मुझे ऐसा ही “जिंदगी” का एक पल चाहिए,
प्यार से भरी बारिश और संग मे “तू” चाहिए..!!!

I am Blogger and Digital Marketer.