Hug Day Shayari in Hindi | 150+ हैप्पी हग डे शायरी 2023

By Shayari Mirchi

Published on:

Hug Day Shayari in Hindi | हैप्पी हग डे शायरी | Emotional Hug Quotes in Hindi | करीब लाने वाली शायरी | Love Hug Shayari in Hindi | Hug Day Shayari in Hindi for Friends.

Hug Day Shayari in Hindi

बाँहों के दरमियान अब दूरी न रहे,
सीने से लगालो कोइ चाहत अधूरी न रहे।
एक ही तमन्ना एक ही आरजू,
बाहों की पनाह में तेरे, सारी जिंदगी गुजर जायें।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर Dear…
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने.. .
Wish U Happy 🥰Hug Day ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे,
न हो जाये पास आओ गले से लगा लो!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Hug Day Shayari in Hindi

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचौन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

 

काश एक दिन ऐसा भी आये,
हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और वक्त वही ठहर जाए। ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
हैप्पी हग डे.

 

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Hug Day Shayari in Hindi

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं खो जाऊ!!! ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार, मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार!!! ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

देखा हैं जब से तुमको मेरा दिल नहीं हैं बस में,
जी चाहे आज तोड़ दु दुनिया की सारी रश्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूँ !!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Hug Day Shayari in Hindi

ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो। ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की
धड़कन सुन फिर लौटने का इरादा हम तुम
पर छोड़ देंगे. ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

सुना है हग-डे पर अपने प्यार से
कसकर गले मिलकर उसका हाल
चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर, कब
आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने.
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते
हो,लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Hug Day Shayari in Hindi

हम अपनी रुह तो तेरे जिस्म,
में ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाना तो,
महज एक बहाना था। ٠•●ღ♥ღ●•٠

 

ना तो कोई किसी के करीब होता है,
ना ही कोई किसी से दूर होता है,
मोहब्बत खुद ही चल कर आती है करीब उसके,
जो किसी की तक़दीर होता है.
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।

 

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
٠•●ღ♥ღ●•٠

Shayari Mirchi

Related Post