Heart Touching Sad Shayari Hindi | दिल को छूने जाने वाली शायरी

Heart Touching Sad Shayari in Hindi | दिल को छूने जाने वाली शायरी | Heart Touching Lines in Hindi | दो लाइन हार्ट टचिंग शायरी | Heart Touching Shayari 2 Line | हार्ट टचिंग सैड लाइन्स इन हिंदी.

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

❝पलकों का भीगना यूँ ही नहीं होता,
बहुत गहरे से दिल में कोई समाया होता है।❜❜

 

❝रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैं,
जब पैर नहीं दिल थक जाते है।❜❜

 

❝मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,
​जब मैं तुम्हे माँगू और हर तरफ आमीन-आमीन हो जाए।❜❜

 

❝हम रोये भी तो किस पर रोये,
दिल की लाश पर या उसकी हर बात पर।❜❜

 

❝आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं,
​आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो।❜❜

 

❝एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार​,
​हजार आंसू बह जाने पर भी ख़तम नहीं होता।❜❜

 

❝दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा,
ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।❜❜

 

❝कौन कहता है की पूरी जिंदगी ही बितानी चाहिए साथ में,
उनके साथ बिताया एक पल भी मानो जैसे पूरी जिंदगी है।❜❜

 

❝हर बात बयां करू ये जरूरी नही,
कुछ बात वो भी महसूस करे।❜❜

 

❝हमारे पास तो सिर्फ उनकी यादें है,
ज़िन्दगी तो उन्हे मुबारक हो, जिनके पास वो है।❜❜

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

❝नींदें छीन रखी है तेरी यादों ने,
गिला तेरी दुरी से करें या अपनी चाहत से।❜❜

 

❝कर्मों से ही इन्सान को पहचान मिलती है,
बाकी नाम तो लाखों लोगों के एक जैसे होते है।❜❜

 

❝मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियो तक शायरी करते रहोगे।❜❜

 

❝हर गलती पर परदा सिर्फ रब ही डाल सकता है,​
​इंसान की जात तो सिर्फ उछालना जानती है।❜❜

 

❝निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
​कि हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है।❜❜

 

❝मोहब्बत की दुनिया का एक ही उसूल है,
मुड़ के देखोगे तो आँख भर ही जायेगी।❜❜

 

❝बड़ी दिलचस्प है तेरी यादो का सिलसिला,
कभी एक पल कभी पल पल कभी हर पल।❜❜

 

❝कुछ लोगों ने मुझसे कहा बहुत बदल गया है तु,
मैंने भी मुस्कुराकर कहा…
लोगों के हिसाब से जीना छोड़ दिया है मैंने।❜❜

 

❝वो अल्फ़ाज़ ही क्या, जो समझानें पड़े,
हमने मुहब्बत की है कोई वकालत नहीं।❜❜

 

❝तमाम लोगों को अपनी अपनी मंजिल मिल चुकी,
कमबख्त हमारा दिल है, कि अब भी सफर में है।❜❜

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

❝अपनी नियत पर जरा गौर करके बताना,
मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितने थे।❜❜

 

❝खामोशी को चुना है अब बाकी के सफर के लिए,
अब अल्फाजो को जाया करना हमे अच्छा नहीं लगता।❜❜

 

❝उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से,
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते है तेरे नाम को।❜❜

 

❝दिल अगर गलत जगह लग जाये,
तो एक ना एक दिन उसका टूटना तय ही है।❜❜

 

❝क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी-भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम।❜❜

 

❝जिस्म की दरारों से रूह तक नज़र आने लगी है,
बहुत अंदर तक तोड़ गया है कोई शख़्स मुझे।❜❜

 

❝इतनी उदास न हो ऐ जिन्दगी,
खोते वही हैं, जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं।❜❜

 

❝फैसला उसने लिखा कलम मैंने तोड़ दी,
आज हमारे प्यार को फांसी हो गई।❜❜

 

❝राहों का ख़्याल है मुझे, मंज़िल का हिसाब नहीं रखता,​
​अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है, मैं कोई किताब नहीं रखता।❜❜

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

❝तेरी मोहोब्बत भी एक अजीब हादसा थी,
मैं बच भी गया हूँ और ज़िंदा भी नहीं हूँ।❜❜

 

❝ख़्वाहिश थी कि वो मुझे याद करे मेरी तरह,
ख़्वाहिश थी ख़्वाहिश ही रहीं।❜❜

 

❝कितने बदल गये है आज के रिश्तें भी​
​चंद मुस्कान के लिये चुटकुले सुनाने पड़ते हैं।।❜❜

 

❝इश्क किया या ख़ता ख़ुदा जाने,
तुम्हारे पास वक्त नहीं हमारे पास तुम नहीं।।❜❜

 

❝इससे बड़ी जीत मेरी क्या होगी,
की ये दिल सिर्फ तुमपे हारा है।❜❜

 

❝तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखें तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ।❜❜

 

❝ये बुजदिलों की तरह आधा अधूरा इश्क़ हमसे नहीं होता,
हम जब भी करेंगे मोहब्बत बेइन्तहां ही होगी।❜❜

 

❝कसूर तो बहुत किये थे ज़िन्दगी में,
​पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकुसूर थे हम।❜❜

 

❝रहने दो मुझे इन अंधेरों में ही कमबख्त,​
​रौशनी में अपनों के असली चहरे सामने आ जाते है।❜❜

 

❝मेरी ख्वाहिश ये थी की सहरा समंदर से जा मिले,
होठों पे होठ रखकर उसने आमीन कह दिया।❜❜

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

❝मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,
जब मैं दीदार-ए-यार माँगू और हर तरफ आमीन हो जाए।❜❜

 

❝कुछ धुआँ भी है, थोड़ा शोर भी है,
सिर्फ इश्क़ ही क्यों, नशें और भीं हैं।❜❜

 

❝तौबा तुम्हारी ये गुस्ताख़ यादें,
उतर आती है, बिना दस्तक दिल में।❜❜

 

❝रुठने का हक़ तो अपने ही देते हैं,
परायों के सामने तो मुस्कुराना ही पड़ता हैं।❜❜

 

❝बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी कर सकते हैं,
तारीफ किसी की करने के लिए जिगर चाहिये।❜❜

 

❝जो अन्दर से मर जाया करते हैं ना,
​वही औरो को जीना सिखाते हैं।❜❜

 

❝आशिक था जो मेरे अन्दर वो कई साल पहले मर गया,
अब तो एक शायर है जो बहकी बहकी बाते करता है।❜❜

 

❝जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।❜❜

 

❝कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ नहीं मिला,​
​सबक भी कोई छोटी चीज तो नहीं हैं।❜❜

 

❝जो निभा दे साथ जितना, उस साथ का शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच मे, उस हाथ का भी शुक्रिया।❜❜

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

❝अक्सर वही दिए हाथों को जला देते हैं,
जिन्हें हम हवा से बचा रहे होते हैं।❜❜

 

❝काश बनाने वाले ने थोड़ी हौसियारी दिखाई होती,
इंसान थोड़े कम और इंसानियत ज्यादा बनाई होती।❜❜

 

❝कुछ तुमको भी अज़ीज़ है अपने सभी उसूल,
कुछ हम भी इत्तेफ़ाक से जिद्द के मरीज है।❜❜

 

❝वो आज मशहूर हो गए जो कभी काबिल न थे,
और मंजिले उनको मिली जो दौड़ में कभी शामिल न थे।❜❜

 

❝मिज़ाज-ए-मौसम गुलजार कर गये,
​उफ्फ वो मुस्कुराकर कर्ज़दार कर गये।❜❜

 

❝दोस्ती रूह में उतरा हुआ मौसम है जनाब,​
​ताल्लुक कम करने से दोस्ती कम नहीं होती।❜❜

 

❝भूल गए हैं कुछ लोग हमे इस तरह,
​यकीन मानो, यकीन ही नहीं आता।❜❜

 

❝चलो माना कि हमे प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो नहीं हो तुम।❜❜

 

❝आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी,​
​जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।❜❜

 

❝इक वीराना मेरे अंदर है, आबाद नहीं होता,
दिल ख़ुश तो बहुत होता है, शाद नहीं होता।❜❜

 

❝हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।❜❜

 

❝मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है​,
​तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने दीवाने ना होत।❜❜

 

❝हाथ की लकीरें सिर्फ​ ​सजावट बयाँ करती है,
​किस्मत अगर मालूम होती​ ​तो मेहनत कौन करता।❜❜