Heart Touching Breakup Shayari | हार्ट टचिंग ब्रेकअप शायरी 2023

Heart Touching Breakup Shayari | हार्ट टचिंग ब्रेकअप शायरी | Breakup Shayari for Girlfriend in Hindi | जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी | Love Breakup Shayari in Hindi | दिल टूटने वाली शायरी हिंदी में.

Heart Touching Breakup Shayari

#01

तेरी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी,
बहुत मुश्किल है तुझे भुलाना,
मगर एक बार तो ये सोचकर रोता हूँ,
कि तेरे बिना मेरी जिंदगी मुश्किल है।

#02

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀

#03

दिल में तेरी यादें होंगी,
तेरी जुदाई की वजह से रोते होंगे,
तुमने कहा था कि तुम नहीं छोड़ोगे,
मगर तुम तो एक दिन भी नहीं रोके।

#04

कोई नहीं जानता मेरी तन्हाई की हालत,
कोई नहीं समझता मेरे दर्द की महतत,
जब से तुमने मुझसे ब्रेकअप किया,
मेरी जिंदगी में बस तन्हाई है साथ।

#05

इश्क़ में ज़ेर-ओ-ज़बर होनी चाहिए थी
उसे भी मेरे हाल की खबर होनी चाहिए थी
उसने भी किए थे दावे मोहब्बत के
मेरे साथ उसकी भी कबर होनी चाहिए थी

Heart Touching Breakup Shayari

#06

जब तक याद तुम्हारी रहेगी,
दर्द हमारी जिंदगी में रहेगी,
क्योंकि तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया,
अब तुम्हारी यादों के बहाने हम रोते रहेंगे।

#07

अब जब तुम्हारे साथ नहीं होते,
तो जिंदगी मुझे बेमतलब लगती है,
तुमने मेरी जिंदगी से एक बार तो खेला है,
मगर मेरे दिल को तोड़ दिया है।

#08

इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं… ❤️

#09

जो तुमसे दूर चला गया,
उसे हमने खुद से भी दूर कर दिया।
अब तुम्हारी यादों का भरम रहता है,
जो बहुत मुश्किल से हमने मिटाया था।

#10

खुबिया इतनी तो नहीं हम में की
तुम्हे कभी याद आयेंगे पर
इतना तो भरोसा हे हमें अपने प्यार पर
की आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे।

#11

कहो तो एक ख्वाब मुक्कमल कर दूं,
तेरे नाम अपना हर एक पल कर दूं,
मुझमे डूब कर तुम कभी निकल ही न पाओ,
कहो तो अपने आप को दलदल कर दूं।

#12

तुमने जिस दिन मुझसे कहा था,
कि हम हमेशा साथ रहेंगे,
उसी दिन मेरा दिल टूट गया था।
अब तुम मेरे साथ नहीं हो,
लेकिन तुम्हारी यादें अभी भी हमारे साथ हैं।

#13

जो तेरी यादें हमेशा मेरे साथ थीं,
अब वो मुझसे बेगाना हो गई हैं।
उन्हें मुझसे दूर करना मुश्किल होता जा रहा है,
लेकिन मैं उन्हें अपने दिल से निकाल रहा हूँ।

#14

जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते…❣

#16

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं,
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं,
हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं और
ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है।

#17

तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके।

#18

तुम्हें खोने का दर्द मुझे भी होता है,
लेकिन मैं उस दर्द से लड़ रहा हूँ।
मैं जानता हूँ कि तुम्हारी यादें मेरे साथ हैं,
लेकिन मुझे अब तुम्हारे साथ नहीं रहना है।

#19

अब तुम मेरे साथ नहीं हो,
लेकिन मेरी यादें तुम्हारे साथ हैं।
मैं तुम्हें कभी भूल नहीं सकता,
लेकिन मुझे अब तुम्हारे साथ रहना नहीं है।

#20

आंसू जो बह रहे है,‌ इन्हे बहने दो,,,
ये कह रहे है दिल की बात कहने दो,,,
तुमने तो कह डाला हाल- ए- दिल अपना,,,
अब मुझको भी दास्ताँ अपनी कहने दो…

#21

जिंदगी ने दिया था हमें एक अहसास,
कि तुम हमारे लिए थे एक ख्वाब का हकदार।
पर जब सच्चाई सामने आई,
तो तुम एक जानलेवा खेल बन गए।

#22

दिल टूटा है तुम्हारी वजह से,
करते थे दुआएं तुम्हारी खुशी के लिए।
पर आज तुमसे मिलने के बजाय,
हम खुद से मिलते हैं अब रोज़।

#23

तुम्हें भूलने की कोशिश करते हैं हम,
पर दिल मानता नहीं है कि तुम नहीं हो हमारे पास।
एक बार फिर से होता तुम्हारे साथ ये सब,
इसी के लिए तो हम जिंदगी से नाराज हैं आज।

#24

वो जो खफा होकर जाते हैं,
वो फिर कभी वापस नहीं आते।
हम उनकी यादों के सहारे जी लेते हैं,
मगर वो उन्हीं ख्वाबों में रह जाते हैं।

#25

वो खुश है पर शायद हम से नहीं
वो नाराज है पर शायद हम से नहीं
कौन कहता है उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो है पर शायद हमसे नहीं😔

#26

कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।

#27

पहली बार मिला शख्स भी यार हो जाता है ,
जब इश्क़ का नशा सवार हो जाता है ,
नहीं देखता कोई जात-पात ये इश्क़…
तभी तो अजनबियों से भी प्यार हो जाता है।

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.