आप सभी को नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाये और जीवन में नए लक्ष्य और नई सफलताएं लेकर आए इसी के साथ हम भी आपके लिए कुछ Happy New Year Wishes in Hindi 2022 लिखा है जिसे आप अपने दोस्त, रिश्तेदार, GF और BF को न्यू इयर का विश कर सकते है, हम जानते है करोना के कारन ये साल कुछ अच्छा नहीं रहेगा फिर भी अब क्या कर सकते है !!
Happy New Year Wishes in Hindi 2023
हर एक चेहरे पे गुमान तुम्हरा था
बसा न कोई दिलमे ये खली माकन तुम्हरा था
तमाम दुःख मेरे दिलसे मिट गए लेकिन
जो न मिट सका वो एक नाम तुम्हरा था,
!! हैप्पी न्यू ईयर 2023 !!
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल की याद दिलाता है ,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है !!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एसएमएस
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2022
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नव वर्ष की शुभकामनाएं 2022
Happy New Year Wishes Hindi
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
की खुद को उनके लिए निसार कर दो,
करो बस तुझ मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ,,
!!! Happy New ईयर 2022 !!!
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊंगा मै,
तेरी रूह को आपने दिल में बसाऊंगा मै,
दुनिया तुम्हें ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जायेगी पागल,
इस साल दिल कें ऐस कोने में छुपाऊंगा में,
!!!हैप्पी न्यू ईयर 2022 टू माय लव!!!
भुलाकर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें !
2022 मेरे देश को घायल करके चला गया
कोरोना और राजनितिक लड़ाईयों से
दुआ करो सबके लिए, और 2023 को संवरने दो.
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर.
Happy New Year Wishes in Hindi
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
खुशियाँ रहे आपके पास, गम नहीं,,
कामयाबी रहे आपके पास, नाकामयाबी नहीं,,
सब उच्च अच्छा हो आपके साथ, बुरा भी नहीं,,
दुआ करते है इस नए साल में आपकी हर दुआ पूरी हो,
नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें!
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ …
किसी को अपनी खूबियों का एहसास नहीं होता
आप जैसे दोस्त का मिलना इत्तेफ़ाक़ नहीं होता
कुछ अच्छाइयाँ हम में भी होंगी जरूर
वरना यूँ ही आपसे हमारा दोस्ताना ना होता
नया साल 2022 की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year Shayari in Hindi
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
नए साल का करो स्वागत, पिछले गिले शिकवे भुला के,
हम भाई बहन चले एक नयी राह पर इसी दुआ के साथ
नए साल की बहुत बहुत बधाइयाँ.
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो
Wish You A Very Happy New Year