Happy Diwali Shayari in Hindi 2023 | दीपावली शायरी इन हिंदी

Happy Diwali

Happy Diwali Shayari in Hindi | दीपावली शायरी इन हिंदी | Happy Diwali Wishes in Hindi,  दीपावली की शायरी | Happy Diwali in hindi | Diwali ki Shubhkamnaye in Hindi | दीपावली की शायरी हिंदी में..

Happy Diwali Shayari in Hindi

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे खुशियों कीबोछार
चन्दन की खुशबु अपनों काप्यार
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको ये दिवाली;
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!
शुभ दीपावली!

 

सफ़लता आपके कदम चूमती रहे,
खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें !
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी
देखते रह जाएँ !!

 

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई मुबारक हो !!
Happy Diwali

 

इस दिवाली में यही कामना है कि..
सफलता आपके कदम चूमे..
और खुशी आपके आसपास हो..
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.

 

मैंने दिवाली के दिये जलाये हैं इंतज़ार में आपके;
ग़मों के अंधेरे दूर भगाये हैं रास्ते से आपके;
आप आओ या ना आओ मेरे घर;
मैंने खुशियों की सौगात घर भेजी हैं आपके।
हैप्पी दिवाली!

 

रोशनी के इस त्यौहार पर,
आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो,
दुआ है रब से आपके घर में,
सुख समृद्धि और खुशियों की बहार।
शुभ दीपावली!!

 

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना,
दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं।

 

आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं !
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं !!

 

आज से आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो, घर में शांती का वास हो,
*शुभ दीवाली*

 

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार !
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार !!

 

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।

 

इस दीवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से !
हैप्पी शुभ दिवाली

 

मैंने दिवाली के दिये जलाये हैं इंतज़ार में आपके;
ग़मों के अंधेरे दूर भगाये हैं रास्ते से आपके;
आप आओ या ना आओ मेरे घर;
मैंने खुशियों की सौगात घर भेजी हैं आपके।
हैप्पी दिवाली!

 

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार;
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
हैप्पी दिवाली!

 

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना;
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना;
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना;
ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना।
हैप्पी दिवाली!

 

दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार.

 

एक दुआ मांगते हैं, हम अपने भगवान से;
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से;
सब हसरतें पूरी हो आपकी;
और आप मुस्कराएं दिलों जान से! शुभ दीपावली!

 

रौशन हो दीपक और सूरज जगमगाए;
लिए साथ सीता मईया को राम जी हैं आए;
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हैं हम आए;
आओ हर घर में,सबके मन में खुशियों के दीप जलाएं।
दिवाली की शुभ कामनायें!

 

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।

 

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।

 

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार;
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
होती रहे सदा अपार धन की बौछार;
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
हैप्पी दिवाली!

 

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,
आप सभी को दिवाली मुबारक।

 

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक
हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो

 

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना,
दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं।

 

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

 

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,ये दिवाली
को एक अलग अंदाज से मनाओ.

 

दीप ऐसे जले की दुखों के अंधेरे दूर हो जाए,
सलामत रहे आपकी खुशियों का खजाना,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

I am Blogger and Digital Marketer.