You are currently viewing Good Morning Wishes in Hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में

Good Morning Wishes in Hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में

Good Morning Wishes in Hindi | ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी | Good Morning Shayari in Hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज | Good Morning Messages in Hindi | लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में.

Good Morning Wishes in Hindi

जो सब्र के साथ इंतज़ार करना जानते है।
उनके पास हर चीज़ किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती हैं,
किसी अपने से बात हो तो खास होती हैं
हंस के प्यार से अपनों को “शुभ दिन ”
बोल दो फिर तो ख़ुशी अपने आप साथ होती हैं!!
🍀💕 शुभ दिन 🍀💕

 

अज़ीज़ भी वो हैं , नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं उनके आशीर्वाद से हैं
चलती ज़िन्दगी खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं !!
🍀💕 शुभ दिन 🍀💕

 

आप नहीं होते तो हम खो गए होते…
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते…
ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठें हैं…
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते..
🍀💕 शुभ दिन 🍀💕

 

सुबह शाम तेरी चाहत करूँ ,
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ,
तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा,
मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर,
चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ ॥
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

Good Morning Shayari in Hindi

हर सुबह एक नए जीवन की शुरुआत होती है,
जो हम सोचते नहीं ऐसी-ऐसी बात होती है,
जो लोग खुशी से दिन की शुरुआत करते हैं,
उनकी ही अच्छे अच्छे लोगों से मुलाकात होती है।
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं…
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं…
मुबारक हो आपको नयी सुबह …..
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं …
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

उठ के देखिये सुबह का नज़ारा हवा भी हैं
ठंडी और मौसम भी हैं,
प्यारा सो गया चाँद और चुप गया हर एक
सितारा कबूल हो आप को,सलामे सुबह हमारा

🍀💕 शुभ दिन 🍀💕

 

अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…

जिंदगी गुजर गयी…. सबको खुश करने में ..
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे,
जो अपने थे वो कभी खुश नहीं हुए…
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!!
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

Good Morning Shayari in Hindi

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे..
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें…
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें हर मिलने
वाले को तेरी याद सताती रहें…
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं..
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं…
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार…
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं ..

🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा …
सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा ..
खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा ….
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
नातों का कोई तोल नहीं होता,

वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता।
गुड मॉर्निंग

 

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई …
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई..
आँखों ने महसूस किया उस हवा को …
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई ..
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

Good Morning Shayari in Hindi

जीवन मिलना तो भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,

लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
जीवित रहना
ये अच्छे कर्मो की बात है ।
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
इंसान तो मिल जाते हैं हमें हर मोड पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये;
कभी कोई आपको रुला ना पाये;

खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में;
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है…

🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी हँसाती है
कभी रुलाती है पर जो हर हाल में खुश रहते हैं
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है!!
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

Good Morning Wishes in Hindi

सुख भी बहुत है परेशानिया भी बहुत है,
जिंदगी में लाभ है तो हानियाँ भी बहुत है

क्या हुआ जो “भगवान्” ने थोड़े गम दे दिए
उसकी हम पर “मेहरबानिया” बहुत है….

🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए,
ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आये,

हो मुकम्मल हर ख्वाब तुम्हारा,
ज़िन्दगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए।

🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

फूलों की महक केवल की दिशा में फैलती है,
परन्तु तुम्हारे जैसे अच्छे इंसान की अच्छाई चारों
ओर फैलती है आपका दिन प्यारा हो !!
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning

 

भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

Good Morning Wishes in Hindi

हमेशा आगे बढ़ते रहो
चाहे जिंदगी एक दिन की ही क्यूं ना हो..
कुछ करो और अपनी कमज़ोरियो
से भी बड़े बनो..

 

नाराजगी को खुशियों में बदलना जिंदगी है,
धिरे धिरे ही सही पर आगे बढ़ना जिंदगी है..
🍀💕 सुप्रभात  🍀💕

 

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। सुप्रभात!

Mukul Dev

I am Blogger and Digital Marketer.