यहां पढ़े 99 Girlfriend ke liye Khubsurat Shayari हिंदी में.!
Girlfriend ke Liye Shayari Hindi | गर्लफ्रेंड के लिए शायरी | रोमांटिक शायरी गर्लफ्रेंड के लिए | Romantic Shayari Girlfriend ke Liye | बेस्ट रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड | Gf ke Liye Shayari in Hindi |
Girlfriend ke Liye Shayari
- तेरी हर मुस्कुराहट पर दिल को हुआ इतराया, तेरी हर अदा पर हम जान निसार करें, तेरी हर नज़र में हमें अपना दीवाना बनाया, तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है, मेरी जान!
- तेरी हर मुस्कुराहट अपनापन से भरी है, तेरी हर नज़र में मोहब्बत की ज़बानी है, तेरी हर ख़ुशी ने मेरे दिल को छुआ है, तू है जो मेरी ज़िंदगी को रौशन करती है!
- जब से तेरी नज़रें मिलीं मुझे, दिल में जगह बनी खुशियों की झीली में, बिन तेरे ज़िंदगी का कोई मक़सद नहीं है, तू ही तो है मेरी सारी ख्वाहिशों की ताकत!
- तेरे ख़ात में छुपे प्यार की सुगंध, मुझे दिल में जगाते हैं हमेशा, तेरी हर मुस्कुराहट से होती है दिल को खुशी, तेरी हर नज़र में मिलता है प्यार का इजहार
ख़डा हु तेरे कुचे मे शायरी तो बस बहाना है,
ये मेरी जाने तमन्ना तुझको तो बस छत पर बुलाना है।
आह!!!!इतनी कातिलाना नजर से बचके
आशिक है आपके जरा आँखों को नीचे रखीये
कही मर ना जाये कातिलाना नजर से
इल्जाम भी नही लगेगा इस असर से ।
जरा संभल कर रखना इन हुस्न को बहोत से आशिक़
तरस रहे है पाने इस खूबसूरत अहसास को।
कल रात मैंने अपने सारे ग़म..
कमरे की दीवार पर लिख डाले।
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर अक्सर मायूस हो जाती है,
शायद, उसे भी एहसास हो गया है की वो मेरी क़िस्मत मे नही है.
Girlfriend ke Liye Shayari Hindi
वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मूह मोड़ कर रोए
कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।
चल रहा है सफर जिंदगी का
कहो तो चल दू साथ हमसफ़र बनके
वादा रहा इस सफर का
अकेले नही छोड़ेंगे मेरे हमसफ़र को❤️
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी निगाह को इक़रार कहते हैं,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।
सोचा था इस क़दर उन्हे भूल जाएँगे,
देख कर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब आया सामने उसका चेहरा…
सोचा इस बार देखलेते हे, अगली बार भूल जाएँगे….!
खामोश है मेरे दिल की जुबान इन्हें तुम ही तो सुन तो जरा.
लफ्जों की दवा भी थोड़ी सी रख लो जरा.
कहीं छुपा हू दिल में तेरे हो जाएगी मोहब्बत सभी को
ऐ चेहरा छुपा दो ज़रा.
जिन्दगी के हिसाब किताब भी., बङे अजीब थे…!!
जब तक लोग अजनबी थे ., ज्यदा करीब थे…!!
Girlfriend ke Liye Shayari in Hindi
आज मौसम कुछ नया रंग ले के आया है,
बारिश में हलकी सी धूप ले के आया है,
एक बात समझ नहीं आती दया कि,
आखिर कातिल ने हथियार कहाँ छुपाया है?
मैं बुरा हुँ मेरा दिल बुरा है 🖤
सही है पर इसे बाजार में मत कहो 🤷
बदनामी तेरी भी होगी 😤
तुमने भी कुछ दिन यहाँ गुजारे है 💔
मर गयीं मेरे लिए मेरे से मत पूछो उसका हाल..
नही तो हो जाएगा इक दिन बहुत बड़ा बवाल
जितने भी दिए हैं सितारे जैसे दिए है ✨
कुछ कम ही सही पर सच्चे दिए है ❤️
क़िस्मत पे मेरी मुझको नाज़ क्यों ना हो 🙈
जब भगवान ने मुझे आप जैसा दोस्त दिए है 🥰
“लब” तो खामोश रहेंगे…ये “वादा” है मेरा…”तुमसे”…
अगर “कह” बैठी…कुछ “निगाहें”…तो “खफा” मत होना…
किसी नज्म को भी मैं तेरा नाम दे दूँ,…
पर डरता हूँ हर आशिक वही नज्म गाएगा…
मेरी मौत से किसी को फरक पड़े या ना पड़ें …
मेरी तन्हाई जरुर रोयेगी के मेरा हमसफर चला गया…
जब में खुश होता हूँ तो वो भी खुश होता हैं,
में बात आईने की कर रहा हूँ इंसान की नहीं।
Girlfriend ke Liye Shayari Hindi
दुरियां से दिल नहीं भरा उनका तो
सबसे करीब आकर कहा हम तेरे नहीं ….💔
सुना है…
बहुत लम्बी कतार है तुम्हारे चाहने वालों की,
कभी फुर्सत मिले तो हमें भी याद कर लेना.!!
अपनी अच्छाई पर इतना भरोंसा रखो कि…
जो तुमहे खोयेगा यकिनन वो रोयेगा…
कहता हैं की लिख दू इक ” नज्म ” तेरे नाम की…
तुझे खुश ना कर पाऊ तो ये ज़िन्दगी किस काम की…
ये मुश्किल वक्त है लेकिन ये जल्दी बीत जायेगा,
ये एैसी रेस है जो रुक गया वो जीत जायेगा ।।
छोड़ दिया मैंने अपने लफ़्ज़ों में किसी का जिक्र करना,
जब कोई आपको अपना ही ना समझे तो फिर
उसकी फिक्र क्या करना।
क़त्ल न करो, बस मोहब्बत करके छोड़ दो
किसी दिलजले से पूछ लो, ये भी सज़ा-ए-मौत है।।
Girlfriend ke Liye Shayari Hindi
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..!!!
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है;
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है;
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के;
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है।
मैं मानता हूँ खुद की गलतियां भी कम नहीं रही होंगी
मगर बेकसूर उन्हें भी कहना मुनासिब नहीं…!!
आज तुम जिसके कद्र नहीं कर रहे हो ना,
यकीन मानो आज भी उनके लिए दुआ मांगी जाती है।
मुलाकात भी कभी आँसू दे जाती है,
नजरें भी कभी धोखा दे जाती है,
गुजरे हुये वक्त को याद करके देखिये,
तनहाई भी कभी कभी सुकून दे जाती है…
Girlfriend ke Liye Shayari Hindi
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।
वो खुदा की बनाई हुश्न-ए-परी थी
और उसके फकीर थे हम,
वो इसलिए नहीं है अब साथ में
वजह उसके हाथ की लकीर न थे हम।
जिंदेगी को तुम भी समझने लगोगे 👀
जब तुम इश्क किसी से करोगे और ❤️
नसीब को कुछ और ही कबूल होगा 💔
दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो~
नज़दीकियां* बेकार है अगर *जगह* दिल में ना हो..!!!
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया😢
दिल के दर्द 💔को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया❤
अब तो न किसी की चाह,
न ही किसी से कोई आस बाकी है..
बस तू जहां भी जाए हमेशा खुश रहे,
मेरे लिए तो बस इतना ही काफी है।
ज़मीं की गोद में इतना सुकून था कि,
जो गया वो सफ़र की थकान भूल गया।
इश्क़ की भी अपनी बचकानी ज़िद है,
चुप कराने को भी वही चाहिए, जो रुला कर गयी ह