First Time Love Shayari In Hindi | पहला प्यार शायरी हिन्दी में

First Time Love Shayari In Hindi | बेहतरीन लव शायरी हिन्दी में | Best Love Shayari in Hindi | शानदार लव शायरी हिन्दी में | First Love Shayari for Girlfriend in Hindi | रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी.

First Time Love Shayari In Hindi

ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था,
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था.

 

पहली बार की मोहब्बत वो ख़ुशी होती है,
जिसमें दिल के सभी रास्ते उसी की ओर ले जाते हैं।

 

वो पहली मुलाक़ात, वो पहली बार की मोहब्बत,
जिंदगी के सबसे ख़ूबसूरत पल होते हैं।

 

वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है.

 

पहली बार की मोहब्बत में दिल बेहल जाता है,
और राहों में ख़ुद को खो देता है।

 

पहली मोहब्बत वो चाँदनी रातों की तरह होती है,
जिसमें हर चिराग़ उसकी यादों से जलता है।

 

मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो,
जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता.

 

उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो
तो रात भर नींद मुझे नहीं आती.

 

First Time Love Shayari In Hindi

तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत ❤️ अजीब है
मीलों की है 💏 दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है.

 

मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है.

 

मोहब्बत के नशे में जब 😘 आदमी चूर होता है 💘,
उसे मोहब्बत का हर फैसला मंजूर होता है।

 

जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है,
जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी।

 

पता नहीं कैसा #रिश्ता हैं 😘 तुमसे, बस तुम्हे 😍
हँसते देख _दिल को ‘सुकून’ मिलता हैं !!

 

इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी. ❤

 

जब कभी तुम मुस्कराओ बिना बात के समझ लेना हमारी दुआ कबूल हो गयी 😍

 

पता नहीं ये मोहब्बत है या नादानी मेरी पर हर वक़्त
तेरे बारे में सोचना अच्छा लगता है।

 

First Time Love Shayari In Hindi

प्यार भरी नज़र ही काफी है किसी की
रग – रग  में बसने के लिए ❤️

 

रुक रुक कर मेरे सीने में कुछ तो धड़कता रहता है,
भगवान ही जाने वो तू है या मेरा दिल।

मुझे पता नहीं था मोहब्बत क्या होती है,
तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई 😊

 

हे भगवान् ! किसी एक की तो किस्मत बदल दे,
उसे मेरी कर दे या मुझे उसका कर दे.

 

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है। 😊

 

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए, ताकि,
उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए.

 

दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,😍
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

 

तेरे ही ख्याल ही हैं जो हम सूने रास्तों पर
भी मुस्कुराते जाते हैं।

 

तुम्हारी आदत है दिल दुखने की और हमारी
भी ज़िद्द है तुम्हें दुल्हन बनाने की ❤️

 

मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है,
दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है।

 

दिल चुरा कर बड़ी अदा से बोली ,
वापिस लेने आये हो तो जान भी ले लूंगी।

दिन तबाही के करीब आने लगे हैं जब से वो
हमें देखकर मुस्कुराने लगे हैं 😊

 

बहुत प्यार आता है जब मैं कहती हूँ मैं चली जाऊँगी
तुम्हें छोड़ कर और वो कहता है मैं जाने दूँगा तब ना.

 

पहली मोहब्बत का एहसास वो होता है,
जब दिल के हर कोने में सिर्फ उसकी यादें हो।

 

जिनसे रूह का नाता होता है,
उनकी अनकही बातें का भी एहसास हो जाता है ❤️

 

क्या तेरे नाम लिखूँ ? दिल लिखूँ या जान लिखूँ ?
आँसू चुरा कर अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूँ.

 

पहली बार की मोहब्बत में दिल की हर बात आवाज़ों से बढ़कर, नजरों से कह जाती है।

 

दिल को असली ख़ुशी तब मिली जब उसने कहा options
तो बहुत हैं पर decision सिर्फ तुम ही हो.

 

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से ये दिल
धड़कता है बस तेरे नाम से ❤️

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार 😘

 

इस बेजान शीशे से मत पूछो अपने बारे में,
पूछना है तो हमारी आँखों से पूछो कितने लाजवाब हो तुम.

 

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम ,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम 💏

 

हमारे लिए क्या हो तुम , कैसे बताये तुम्हें ? ईश्वर से डरते हैं,
वरना कह देते हमारे ईश्वर हो तुम.

 

आँखें नीची करके अपने रास्ते चला करो,
लोग आँखों से भी अलफ़ाज़ चुरा लेते हैं।

 

दो अक्षर मोहब्बत के भी… क्या कमाल दिखाते है…
लगते है दिल पर… लेकिन खिल चेहरे जाते है.

 

पहली बार की मोहब्बत सबसे ख़ास होती है,
जैसे दिल का पहला इंतज़ार पूरा हो गया हो।

 

पहली बार की मोहब्बत की वो मधुर बातें,
हमें हमारे ख्वाबों में ही जीने की आशा देती हैं।

 

सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है।

 

बहुत ही पसंद है मुझे दो काम – एक तुझसे बातें करना
और दूसरा तुम्हारी बातें करना..

 

तुम मेरे हो ऐसी ज़िद्द हम नहीं करेंगे,
पर हम सिर्फ तुम्हारे हैं ये हम हक़ से कहेंगे।

 

पहली बार की मोहब्बत एक ख़ास एहसास होती है,
जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता।

 

तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है,
मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम..

 

पहली बार की मोहब्बत में हर दिन एक नया चेहरा,
एक नया एहसास और एक नया ख्वाब होता है।

तुम सामने बैठे रहो और मैं तुम्हें देखता रहूँ,
बातें तो हम अपने आप से भी कर लेंगे।

 

ये जानते हुए भी कि हम एक दुसरे के नसीब में नहीं है
फिर भी मोहब्बत दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

 

अपने चेहरे को इतना मत निखारो ….
मुझे डर है कही मेरे चश्मे का नंबर ना बढ़ जाए .

 

तुम दिवाली की चमचमाती शाम जैसी…
और मै किसी सुनसान-सी आम रात कोई..

 

लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी ये मुझे पता नहीं 😍

 

मोहब्बत करो तो ऐसे करो कि दगा देकर भी वो वापिस तेरा होने को तड़पे..

 

पहली बार की मोहब्बत वो ख़ास लम्हा होती है
जब दिल की धड़कनें एक नए रिश्ते की ओर मुड़ जाती हैं।

 

Love Sms In Hindi For Girlfriend

उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती हैं।

 

पहली बार की मोहब्बत में दिल बस गया है,
खुद को खो दिया है, ख्वाबों में बस गया है।

 

जब पहली बार तेरी मुस्कान ने मेरे दिल को छू लिया,
तब मैंने जाना कि प्यार क्या होता है।

 

पहली बार की मोहब्बत में दिल बेहल जाता है,
जैसे खुदा ने खुद को हमें पहचान लिया हो।

 

पहली बार की मोहब्बत हमें हमारी खुदाई देती है,
एक नई दुनिया की तलाश में।

 

तेरी मदहोश नज़रों से जो घायल हुआ होगा,
मुझे नहीं लगता वो कहीं भी पहुँच पाया होगा 😍