Dosto ki Shayari in Hindi | दोस्तों के लिये, दोस्ती शायरी हिन्दी में | Dosti Shayari in Hindi | सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी | खूबसूरत दोस्ती शायरी 2022 | सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी दो लाइन | दोस्ती शायरी दो लाइन 2022
Dosto ki Shayari in Hindi
तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है
हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है
मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर,
तेरी ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही शाम आजाती है.
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है !!
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।
प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब है!
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ है!
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोलके देखना!
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब है!
लिखते लिखते आज हाथ रुक से गए,
कुछ लम्हे याद आये कुछ भूल से गए,
जो साथ ना होकर भी साथ हो हमारे,
ऐसे दोस्त कहाँ खो से गए…
दोस्ती यकीन पर खड़ी होती है,
पर ये दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है,
कभी फुर्सत मिले तो पड़ना किताब रिश्तों की,
दोस्ती खून के रिश्तों से भी बड़ी होती है।
Dosto ki Shayari in Hindi
आपकी दोस्ती को एहसान मानते है,
निभाना अपना ईमान मानते है,
लेकिन हम वो नही जो दोस्ती मे अपनी जान दे देंगे
क्यों की दोस्तो को तो हम अपनी जान मानते है….
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए।
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.
यकीन पे यकीन दिलाते हैं दोस्त,
राह चलते को बेवकूफ़ बनाते हैं दोस्त,
शरबत बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त,
पर कुछ भी कहे साले बहुत याद आते हैं दोस्त…
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.
Dosto ki Shayari in English Font
Arzoo Hamesa Adhuri Nahi Hoti
Dosti Mein Kabhi Duri Nahi Hoti
Jinke Dil Me Aap Jaise Dost Rahte Hain
Unke Liye Dhadkan Bhi Zaruri Nahi Hoti…!!!
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.
चाँद की दूरी एक रात तक है, सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते, क्यूंकि
हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।
दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना,
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना.
Duriya Hote Huye Bhi Safar Vahi Rahega,
Juda Hote Huya Bhi Dostana Vahi Rahega,
Bahot Mushkil He Ye Safar Zindgi Ka,
Aapka Sath Hoga To Ehesas Vahi Rahega…!!!
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
Dosto ki Shayari in Hindi
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।
Majboor Hum Nahi Ki Usko Bhool Jaye,
Khilona Ham Nahi Ki Yuhi Toot Jaye..
Dua Se Kharida Hai Humne Apni Dosti Ko,
Daulat Se Nahi Ki Rakh Ke Bhool Jaye !!
यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है,
यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
अरे सच्ची यारी तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू का कण भी पहचान लेती है।
रिश्तो की दुनिया हैं निराली,
सब रिश्तो से प्यारी हैं दोस्ती हमारी,
मंजूर हैं आँसू भी आँखो मे हमारी, ,
अगर आ जाए मुस्कान होठो पे तुम्हारी…..
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी !!
Dosti Shayari in Hindi 2022
दोस्ती करो तो धोका मत देना,
किसी को आशाओं का तोहफा मत देना,
दिल से रोए कोई तुम्हे याद करके,
ऐसा कभी किसी को मोका मत देना…
Yaad Aai Kabhi To Aankhen Band Nuhi Karna,
Hum Chale Bhy Jain To Ghum Nuhi Karna..
Ye Zaroori Nuhi Har Rishte Ka Koi Nam Ho,
Par Dosti Ka Ahsas Dil Se Kam Nuhi Karna !!
किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है।
मुस्कुराओ आप तो फूल खिल जाए,
बातें करो तो दिल मचल जाए,
इतनी दिलकश है आपकी दोस्ती,
दोस्त तो क्या दुश्मन भी आपकी दोस्ती पे फ़िदा
हो जाये। ?