
Top 199+ Bewafa 2 line Shayari | 2 लाइन बेवफा शायरी हिन्दी में
2 लाइन शायरी इन हिंदी, 2 Line Bewafa Shayari Facebook, बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, Bewafa Shayari in Hindi for Love, बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर गर्ल फ्रेंड, Bewafa Shayari 2 Lines in Urdu, 2 लाइन बेवफा शायरी हिन्दी में, Bewafa Sms in Hindi for Girlfriend, Bewafa 2 line Shayari in Hindi.
Bewafa 2 line Shayari 2022
मोहब्बत से वो देखते हैं सभी को,
बस हम पर कभी ये इनायत नहीं होती;
मैं तो शीशा हूँ टूटना मेरी फ़ितरत है,
इसलिए मुझे पत्थरों से कोई शिकायत नहीं होती।
नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है, “बेवफाई” कि…..!!
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।
Bewafa Sms in Hindi for Girlfriend
ना भूख है ना प्यास है बस,
जुस्तजू है तुम्हारी,
तुम चाहो या ना चाहो,
तुम्हें चाहना फितरत है हमारी।
नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है, ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन बेवफा हो जाती है।
ज़रा ना दिखूँ मैं और तुम बेचैन होजाओ,
कुछ ऐसे इश्क़ की तलाश में हु मैं।
खबर ये मिली है मुझे कि
उन्होंने मुझको अपनी बाहों से
आजाद कर दिया है…..
शायद उनको अब कोई दूसरा
कैदी मिल गया है।
2 Line Bewafa Shayari Facebook
क्या बताऊँ मेरा हाल कैसा है,
एक दिन गुज़रता है एक साल जैसा है,
तड़पता हूँ इस कदर बेवफाई में उसकी,
ये तन बनता जा रहा कंकाल जैसा है।
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ;
ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ;
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को;
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ.
शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल
के लिए,
बड़ी “मुश्किल” से उनकी” आँखों” में मेरा
खवाब आया है!!
तुझे उदास होता देख कर
तेरे हर दुःख दर्द लेने को मन करता है,
ये मेरा प्यार है जो ये एक दफा नहीं
हजार बार करने को तैयार रहता है।
Bewafa 2 line Shayari in Hindi
मत लो मेरी चाहतों का इम्तिहान,
गर हार गया तो दर्द तुम्हें भी होगा।
🌹कभी रुलाना तो
कभी सताना जानता है
मेरा अल्लाह मुझे हंसाना जानता है.
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबीयत मेरी
बताओ न तुम इश्क करती हो या ईलाज !
🌹मै अपने दर्द को
छुपा लूं फिर भी
मेरा अल्लाह है की सब कुछ जानता है.
कभी तोड़ा था हमने
दिल के आईने को 💔💔💔
हमें आज भी उसकी
सूरत के टुकड़े नजर आते हैं 💔💔💔
Bewafa Shayari 2 Lines in Urdu
अब मुझे तकलीफ़ नहीं होती ,
चाहे कोई भी छोड़कर जाए ,
क्योंकि , मैंने उन रिश्तों से धोखा खाया है ,
जिन पर मुझे नाज़ था ..।।।।
लाख दिये जला के देख लिये, मैंने अपनी गली में,💜
पर रोशनी तो तब होगी, जब वो आयेगे..!💜
सूखे समंदर का कोई किनारा नहीं होता,
हमें मिलता नहीं वो जिस पे हक हमारा
नहीं होता, बह जाते हैं वो लहरों की तरह
जिनका कोई सहारा नहीं होता.
दिलदार को जब किराएदार समझोगे तो…
तो वो नया कमरा ढूंढ लेगा तुम ना सही किसी और
के दिल मे जगह बना लेगा…
Bewafa Shayari 2 Lines in Hindi
हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे…
कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का…
साँस भी लूँ तो उसकी ही महक आती है..
उसने ठुकराया है,,,,,&
मुझे इतने क़रीब आने के बाद..!!
वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता..।।
भुला दिया है सब अपनो ने इस तरह से,
जैसे की हम इस जहाँ में रहते ही नहीं !!
2 Line Bewafa Shayari in Hindi
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ…
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।
हमेशा के लिए अपने पास, रख लो ना मुझे…
कोई पूछे तो कह देना, किरायेदार है दिल का…
तेरी शान में क्या नज़्म कहूं अल्फ़ाज़ नहीं मिलते…
कुछ गुलाब ऐसे होते है जो साख पर नहीं खिलते…
तू भी बेवजह बढ़ रही है ए धूप
इस शहर में पिघलने वाले
दिल ही नहीं हैं..
Bewafa Shayari in Hindi for Love
इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं यारों …
मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है !!
बे-मौत मार डालेगीं ये होश-मंदियां,,!!
जीने की आरज़ू है तो धोखे भी खाइए,,!!
मंजिल ए मोहब्बत की राह चुनी है तो जनाब,
रास्ते में दुख-ए-दर्द तो सेहना ही होगा ना।
“उम्मीद” ही होती है शायद ग़म की वजह,
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई “अपराध” तो नही।
Bewafa Shayari 2 Lines in Hindi
अब तो डर लगता है तेरे करीब आने से,
सुना है करीबियां, मोहब्बत को मार देती हैं।
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
ऐ काश! इंसान जितने मायने सिर्फ उसके चेहरे को
देकर प्यार करने लग जाता है…
अगर उतने ही मायने उसके चरित्र को भी देता,
तो शायद इतने रिश्ते न टूटा किया करते।
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
Bewafa Line in Hindi 2021
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा..
चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा..!
मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।
Bewafa Shayari 2 Lines in Hindi
एक हफ्ते बीत चुके हैं
तुझसे बात करते हुए….
पर तू आज भी बेखबर है मुझसे ,
किसी कल की तरह….!
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
बेचैनी जब भी बढ़ती है धुंए में उड़ा देता हूँ,
और लोग कहते हैं मैं सिगरेट बहुत पीता हूँ।
टूटे कांच की तरह, चकना चुर हो गए,
चुभ ना जाए कहीं, इसलिए सबसे दूर हो गए।
मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।
मैं खुश हूं कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू
मोहब्बत तो उनको बहुत से लोगों से है..
हा मानता हूं बाते कम होती है हमारे दर्मिया,
पर वो जब खेरियत पूछते है तो निखर सा जाता हूं।
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली,
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।
किसी को बांध के रखना फितरत नही है मेरी,
मैं प्रेम का धागा हूँ मजबूरी की ज़ंजीर नही।
कभी ये आरज़ू थी कि हर कोई जाने मुझे,
आज ये तलब़ है कि “गुमनाम” ही रहूँ मै।