
99 Whatsapp Happy Holi Images | होली की रोमांटिक शायरी
Whatsapp Happy Holi Images | होली के रोमांटिक शायरी | Holi Romantic Shayari Image | होली शायरी इन हिंदी | Happy Holi Shayari In Hindi | होली की रोमांटिक शायरी
Whatsapp Happy Holi Images
महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है.
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए..
होली मुबारक हो
होली के सुन्दर रंगों की तरह
आपका जीवन भी रंगों से भरा हुआ रहे
होली की शुभकामनाएं
सिर्फ प्यार का नहीं इस बार,
ज़रा दुआओं का रंग भी लगाना ।
पिचकारी की आई बाजारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चो को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार
Whatsapp Happy Holi Images
फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
Happy Holi 2023
हर त्यौहारों का होता अपना मिज़ाज
खुशियों का संदेशा देता हर एक साज
त्यौहारों का राजा हैं हमारा देश
मिलकर रहें, खुश रहे, यही हैं होली का संदेश
खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपको
HAPPY HOLI 2023
राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली.
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
Whatsapp Happy Holi Images
महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू.
भीगा के तुजे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
Happy Holi Dear 2023
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Holi Shayari In Hindi
रंगों का पर्व होली, देखो फिर आ गया
नवरंग से सजा हुआ, बादल जो छा गया
सभी लोग कर रहे हैं, हंसी और ठिठोली
आओ प्रेम से खेलें, यह पर्व जो होली…
Holi De Rang Bharan Tuhadi
Jindagi Ch V Rang
Rab da ashirwaad rahe tuhade sang
par na pina jyada bhang
na karna logan nu jyada nu tang
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
Happy Holi 2023
सोंचा किसी अपने को याद करे,
अपने किसी ख़ास को याद करे।
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे।
“होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.
Happy Holi 2023
Whatsapp Happy Holi Photo
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
गुझिया की महक आने से पहले,
रंगों में नहाने से पहले।
होली के नशे गुम होने से पहले,
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले।
निकलो गलियो में बना के होली,
भीगा दो आज हर लड़की की झोली,
मुस्कुरा दे तो उसे बाँहों में भर लो,
वर्ना निकल लो केह के HAPPY HOLI.
पूर्णिमा 🌕 का चाँद.. रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी 👈बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली ~मुबारक हो,
आपको, रंग-बिरंगी होली !!
मोहब्बत के रंग लगाती है होली ।
ऊँच नीच, निर्बल सबको गले लगाती है होली ।
दोस्त बनकर दुश्मन को रंग देती है,
प्रेम-प्रीत का सबक पढ़ाती है होली ।