hot love sms in hindi

Very Hot Romantic Shayari For Girlfriend in Hindi

Romantic Love Shayari For Girlfriend – इस पोस्ट में वाइफ, गर्ल्फ्रेंड  दिल को छूने वाली बेहतरीन शायरी दे गयी हैं। अपनी वाइफ  या गर्ल्फ्रेंड से अपने प्यार को जताने के लिए इन शायरी का उपयोग कर सकते हैं।

इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन और नये-नये शायरी मिलेंगे। इसमें आपको Love Shayari for Wife, Romantic Shayari for Wife, Best Shayari for Wife, Romantic Shayari For Girlfriend in Hindi, Heart Touching Shayari for wife, Emotional Shayari for Wife आदि मिलेंगे।

Hot Romantic Shayari For Girlfriend in Hindi

काश फिर वो मिलने कि वजह मिल जाएँ …
साथ वो बिताया , वो पल मिल जाये
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें
क्या पता खाव्बों मैं गुजरा हुआ कल मिल जाएँ

 

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

Romantic Shayari For Girlfriend

जन्नत मैं सब कुछ हैं मगर मौत नहीं हैं ..
धार्मिक किताबों मैं सब कुछ हैं मगर झूट नहीं हैं
दुनिया मैं सब कुछ हैं लेकिन सुकून नहीं हैं
इंसान मैं सब कुछ हैं मगर सब्र नहीं हैं

 

एक अजीब सा मंजर नज़र आता हैं …
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना ..
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं

Romantic Shayari For Wife Hindi

लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया
पहले कहाँ ये नाज़ थे, ये इश्वा-ओ-अदा
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।

 

जज़्बात मचलते हैं जब तुमसे मिलता हूँ
अरमान मचलते हैं जब तुमसे मिलता हूँ
साथ हम दोनों का कोई बर्दाश्त नहीं करता
जलती है देख कर दुनिया जब मैं तुमसे मिलता हूँ।

Romantic Shayari Gf ke Liye

तू महक बन कर मुझ से गुलाबों में मिला कर
जिसे छू कर मैं महसूस कर सकूँ
तू मस्ती की तरह मुझ से शराबों में मिला कर
मैं भी इंसान हूँ, डर मुझ को भी है बहक जाने का
इस वास्ते तू मुझ से हिजाबों में मिला कर।

 

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.

Romantic Shayari For Sali 2022

तुझे अपने बाहोंमे भर के चूमने को मन करता है
तेरे साथ जिंदगी जीने का मन करता है
आपके बिना जिंदगी गुजरे हमें मंजूर नहीं
आपके बाहोंमे ही जीने का मन करता है !!

 

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

Romantic Shayari Gf ke Liye

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.

 

न आज लुत्फ़ कर इतना कि कल गुज़र न सके
वह रात जो कि तेरे गेसुओं की रात नहीं
यह आरजू भी बड़ी चीज़ है मगर हमदम
विसाले यार फकत आरजू की बात नहीं।

Romantic Shayari For Gf in English

आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते
दिल से आपको कैसे भुला पाते
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी
आप ही नज़र आते।

 

चाहतों ने किया मुझ पे ऐसा असर
जहाँ देखूं मैं देखूं तुझे हमसफ़र
मेरी खामोशियाँ भी जुबान बन गयी
मेरी बेचैनियां इश्क़ की दास्तान बन गयी।

Romantic Shayari For Sali Hindi

आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।

 

ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे
मैं पहले इश्क़ के, पहले इम्तिहान में हूँ।

Romantic Shayari For Girlfriend

रूठी हो अगर ज़िंदगी तो मना लेंगे हम
मिले जो गम अगर वो भी सह लेंगे हम
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो
निकलते हुए आँसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

 

यूँ नज़रों से आपने बात की और दिल चुरा ले गए
हम तो समझे थे अजनबी आपको
पर दे कर बस एक मुस्कुराहट अपनी
आप तो हमें अपना बना गए।

Romantic Shayari For Wife Hindi

मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही;
अब रातों को जागना अच्छा लगता है;
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं;
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है।

 

तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िंदगी हमने;
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते।
सब भूल जाता हूँ आप के सिवा, यह क्या मुझे हुआ है
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

Romantic Shayari For GF in Hindi

कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे;
बाहों में अपनी समा लो मुझे;
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं;
आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे।

 

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम!

Romantic Shayari For Wife Hindi

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!

 

आपके होंठों को चूमने का मन करता है
आपके साथ जिंदगी जीने का मन करता है
आपके जैसे हजारो होंगे इस दुनिया में
लकिन रात आपके साथ गुजारने का मन करता है

Romantic Shayari Gf ke Liye

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा;
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा;
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे;
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।

 

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!

Romantic Shayari For Friend

दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार!
पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार!
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार!
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार!

 

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है !

 

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।