Very Funny Shayari in Hindi | 150 दोस्तों के लिए फनी शायरी

Very Funny Shayari in Hindi | दोस्तों के लिए फनी शायरी | Comedy shero Shayari in Hindi | दोस्तों को हँसाने वाली शायरी | Funny Shayari for Friends in Hindi |

Very Funny Shayari in Hindi

मुझे तो अकेले रहने में भी कोई दिक्कत नहीं,
ये तो दोस्तों की जिद है,तुम्हे भाभीजी कहने की !!

 

लगता है खुदा ने दिल बनाने का काँन्ट्रेक्ट
चाईना को दे दिया है, आज कल टूट बहुत रहे है !!

 

आज ही एक कन्या का फेसबुक पे रिकवेस्ट आया था,
साला खुशी खुशी में Not Now कलिक कर दिया !!

 

कभी-कभी तो लोग ग्रुप से ऐसे गायब हो जाते है,
जैसे उधार लेकर गये हो !!😋

 

वो छम छम कर के आई वो छम छम कर के चली गयी,
मैं सिंदूर ले कर खड़ा था और वो राखी बाँध कर चली गयी !!

 

दैनिक भास्कर बहुत अच्छा अखबार है,
कचौरी का पूरा तेल सोख लेता है !!😋

 

दिल की तमन्ना है की मैं भी अपनी पलको पे
बिठाऊ तुझको, बस तू अपना वजन कम करले,
तो मेरा काम आसान हो जाए !!

 

😋आलू क्या कभी गोबी भी खाया करो,
उस गली में रहने वालों कभी ईस गली भी आया करो !!😋

 

लड़कियो तुम भले ही iphone 6 ले लो,
लेकिन आना तो हमारे पास ‪Miss Call‬ ही है !!

 

धीरे धीरे से मेरी जिँदगी में आना,और
ब्रेकअप होते ही पतली गली से निकल जाना.

 

उन पुरुषो को भी महिला दिवस की शुभकामनाये,
जिन्होंने महिलाओ के नाम की फेसबुक ID बनाई हुई है !!

 

बदमाश तो हम उसी दिन बन गये थे,
जिस दिन पापाजी ने कहा था, की बेटा पिट
के मत आइयो बाकी सब कुछ हम देख लेंगे !!😋

Funny Shayari for Friends in Hindi

मेरी ‪Search‬ तो अभी जारी है,
तु ‪ अच्छी है‬ पर तेरी ‪Friend‬ ज्यादा प्यारी‬ है !!

 

लगता है उसका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना,
वरना वो अपनी खूबसूरती पर घमंड करना भूल जाती !!

 

ग़मो को बेच के थोड़ी सी खुशियाँ उधार लाया हूँ,
आओ मेरे दोस्त मैं बोतल खरीद लाया हूँ !!

 

ये रोक टोक मैगी तक तो ठीक है,
अगर किसी ने शराब की ओर,
आँख भी उठाई तो सरकारे गिर जायेगी सरकारें !!

 

घरवालो को चिन्ता है की इसको कौन मिलेगी,
और दोस्तो को चिन्ता है की इसको और कितनी मिलेगी !!

 

उस पगली को मेरा नाम इतना ‪पसंद‬ आ गया है की,
दूसरा Boyfriend‬ भी बनाया तो मेरे ही नाम का !!

 

अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम,
पसंद तो आती हो पर समझ् में नहीं !!

 

जिन्दगी ने जिन्दगी भर ग़म दिए, लड़कियो ने
जितने नंबर दिए, सब के सब बंद दिए !!

 

इससे ज्यादा बेरहमी की इन्तहा और क्या होगी ग़ालिब,
बाप ने लड़के को पीटने की बजाय उसका नेट
कनेक्शन बंद करा दिया !!😋

Funny shayari for Friends in Hindi

उसने कहा तुम्हारे दोस्त लाइन मारते है मुझे,
मैंने कहा बेबी तू है ही इतनी हॉट जो हमारे
दोस्तो को ‪‎बिगाडे‬ जा रही है !!

 

मेरे लिए आज भी ‪थोड़ा‬ सा वक्त‬ खर्च करती है,
वो गूगल पर आती है और मुझे ‎सर्च‬ करती है !!

 

मेहनत कितनी भी कर लो, किस्मत अगर कमीनी है तो,
जिंदगी साउथ आफ्रिका हो जाती है !!😋

 

गुजरात में दारु भी भगवान की तरह है,
दिखती कहीं नहीं पर मिलती हर जगह है !!

 

मेरा DP भी तु, मेरा STATUS भी तू,
भाङ में जाये WHATSAPP, चल साथ घुमे मैं और तू !!😋

 

नसीब जोर करता है तो सच्चा प्यार भी मिल जाता है,
वर्ना तो वक़्त पर एक ऑटो रिक्शा भी नहीं मिलता !!

 

चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती,
और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहो में नहीं आती !!😋

 

मैंने तो उससे उसका मोबाइल नंबर माँगा था,
और वो पगली तो दिल दे बैठी !!

 

तेरी चाहत का ऐसा नशा चढ़ा है की,
शायरी हम लिखते है और दर्द पूरा ग्रुप सहता है !!

 

कभी किसी लड़की से फ़ोन नंबर मांग के देखो,
देने को तो दे देंगी, लेकिन रिएक्ट एसा करेंगी
जैसे उनकी एक किडनी मांग ली हो !!

 

शुक्र है की Whatsapp हिंदी में नहीं है,
वरना Last Seen अंतिम दर्शन कहलाता !!😋

Funny shayari for Friends in Hindi

दुनिया में दो ही लोग एक दूसरे को बड़ी हसरत से देखते है,
कुंआरे शादीशुदा को और शादीशुदा कुंआरों को !!😋

 

कुछ लोग ये सोचकर भी मेरा हाल नहीं पूछते,
की ये आशिक दीवाना, फिर कोई शेर सुना देगा !!

 

कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता है की,
उनके फोन में फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी !!

 

पत्नी अर्धांगिनी होती है इसलिए उसे आधी जानकारी ही दे,
जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !!😋

 

गाडी मांगकर ले जाने वाले गाडी में पेट्रोल डलवाए या
ना डलवाए लेकिन, ज्ञान जरुर दे के जायेंगे की भाई
गाडी सर्विस मांग रही है !!😋

 

दिल को राष्ट्रिय खेल घोषित कर देना चाहिए,
बहुत लोग खेलते है इसके साथ !!😋

 

अपनी खुद की गलतियों पर हँसना आपकी उम्र बढा सकता है,
अपनी बीवी की गलतियों पर हँसना आपकी उम्र घटा भी सकता है !!

 

शादी करंट के तार की तरह होती है,
सही जुड़ जाये तो सारा जीवन रोशन,
और गलत जुड़ जाये तो जिंदगी भर झटके !!

 

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है !!

 

मैं Digital India तभी सफल मानूंगा जब,
दारु Snapdeal से खरीदू और खाली बोतल
Olx पर बेंच सकूँ !!😋

मेरे वॉट्सएप पर एक बंदा इतनी दर्द वाली शायरी
भेजता है की, अब तो मैं भी उसकी गर्लफ्रेंड को
बहुत मिस करता हूँ !!😋

 

आखें मत फाड पगली, दिल को आराम दे,
मेरी फोटो को इतना मत देख, अपने वाले पे घ्यान दे !!

 

सुन पगली जिस दिन अपनी क़िस्मत का सिक्का चलेगा,
उस दिन ख़रीद लेंगे तुझे तेरे नख़रों के साथ !!

 

लड़कियां भी अजीब होती है,तैयार होने के लिए पार्लर जाती है,
और पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती है !!😋

 

लोगो को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है,
हमे तो सुबह पलग के निचे उतारी चप्पल भी नहीं मिलती !!