True Love Status

True Love Status in Hindi | Quotes On Love in Hindi 2023

True Love Status in Hindi | Quotes On Love in Hindi | Love Shayari 2023 | True Love Quotes in Hindi | Two Line Status in Hindi | Two Line Quotes On Love.

True Love Status in Hindi

तुझको सजने सवरने की जरुरत ही क्या है, तुझपे सजती है हया भी किसी जेवर की तरह।

 

मेरी निगाह-ए-शौक भी कुछ कम नहीं मगर, फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है।

 

आइने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे, फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी।

 

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो.

 

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं.

 

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं। इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा, पर छोड़ेगा नहीं।

 

जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी। पर जब से तुम्हें देखा है, एक ही ख्वाहिश है- “तुम”।

 

ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले। बस यही दुआ है, बस तेरे संग मिले।

 

तस्वीर जब इतना सुकून देती है। खुदा जाने क्या होगा? जब तुम गले मिलोगे।

 

जान लेने पर तुले हैं, दोनों मेरी। इश्क हार नहीं मानता, दिल बात नहीं मानता।

 

सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है

 

मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

 

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

 

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है

 

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये, लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

 

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर, दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

 

चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

 

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

 

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.

 

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना, रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…

 

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा, कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.

 

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…

 

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर, सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है…

 

पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से, लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की…

 

क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर, जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे.

 

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे, वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को…

 

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो, मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना…

 

मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है, मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…

 

कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें, तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है…

 

दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी, बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी.

 

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है…

 

खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा, एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा.

 

दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में, फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है.

 

कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया, जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो.

 

क्यू बार बार ताकते हो शीशे को, नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को.

 

हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की, तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी.

 

कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में, के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे.

 

सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह, उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह…

 

ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे, हम तुमसे भी पहले याद किया करते है.

 

लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे, यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो.

 

जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन, मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे.

 

हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे, हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं…

 

यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के, राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा…

 

तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी, जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी.

 

हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया, मुड़ कर देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गयी.

 

खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना, तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती.

 

जमाने के लिए आज होली है, मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है.

 

न जाने क्या कशिश है, उनकी मदहोश आँखों में, नज़र अंदाज़ जितना करो, नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…

 

तमन्ना हो अगर मिलने की, तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनों में मिल जायेंगे..

 

हर चीज़ हद में अच्छी लगती हैं, मगर तुम हो के बे-हद अच्छे लगते हो.

 

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ तो दे देते हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देते.