20+ True Love Poem in Hindi | रोमांटिक सच्चा प्रेम कविता

True Love Poem in Hindi | रोमांटिक सच्चा प्रेम कविता | Hindi Poems on Love | Loves Poem in Hindi | सच्चे प्यार पर कविता | Loves Poem Hindi Mein | सच्चा प्यार पर शायरी

True Love Poem in Hindi

तू एक बार मेरा जो दिल से जो हो जाये
सब मेरे गम का पीना बेकार हो जाये
नशा तो तेरी आँखों का ऐ मेरी जान
ये नशा भी बदलकर प्यार बेसुमार हो जाये

तू एक बार…..”।

मोहब्बत तुमसे क्या हुई सब बेकार लगता है
तू जब से मिली तुझमे ही संसार दिखता है
जी लू मैं जिंदगी अपनी अगर एक बार इकरार हो जाये

तू एक बार मेरा….।

किस किस की दुहाई मैं दू अपने प्यार के खातिर
एक बार आवाज दे रहूंगा हमेशा मैं हाजिर
मेरी तरह तू भी एकबार वफादार हो जाये

तू एक बार…?

मेरी जिंदगी अब है तुमहारे हाथो में
मुझे मेरी जान दिखती है तेरी बातों में
मेरी जिंदगी मेंऐ राज बस तेरा आगाज हो जाये

तू एक बार….।।

True Love Poem in Hindi

इतनी सी इजाजत दे दो तुम होंठो को तेरे चूम लू
भर कर के तुझ्को बाहों में कुछ पल तो झूम लू

इतनी सी इजाज़त दे दो……..।

फिर खुशियों के सरगम का मेरे दिल पे नजारा होगा
तू होगा मेरी बाहों में तेरी बाहों में मेरा गुजारा होगा
एक दूजे की बाहों में कुछ पल मैं भी घूम लू

इतनी सी इजाजत दे दो तुम……।

पल भर का भी साथ तेरा कई जीवन जैसा लगता है
जल जाते हैं आशिक़ सारे जब तू सजता संवरता है
तुझ जैसा है कोयी नही ऐ राज सारी दुनिया मे ढूढ़ लू

इतनी सी इजाजत दे दो तुम……..।।

True Love Poem in Hindi

तू अहसास है मेरा अहसास ही रह
न जा दूर हमसे थोड़ा पास ही रह
तेरी मौजूदगी ही मुझको हौसला देती है
बेसक तू मुझको न अपना कह

तू अहसास है…

मैं तुझको अपनी धड़कन में गुनगुनाता हूँ
खामोशियो में भी तुमको मैं सुन पाता हूँ
मै चाहता हूँ कि तू हवा की तरह संग मेरे रह

तू अहसास है मेरा

तेरे खातिर मै टुकड़ों में भी बटने को तैयार हूँ
आजमा के देख ग़जब का हथियार हूँ
बस मुझसे बेरुखी वाली बात न कर

तू अहसास है मेरा…….।।

Hindi Kavita For Love

कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है
हमसे तो खुल कर बाते कर तेरा मेरा याराना है

कुछ अंदाज…….

ये महफ़िल भी तेरी है सब लोग तुम्हारे है
हम तब भी बेगाने थे और अब भी बेगाने है
नही बदला है मेरा कुछ भी अब भी वही ठिकाना है

कुछ अंदाज…

अब भी महफ़िल मैं तुम मुझसे बाते करने से कतराते हो
क्यों फिर मिलकर के अकेले में मुझे अपना बताते हो
तू रूठा रहता हैं फिर भी तेरा अंदाज निराला है

कुछ अंदाज……

किस रंजोगम का अब भी तुम हमसे बदला लेते हो
मेरे हर जख्म पर एक जख्म तुम गहरा देते हो
झूठी मोहब्बत है तेरी रजनीश बस यही दुनिया को दिखाना है

कुछ अंदाज नया……..।।

ठुकरा दे तू फिर से ये तो तेरी पुरानी हसरत है
तड़पायेगी मुझकों हरदम जो ये मेरी मोहब्बत है
सोचा था हमनें तेरी बाहों में ही मुझे मर जाना है

कुछ अंदाज नया…..।।

Hindi Kavita For Love

आप को देखकर जाने मैं क्या कह गया
कहते कहते तुझे जाने कब मैं खुदा कह गया

आप को देखकर……।

नजरें खुली की खुली रह गयी तेरे दीदार में
खुद को ही खो दिया हमने तेरे एतबार में
प्यासा था अब से पहले और प्यासा रह गया

आप को देखकर……..।

कभी तो अपनी खामोशियो को रुखसत करो
मेरे दिले महफ़िल में कुछ तो शिरकत करो
ऐ राज इंतजार में तेरे, दर्द जमाने का मैं सह गया

आप को देखकर……..।

आकर के मेरी पलको पर अपनी उंगलियां रख दे
होश में आ जाऊ मेरे दिल पर सोख बीजीलिया रख दे
माफ करना खुदा मै अपने खुदा को ही खुदा कह गया

आप को देखकर जाने मैं ये क्या कह गया।।

Loves Poem Hindi Mein

जिन्दगी का इस सफर में, जब भी हो अदूर,
सच्चे प्यार से, हर मुश्किल हो जाती है ढलील,
वो जो तेरे साथ है, वो है सच्चा रिश्ता,
आसमानों की ऊँचाइयों से भी ऊपर, जै
से है कोई मंजिल।

सच्चा प्यार बिना शब्दों के,
बिना आवाज के,
बस एक दिल की धडकन के साथ होता है,
वो एक छू कर आता है, जैसे आकाश से तारे,
सच्चे प्यार का रंग,
हर दिन और भी प्यारे।

इस सच्चे प्यार को जीने का मज़ा ही कुछ और है,
जब दो दिल एक होते हैं,
तो ये जीवन भर का सफर है,
सच्चे प्यार में खुशियाँ हमेशा बरसती रहती हैं,
इस सच्चे प्यार की कहानी,
हर किताब से प्यारी है।

Hindi Love Poems for Dost

इत्तेफाक से मिले थे अनजाने बनकर
कब जान बन गए पता ही नहीं चला
मिलते तो है सभी लोग यहां पर
पर तुम कब खास बन गए पता ही नहीं चला

तुमसे बात करके अच्छा लगता है
तुम गुस्सा करती हो तो और भी अच्छा लगता है
हर बात पर  मुझे डफर बोलना तुम्हारी आदत है
तुम रूठ जाओ तो मनाना मेरी आदत है

मुझे चिढाना तुम्हारी आदत है
कभी कभी तुम पर गुस्सा भी आता है
पर ज्यादा देर तक गुस्सा हो नहीं पाता हूं
अपनी हर एक बात तुमको बताता हूं

दोस्त तो है बहुत पर तुम उन सब में अनमोल हो
मै तुम्हारा दोस्त हूं ये तुम्हारी किस्मत है
हर बात पर मजाक करना तुम्हारी आदत है ।
अगर ना समझू में कुछ तो समझा देती हो

तुम रहो खुश हमेशा यही हमारी तमन्ना है
साथ रहोगी हमेशा पता है मुझे
दूर भले ही हो पर हमेशा दिल में रहती हो
तुम वो दोस्त हो जो सबसे पास नहीं होती
बुरा लगता है उस दिन जिस दिन तुमसे बात नहीं होती

तुम्हारी खुशियों की तलाश हमेशा रहती है
रहो सदा हसती यही चाहत रहती है
हमारी खुशियां तुम्हे मिल जाए रब से यही आस रहती है
लफ़्ज़ों में लिख दू तुम ऐसी शक्सियत कहां हो
कदर दिल से है इसलिए तुम वहां हो

Scroll to Top