Sad Whatsapp Status in Hindi | Sad Love Status in Hindi 2023

इस पोस्ट में मिलेंगे एक से बढ़ कर एक  Sad Whatsapp Status in Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी | Sad Status in Hindi for Life | हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी | लाइफ स्टेटस इन हिंदी २ लाइन | Sad Status in Hindi 2022

Sad Whatsapp Status in Hindi

 

❝चाहत बन गए हो तुम,कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।।❜❜

 

❝कभी तो परवाह किया करिये, इस दिल की,
आपकी इबादत के सिवा, ये कुछ नहीं करता।❜❜

 

❝लोग पढ़ लेते है आँखों से मेरे दिल की बात,
अब मुझसे तेरे गम की हिफाजत नहीं होती।❜❜

 

❝जिन्दगी का जिन्दगी से, वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक, हमारा हौसला जिंदा रहे।❜❜

 

❝किताबों से दलील दूँ या खुद को सामने रख दूँ मैं,
​वो मुझ से पूछ बैठी है मोहब्बत किसको कहते है।❜❜

 

❝तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।❜❜

 

❝अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं,
और अगर मेरे थे तो मिले क्यों नहीं।❜❜

 

❝ना आँखों से छलकते है ना कागज़ पर उतरते है,
दर्द कुछ ऐसे है जो बस भीतर ही पलते हैं।❜❜

 

❝लम्हें लम्हें में बसी है तेरी यादों की महक,​
​ये बात और है की नज़रों से दूर रहते हो तुम।❜❜

 

❝कभी-कभी ये वक़्त भी बेरहम हो जाता है,
गुज़र तो जाता है मगर गुज़ारा नही जाता।❜❜

Sad Whatsapp Status in Hindi

Sad Whatsapp Status in Hindi

❝रिश्ता ही नही रहा अब किसी के साथ मेरा,​
​मेरी रूह भी कहती है तुझे छोड़ के चली जाउंगी एक दिन।❜❜

 

❝तलब उठती है बार बार तुमसे बात करने की,
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये।❜❜

 

❝कभी तो परवाह किया करिये, इस दिल की,
आपकी इबादत के सिवा, ये कुछ नहीं करता।❜❜

 

❝न जाने इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत,
​हँसता हुआ इंसान भी दुआओं में मौत मांगता।❜❜

 

❝अगर देखनी है क़यामत तो चले आओ हमारी महफ़िल में,
सुना है आज महफ़िल में वो बेनक़ाब आ रहे है।❜❜

 

❝दिल को हल्का कर लेता हूँ लिख-लिख कर,​
​लोग समझते हैं मैं शायर हो गया हूँ।❜❜

 

❝किसी मसीहा को बुलाओ, मेरा ईमान संभालनें,
फिर देख लिया आज उसने मौहब्बत की नज़र से।❜❜

 

❝हर पन्ना तेरी कविता से रंग दिया है,​
​मेरी डायरी से पूछ, इश्क किसे कहते हैं।❜❜

 

❝मिट्टी का बना हूँ, महक उठूंगा,
बस तू एक बार बेइँतहा ‘बरस’ के तो देख।❜❜

 

❝दो बुँदे क्या बरसी, चार बादल क्या छा गये,
किसी को जाम तो किसी को वो याद आ गये।❜❜

Sad Whatsapp Status in Hindi

Sad Whatsapp Status in Hindi

❝बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की सादगी का अंदाज,
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही।❜❜

 

❝कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को,
​मेरी मानों बेवफा हो जाओ जमाना याद रखेगा।❜❜

 

❝जो आपको तकलीफ में देखकर रो पड़े,
वो कभी आपको तकलीफ नहीं दे सकता।❜❜

 

❝ना किया करो कभी किसी से दिल दुखाने वाली बात​,
​सुना है दिल पे निशाँ रह जाते हैं सदियो तक।❜❜

 

❝सब बयां कर रहे थे तारीफें अपने यार की,
नींद का बहाना बना के हम महफिल छोड़ आए।❜❜

 

❝ये शायरीयाँ कुछ और नहीं बेइंतहा इश्क है,
तड़प सनम की उठती है और दर्द लफ्जो में उतर आता है।❜❜

 

❝परखने का नाम अगर इश्क़ होता,
तो मुझे खुद से मोहब्बत हो जाती।❜❜

 

❝सुना है शायरी इश्क करने वाले किया करते है,
पर उनका क्या जो इसे चोरी चोरी पढ़ा करते है।❜❜

 

❝प्यार को समझने को उम्र चाहिए जनाब,
दो घड़ी की चाहत में महोब्बत नहीं मिलती।❜❜

 

❝रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैं,
जब पैर नहीं दिल थक जाते हैं।❜❜

Sad Whatsapp Status in Hindi

Sad Whatsapp Status in Hindi

❝इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,​
​एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।❜❜

 

❝गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है,
झूठी मुस्कान के दीवाने हैं सब यहाँ।❜❜

 

❝उसके जैसी कोई दूसरी कैसे हो सकती है,
अब तो वो खुद भी खुद के जैसी नहीं रही।❜❜

 

❝अजीब तरीका है, उस पगली के जबाव माँगने का,
होठों पर होंठ रख कर पुछती है कुछ तो बोलो।❜❜

 

❝किसी ने धूल क्या झोकी आखों मे,
​कम्बख़्त पहले से बेहतर दिखने लगा।❜❜

 

❝खुदा ना करे के वो दिन आये​,
​आप पलट कर देखो और हम नज़र ना आये।❜❜

 

❝कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।❜❜

 

❝दिलों में रहती हूँ धड़कने थमा देती हूँ,
मैं इश्क़ हूँ, वजूद की धज्जियां उड़ा देती हूँ।❜❜

 

❝हर नजर​ में मुमकिन नहीं है ​बेगुनाह​ रहना,
कोशिश करता हूँ कि ​खुद​ की नजर में ​बेदाग​ रहूँ।❜❜

 

❝कैसी पहचान बनाई है तूने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है।❜❜

 

❝सच्चा इश्क़ किया है हमने, गवाह है रूह तुम्हारी,
राख़ से इश्क़ ही निकलेगा, गर जलाओगे रूह हमारी।❜❜

Sad Whatsapp Status in Hindi

Sad Whatsapp Status in Hindi

❝न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।❜❜

 

❝बहुत तकलीफ़ होती है बुरा अहसास होता है,
जब भी कोई फूल बेचने वाला काँटों पे सोता है।❜❜

 

❝ये इश्क़ भी नशा ए शराब जैसा है यारो,
करें तो मर जाएँ और छोड़ दें तो किधर जाए।❜❜

 

❝कौन समझ पाया हैं आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं।❜❜

 

❝ये जिदंगी तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,
कुछ महकती है कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ
जाती हैं।❜❜

 

❝यदि आप गुलाब की तरह खिलना चाहते हैं,
तो काँटों के साथ तालमेल की कला सीखनी होगी।❜❜

 

❝जब तुम्हे करीब से देखा ए ज़िंदगी,
तब पता चला, तुम दूर से ही हसीन थी।❜❜

 

❝न आँखों से टपकते है न कागज पे उतरते है,
कुछ जख्म ऐसे होते है जो सिर्फ अंदर ही पलते है।❜❜

 

❝इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।❜❜

 

❝खत्म कर दिया किस्सा अब, रुठने मनाने का,
सुना है वो शख्स हैरान है, मेरे इस रवैये से।❜❜

Sad Whatsapp Status in Hindi

Bewafa 2 line Shayari in Hindi

❝फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
कि मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।❜❜

 

❝खुदा से रोज तुम को मांगते हैं,
नहीं मिलोगे तुम यह भी हम जानते हैं।❜❜

 

❝आहिस्ता आहिस्ता रूह में उतरा था इश्क़,
आहिस्ता आहिस्ता जान निकल रही है अब।❜❜

 

❝मोहब्बत इतनी हसीन भी नहीं है,
जितनी इन शायरों ने सजा रखी हैं।❜❜

 

❝क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों वो,
लोग ही, बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे।❜❜

 

❝एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी हैं,
​रब की कसम तेरी परछाई से भी दुर रहते।❜❜

Scroll to Top