Sad Shayari in Hindi | सेड शायरी इन हिंदी | Two line sad shayari in hindi | सेड शायरी 2 लाइन | Sad shayari in hindi 2 line | Painful alone sad shayari in hindi | Sad shayari in hindi on life.
Sad Shayari in Hindi
वक़्त आएगा कि सुना जाएगा किस्सा मेरा…
अभी ज़िन्दगी व्यस्त है कहानीं लिखनें के काम में…!!
आओ कुछ हाल सुनाएँ तुमको भी…
ऐ कागज़ बस तुम्हीं से कोई शिकायत नहीं…!!
एक किनारे की लहरें और समंदर की लहरें…
नाविक को पता है दोनों में फर्क़ क्या है…!!
मैं फ़क़त इश्क़ के व्यापार में मसरूफ़ रहा…
सब समझते हैं मुझे नाक़ाबिल और बेकार आशिक़….!!
खाक़ होनें को इश्क़ ज़रूरी नहीं यारों…
नौकरी की अंधी दौड़ में दौड़कर देखिए कभी…!!
आग लगे और बुझानें को पानी न मिले…
इस तरह से तड़पा के आग इश्क़ की जला रही हमें…!!
कुछ ख़िलाफ़त तो सबकी होती है इश्क़ में…
मेरे यहाँ बग़ावत तक की नौबत आ गई है अब…!!
अजीब सबूत मांग आपने मेरी मोहब्बत का,
कि मुझे भूल जाओ तो मानु मोहब्बत है..!!
Sad Shayari in Hindi
नहीं चाहिए इस दुनिया से तख़्त-ओ-ताज़ मुझे,
मुझे बस उतना मिल जाए जितनें का हक़दार हूँ मैं..
एकाएक मुझे ख़याल आया की दुनियाँ तो बुरी है …
बस उसी पल मेरा लोगों से भरोसा उठ गया…!!
कभी सोचा न था की वो भी मुझे तनहा कर जायेगा!
जो अक्सर परेशान देखकर कहता था…. मैं हूँ न
मुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहती,
पाला है बड़े नाज़ से मेरे गमों ने मुझे!!
आज परछाई से पूछ ही लिया , क्यों चलते हो.. मेरे साथ..
उसने भी हंसके कहा ,और कौन है…तेरे साथ !!
बिना तड़पे इश्क़ मुक़म्मल क्यों नहीँ होता…
क्योंकि अगर तड़प न हो तो इश्क़ असल नहीं होता…!!
बड़ी देर से ऑनलाइन आता है मेरा चांद
कोई कह दो उसको हमे हर पल उनकी याद आती है.
उदासियों औऱ मायूसियों भरी एक शाम आएगी,
मेरी एक तस्वीर संभाल कर रखना तुम्हारे काम आएगी!!
कोई तेरे साथ नहीं, तो भी गम ना कर,
खुद से बढ़कर दुनियां में, कोई हमसफर नहीं होता !
खुद को पढता हूँ, फिर छोड़ देता हूँ,
एक पन्ना जिंदगी का मैं रोज मोड़ देता हूँ !!
Sad Shayari in Hindi
जो बच गया है… एक बार खंज़र वो भी मार ले…
क्यों किसी की ख़ाहिश मैं अपनीं ख़ुशी के लिए तोड़ दूँ…!!
इस छोटी सी उम्र में कितना कुछ लिख दिया मैंने,
उम्रें लग जायेंगी, तुम्हे मुझे पूरा पढ़ने में।
अपनें वफ़ा की बात पतंग में बाँध उड़ा दो…
अब बड़ा हो गया हूँ कटी पतंग के पीछे भागता नहीं…!!
जब झुल्फे गिरा के वो नजरे झुकाती है सासे
तो चलती है पर जान निकल जाती है…
अपनें आप पर इतनीं पाबंदियाँ लगाई हैं हमनें…
बिना पूछे उनकी याद तक को इजाज़त नहीं आनें की…!!
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में…
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं…!
किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखो क्योंकि
उम्मीद हमेशा दर्द देती है!
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की….
Sad Shayari in Hindi
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते हैं…
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते हैं.
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे के ये हक तुम्हे किसने दिया। 😐
ज़िन्दगी से भला क्या शिकायत करें बस
जिसे चाहा उसने समझा ही नही…
वो हाल भी ना पूछ सके…हमे..बे-हाल देख कर.
हम हाल भी…ना बता सके… उसे खुश-हाल देख कर..
कैसे दिन आये कि तेरा ज़िक्र फ़साना हुआ है,
ऐसे लगता है तुझे देखे ज़माना हुआ है।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी मिलने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
तेरे साथ होने तक ही महसूस हुई जिंदगी,
न तेरे आने से पहले न तेरे जाने के बाद।
मालूम है मुझे की ये मुमकिन नहीं मगर
एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे मुझें…
Sad Shayari in Hindi
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में..
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा कर के…
हम ने रखा है खुद को फ़क़त तुम्हारा कर के…!!
कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए।
अब इस इश्क पर क्या लिखूं ,
जब भी कुछ लिखता मुझे मेरी बर्बादी याद आती है।
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।
घर बना कर मेरे दिल में वो छोड़ गया,
न खुद रहता है न किसी और को बसने देता है।
कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,
मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे।
भुला दिए जाते हैं दुनियाँ में सुख़नवर सबकुछ…
मैं नाक़ामयाब हो गया हूँ उनकी आदत को भुला पानें में.
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं।
Two Line Sad Shayari
जिसके लफ़्ज़ों में हमें अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है..!!
रोना उसके लिए जो तुमपे निसार हो,
क्या रोना उसके लिए जिसके आशिक़ हज़ार हो…!!
तेरे दिल से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना नही…
हर वक्त वही मिलूंगा दूसरा मेरा कोई ठिकाना नही…
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पे चंद पूरा था मगर आधा लगा !
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!
इतना बता दिया करो कि ज़िन्दा हो…
मैं इसी ख़बर के सहारे ज़िन्दा रह लिया करूँगा…!!
चला जाऊंगा जैसे खुद को तनहा छोड़ कर,
मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेता हूँ।
Two Line Sad Shayari in Hindi
उस मोड़ से शुरू करनी हैं फिर से ये जनवरी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!
सोच रहा हूं दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा लूं,
अगर टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं ।
तुम लहराती सागर सी मै खालीपन का मारा हूं ,
तुम कामयाब शहरी लड़की मैं गलियों का आवारा हूँ!!
छत से बाहर झाँक-कर के जिंदगी देखी…
बहुत दिनों से मैनें आसमाँ नहीं देखा था जो…!!
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है…
मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है!
क्यों न हर शाम मैं सबकुछ भूल जाऊँ…
हर सुबह नई सी जिंदगी क्यों नहीं मिलती…!!
Two Line Sad Shayari
पाँव की पायल थी वज़ह मेरे ज़िद की…
अब ये बेड़ियाँ बनकर मुझे तडपानें में लगी हैं…!!
ये झूठ है के मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टुट जाते है मुहब्बत करते-करते।
आँखों से ही गले लगा लीजिए,
सीने से लगाने में यहाँ पाबंदियां बहुत है !
सुनों तूम अपने दिल के ज़ख्म दिखाओ तो सही…
मैं उम्र भर की दवा न बन जाऊँ तो कहना…!!!
आ देख मेरी आँख के ये भीगे हुए मौसम….
ये किसने कह दिया के तुझे भूल गए हैं हम….
हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे,
ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!
फिर से तेरी यादों का मेरे दिल में बवंडर हैं…
मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसम्बर हैं…
तुझे बेवजह तो नहीं कह सकती,
तेरे ख्यालों में भी रहकर, मैंने सुकून पाया है..!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
Two Line Sad Shayari
सनम बेखुमारी मे अब थोड़ा खुमार आ जाए….
तू बाहों मे आ जाए तो तबियत मे सुधार आ जाए….
नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि ..
यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती ..!!
तेरी ख़ैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं मे…!!
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं फिक्र का भी है…!
काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
रोया ना कर तेरे रोने से मुझे भी दर्द होता है।
ख़्वाबों में तेरा हाथ पकड़ कर घूमता हूँ,
जब नींद टूटती है तो सबसे पहले अपने हाथ चूमता हूँ।
मेरी मंजिल मेरी हद बस तुमसे तुम तक
फख्र ये कि तुम मेरे हो फ़िक्र ये कि कब तक..!!
आ बैठ करीब मेरे तुझ पर कुछ अल्फ़ाज़ लिखूं,
लिखूँ दिल का सुकून तुझे या खुबसुरत ख़्वाब लिखूँ…
जंग न लग जाये कहीं मोहब्बत को,
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखना…
कभी मसरूफ, कभी बहाने, कभी इतनी मजबूरियां,
तुम साफ लफ़्ज़ों में अलविदा क्यों नहीं कहते..!!
Two Line Sad Shayari
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
मोहब्बत की अपनी ही बचकानी सी जिद होती हैं,
चुप कराने के लिए वही चाहिए, जो रुला के गया हो..!!
ना रात कटती है और ना ही जिंदगी…,
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया …
वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें….
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से.
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही..
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही…
नायाब होते हैं वो मर्द जिनकी किरदार की खुशबू पाकर,
औरत खुद मोहब्बत का इज़हार करती हैं।
तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।
तेरे होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ,,, ¡¡
सिर्फ पानी ही जरुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए…!!
रुलाया ना कर हर बात पर ए जिंदगी…😔
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हो…
Two Line Sad Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
इश्क उसी से करो जिसमें बेशुमार खामियां हों.!
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं…!!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो,,, ¡¡
मजा तो तब है, ज़ब इश्क़ किसी कि बातों से हो… !!
जरूरी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही!
करीब आ जाओ जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना..
दिल को तुम से ही नही तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है.
दर्द की कीमत… देने आये हैं मेरे दर्द की कीमत मुझको,
इतने हमदर्द हैं न जाने क्यों लोग मेरे।
शायरी का शौक नहीं, और नाही कारोबार
मेरा बस दर्द जब सह नहीं पाता, तो लिख लेता हूँ।