
Romantic Love Shayari in Hindi | रोमांटिक लव शायरी [MAR 2023]
Romantic Love Shayari in Hindi | रोमांटिक लव शायरी इन हिंदी | True Love Shayari in Hindi | जबरदस्त लव शायरी | Romantic Love Shayari in Hindi | रोमांटिक लव शायरी हिंदी में.
Romantic Love Shayari in Hindi
हासिल ही करूँ तुम्हें ऐसी मोहब्बत नही करता,
जिस्म के ज़र्रे ज़र्रे से मैं इबादत हुँ तेरी करता,
जानती हो तुम भी तुम्हीं जाँनशी साहिबा हो मेरी,
तुम्हें महफ़ूज़ रखने को ज़माने भर से मैं हुँ लड़ता।
बह जाऊँ तुझमें मेरा समंदर तुम बन जाओ,
सज़ा-ए-इश्क़ ले लूँ तुम मेरा गवाह बन जाओ,
फ़ना कर दूँ मैं ख़ुद को तुझमें होकर शामिल,
मैं तेरा साहिब तुम मेरी धड़कन साहिबा बन जाओ।
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कुराना उतना ही मुश्किल है…
किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,
अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है।
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है क्या बसी है मेरी साँसों में
वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही..!!
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है..
Love Shayari in Hindi
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
काश कोई हम से भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो मेरी आँखो को दबाता,
जब हम पुछ्ते की बताओ कौन हो तुम,
और वो हंस कर खुद को हमारी जान बताता।
तुझे मेरी हकिकत का पता कुछ भी नहीं…
इलजाम हजारो हैं और खता कुछ भी नहीं…
ना पढ सकेगा कोई मेरे दिल की हकिकत,
हर पन्ना भरा है और लिखा कुछ भी नहीं….
हमने देखी है उन आँखों की महकती खुशबु,
हाथ से छू के इस रिस्तो को इल्ज़ाम न दो।
सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो।।
Love Shayari in Hindi
नज़र का नज़र से नज़राना इश्क है
नज़र का नज़र से नज़र चुराना इश्क है!
बन्धन में डाल देते हैं अक्सर नज़र के नजारे
नज़र के नज़ारे में नज़र का डूब जाना इश्क है!
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !
मैं इसलिए तो तेरे गले नहीं लग रहा,
तू बदल गया हैं पर, मुझे नहीं लग रहा,
मेरे अच्छे वक्त में तू ही तो मेरे करीब था,
मैं बहोत उदास हूं, क्या तुझे नहीं लग रहा।
सुनो.. यूं ही नहीं किताबों में रख लेना
शाम ढले हमारे गुलाब हिफाज़त से रख लेना ,
इज़हार किया है तुमसे इक़रार की इल्तिज़ा है ,
बड़ा नाजुक है दिल मेरा नज़ाकत से रख लेना ।।
नजर नजर में वफ़ा के उजाले और भी थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले और भी थे,
आपकी अदाएं हमें बहुत पसंद आ गईं….
वरना तुम्हारे शहर में दिलवाले और भी थे।।।
- एटीट्यूड शायरी
- किस डे शायरी
- लव शायरी स्टेटस
Love Shayari in Hindi
एक शख्स हँस के दिल की गली से गुज़र गया,
दो- चार मुलाकातों में पागल सा कर गया,
सोचा कि उसके दिल मे उतर कर देख लू,
देखा जो गौर से तो वो दिल से उतर गया…
बे-सबब ही कभी आवाज़ लगाओ तो सही,
अपने होने का कुछ एहसास दिलाओ तो सही,
हौसला है तो जज़ीरा भी तुम्हारा होगा,
ख़ौफ़ की कश्तियाँ साहिल पे जलाओ तो सही l
मोहब्बत के शहर का आबोदना छोड़ दोगे क्या,
जुदा होने के डर से दिल लगाना छोड़ दोगे क्या,
ज़रा सा वक़्त क्या गुजरा चहरों पर उदासी है,
गमों के खौफ से तुम मुस्कुराना छोड़ दोगे क्या।
मेरी तकदीर में सुबह नहीं..शाम लिखा है,
हर लफ्ज़ ग़ज़ल का तुम्हारे नाम लिखा है,
लोग बस दाद देंगे,मगर तुम गौर से पढ़ना,
लफ़्ज़ों के लिबास में तुम्हे पैगाम लिखा है।।
एक मसला है जिसका हल तलाश करना है,
मुझे तेरे साथ अपना कल तलाश करना है,
सुना है हर रोज कुबूलियत का एक लम्हा आता है,
दुआ सोच रखी है…बस वो पल तलाश करना है।।
- लव शायरी इंग्लिश में
- गुड मोर्निंग शायरी
- पत्नी के लिए शायरी
Love Shayari in Hindi
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा है मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा ,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लब्जों की नहीं है ,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !
चमकती धूप में सुकून ए रुखसार लगती हो,
चंद आने की नोकरी में तनख्वाह हजार लगती हो,
यूँ तो हर पल लड़ाई है खुद की खुद से,
तुम मशरूफ ज़िन्दगी का मीठा इतवार लगती हो।
किसी भी शर्त पे मंज़ूर उसकी कुर्बत थी,
जो दोस्ती है अभी कल वो ही मोहब्बत थी,
कमाल ये है कि जब भी किसी से बिछड़े हम,
यही लगा कि यही आख़िरी मोहब्बत थी. .!
एक नाम हर रात याद आता हैं,
कभी सुबह तो कभी शाम याद आता है,
सोचता हु कि कर लू दूसरी मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम यादा आता हैं ।।
कोई उस शख़्स सा दुनिया में कहां होता है ,
लाख चेहरों में जिसे दिल ने चुना होता है ,
हम तो उस मोड़ पे आ पहुंचे हैं मोहब्बत में जहां ,
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह होता है ।
- नॉन वेज शायरी
- पैनफूल सैड शायरी
- हॉट शायरी
Love Shayari in Hindi
आँखों आँखों में गूफ्तगू तो बदस्तूर जारी है
कभी दिल से भी इश्क़ का इकरार कीजिए,
मौका भी है दस्तूर भी है मौसम भी है,
मना लीजिए दिल को और इश़्क का इज़हार कीजिए।
ऑंखें बंद कर जे़हन में झांक लेता हूँ ,
बिखरे बिखरे से हैं एहस़ास संवार देता हूंँ,
खुशी ,गम, चाहत ,नफ़रत सब सरमाये हैं दिल के,
ज़ेहन में रखता हूँ कभी पन्नों पे उतार देता हूंँ ।।
तुझे चाहते हैं बे-इंतेहा पर चाहना नही आता…
ये कैसी मोहब्बत है की हमे कहना नही आता..
ज़िंदगी में आ जाओ हमारी ज़िंदगी बन कर….
की तेरे-बिन हमे ज़िंदा रहना नही आता…..
सुनो.. मुझे इश़्क से प्यार है
ये और बात है कि अब तक हुआ ही नहीं,
लिखने को पूरे महीने इश़्क लिखता रहूं,
पर रूबरू दिल के कोई अब तक हुआ ही नहीं !!
इश्क़ में कुछ सर-ओ-सामान नहीं होता है ,
फिर भी इस काम में नुक़सान नहीं होता है ,
कैसे समझाऊं तुझे पार उतरने वाले ,
डूब जाना कोई आसान नहीं होता है ।
- सच्चे प्यर पर शायरी
- बॉयफ्रेंड के लिए शायरी
- बेहतरीन लव शायरी
Love Shayari in Hindi
है इश्क़ हमसे तो तुम उम्र भर करो ,
इधर उधर क्यों भटकते हो मेरे दिल में घर करो ।
जिस्मानी मोहब्बत पर भरोसा नहीं मुझको ,
रूहानी मोहब्बत का सफ़र लंबा है ये सोच कर करो।
उतर के दिल में तो तुमने ग़ज़ब ही ढाया है,
रूह तो रूह है अब जिस्म भी पराया है,
ऐसा लगता है कि मेरा मुझ में कुछ भी नहीं,
ये सफ़र ए इश्क है या फिर विचित्र माया है।
तसव्वुर ख़ूबसूरत है,हक़ीक़त ख़ूबसूरत है,
मेरे ख़्वाबों ख़यालों की ,ये जन्नत ख़ूबसूरत है,
कोई भी दौर हो चाहे नहीं ,बदली कभी ये शय,
मोहब्बत खूबसूरत थी,मोहब्बत खूबसूरत है।
क़रीब आते हुए इतने पास हो गए थे,
कि फिर बिछड़ते हुए हम उदास हो गए थे..
हवस को इश्क़ में शामिल नहीं किया हमने,
वो जब भी जिस्म बना हम लिबास हो गए थे….
मैंने कब कहाँ तेरे दिल पे हुकूमत चाहिए,
मुझे तो तेरे प्यार भरी नज़रो की इनायत चाहिए,
खुशियां ज़माने भर की मेरे किस काम की,
मेरे हमदम मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए ।