Romantic Love Shayari for Girlfriend, रोमांटिक शायरी हिंदी, Romantic Love Shayari for Boyfriend, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2 Line, First Love Shayari For Girlfriend In Hindi.
Romantic Love Shayari for Girlfriend
वफ़ा ही गुजारी तेरे पहलू में हमने
और बरकरार भी रहेगी जब तक दम है
और याद रखियेगा ये वही चीज है
जो जमाने मे आजकल मिलती बहुत कम है!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना ।
हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
धोखा इरफान ने उस शख्स से यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।
Love SMS in Hindi for Girlfriend
तेरे प्यार मे दो पल की ज़िंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की कुशी बहुत है,
ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने,
तेरी आँखे मूज़े पहचाने यही बहुत है.
तुम्हारे प्यार मे जीतने संभाल कर चले हम,
कदम उतने ही हमारे फिसलने लगे.
हमने जितना चाहा तुमसे दूर रहना,
उतने ही पास तुम्हारे प्यार मे हम आने लगे.
आपके प्यार को सलाम किया हे,
जीने का हर अंदाज़ आपके नाम किया हे,
मांग लीजिये आज खुदा से कुछ भी,
हमने अपनी हर मन्नत को आपके नाम किया हे.
Heart Touching Love Shayari in Hindi
प्यार की आँच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सचे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है,
प्यार की राहों पर मिल जाए सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभाल जाता है
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की
First Love Shayari For Girlfriend
तड़प के देख किसी की चाहत मैं …
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है …
यूँ ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे….
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है…
हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.
खुशबू की शुरुआत बहार से होती है,
दिन की शुरुआत तेरे दीदार से होती है,
हमे इंतज़ार है तेरी सदा का क्यूंकि,
प्यार की शुरुआत इजहार से होती है.
हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.
तेरी नीली आँखों का मैं काजल बन जाऊं,
तेरी आँखों में आँसू का मैं बादल बन जाऊं,
ख्वाहिश तो मेरी हर पल है इतनी,
तेरे रस्ते के काँटों का मैं चादर बन जाऊं।
कभी कभार ही सही, मिलने के बहाने चाहिए,
इस दिल को यादों के आशियाने चाहिए ,
जिनसे हो जाती है ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी,
निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए !
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए |
प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों के लिए पुरी
जिंदगी इंतज़ार करे…
Love Sms in Hindi for Girlfriend
अब रातो को नींद आती नही तुम्हारे बगैर
मुझे आँखे बन्द करने की कोई वजह दे दो।
मैं गुमशुदा हूँ, रूह जाने कँहा भटकती है
मुझे अपने जिस्म में थोड़ी सी जगह दे दो॥
हुस्न बाज़ार हुआ क्या कि हुनर ख़त्म हुआ
आया पलको पे तो आँसू का सफ़र ख़त्म हुआ
उम्र भर तुझसे बिछड़ने की कसक ही न गयी ,
कौन कहता है की मुहब्बत का असर ख़त्म हुआ
तेरे इश्क़ का मैं स्याही या रंग बनादु
इसे कागज़ पर लिखदु या हवा में उडादू
फैसला करके मुझे तू बतादेना
मैं कुछ सोचने के काबिल अब नहीँ हु.
हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया,
प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया;
आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही,
बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया।
गले मिला है वो मस्त-ए-शबाब बरसों में,
हुआ है दिल को सुरूर-ए-शराब बरसों में,
निगाह-ए-मस्त से उसकी हुआ ये हाल मेरा,
कि जैसे पी हो किसी ने शराब बरसों में।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
ढलती शाम का खुला एहसास है ,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है ,
तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे …
पर दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है.
प्यार करते हो मुझसे तो इज़हार कर दो,
अपनी मोहब्बत का जिक्र आज सरे आम कर दो
नहीं करते अगर प्यार तो इंकार कर दो,
ये लो मेरा मासूम दिल इसके टुकड़े हज़ार करदो।
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है.