Romantic Good Night Shayari | गुड नाईट शायरी इन हिंदी 2023

Romantic Good Night Shayari | Good Night Shayari in Hindi | गुड नाईट लव शायरी | Good Night Shayari for Gf | रोमांटिक गुड नाईट शायरी | Good Night Shayari for Love in Hindi | गुड नाईट जी शायरी

Romantic Good Night Shayari

good night image shayari dosti

सपनो की तरहा तुझे सज़ा के रखूं,
बाहों में अपनी छुपा के रखूं,
मोहब्बत करूँ तुझे रात भर बेपँहा,
ओर हमदम तुझे अपना बना के रखूं!

 

आप सबको हमारी और से दिल से नमस्कार है,
ये हमारी तरफ से लेट नाईट मेसेज सेवा है,
इस सेवा में हम सोयी हुई आत्माओ को मेसेज करके जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद खुद सो जाते हैं…
😊 शुभरात्री 😊

 

रात तो हर रात आती है,
लेकिन तुम्हारी यादों के साथ आती है।
तुम्हारे ख्वाबों में खोकर सोता हूं,
फिर भी तुम्हारे पास होने का एहसास होता है।
शुभ रात्रि, मेरे प्यार!

 

इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
😊 शुभरात्री 😊

 

रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.
😊 शुभरात्री 😊

Good Night Shayari For Love Hindi

good night shayari images download

सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
😊 Good Night 😊

 

रात की शांति तुम्हारे साथ हो,
तारों की चमक तुम्हारे साथ हो।
मेरी प्यारी नींद तुम्हारे साथ हो,
शुभ रात्रि, मेरी रानी!

 

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!!

 

चांद तारों भरी रात हो,
हमारी बहुत ही खास मुलाकात हो,
एक दूसरे के दिल में जज्बात हो,
गुड नाईट।

 

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं |
😊 शुभरात्री 😊

 

ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी.
😊 शुभरात्री 😊

Good Night Shayari for GF in Hindi

good night image shayari dil se

देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.

 

शुभ रात्रि मेरे प्यार,
तुम मेरे लिए सबसे खास हो,
तुमसे दूर रहना मुझे बहुत मुश्किल लगता है,
सोते समय तुम मेरे सपनों में जरूर आना।

 

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
GOOD NIGHT

 

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।
😊 शुभ रात्रि 😊

 

कितने दिनों बाद हुई आज बरसात है;
याद दिलाती ये आपकी हर बात है;
हमारी आँखों से चाहे उड़ गयी नींद है;
लेकिन आप हसीं सपने देखो, हमारी दुआ है।
😊 शुभ रात्रि 😊

 

कैसा होता अगर कभी रात न होती;
फिर सपनों में उनसे मुलाकात न होती;
वो वादा करते हमसे मिलने का सपनो में;
न मिलते हम न आँखें चार होती।
शुभ रात्रि।

good night images hindi shayari love

झिलमिल सितारो से भरी रात सुहानी हो,
आंखों में ख्वाबों से भरी नींद प्यारी हो,
हम आपको गले लगाकर गुड नाईट विश करें,
क्योंकि तुम जान हमारी हो,
Good night dear.

 

काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये समा मोहब्बत का रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
ओर दिल की कोई चाहत बचे ना!!

 

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

 

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे!!

 

शुभ रात्रि मेरे प्यार,
तुम मेरे लिए सबसे खास हो,
तुमसे दूर रहना मुझे बहुत मुश्किल लगता है,
सोते समय तुम मेरे सपनों में जरूर आना।

good night images with shayari in hindi

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रोशनी अय चाँद,
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है।
😊 शुभ रात्रि 😊

 

मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो!!

 

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!

 

चाँद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा ‘ड्रीम’ आपकी आँखों के नाम!
शुभ रात्रि! Good Night

 

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!

 

कितनी जल्दी ये शाम आ गई;
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई;
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में;
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
😊 शुभ रात्रि 😊

 

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!

Scroll to Top