Pyar Shayari in Hindi 2023 | खूबसूरत प्यार शायरी स्टेटस इन हिंदी

Pyar Shayari in Hindi | प्यार शायरी स्टेटस इन हिंदी | Pyar Mohabbat Shayari in Hindi | प्यार के लिए शायरी | Sachha Pyar Shayari in Hindi | सबसे प्यार भरी शायरी.

Pyar Shayari in Hindi

#01

दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार!
पलके भी थी आपकी एक झलक को बेकरार!
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार!
कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ बेशुमार!

#02

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है !

#03

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा;
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा;
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे;
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।

#04

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!

#05

आपके होंठों को चूमने का मन करता है
आपके साथ जिंदगी जीने का मन करता है
आपके जैसे हजारो होंगे इस दुनिया में
लकिन रात आपके साथ गुजारने का मन करता है

#06

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!

#07

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू.

#08

जन्नत मैं सब कुछ हैं मगर मौत नहीं हैं ..
धार्मिक किताबों मैं सब कुछ हैं मगर झूट नहीं हैं
दुनिया मैं सब कुछ हैं लेकिन सुकून नहीं हैं
इंसान मैं सब कुछ हैं मगर सब्र नहीं हैं

#09

काश फिर वो मिलने कि वजह मिल जाएँ …
साथ वो बिताया , वो पल मिल जाये
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें
क्या पता खाव्बों मैं गुजरा हुआ कल मिल जाएँ

#10

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।

#11

लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया
पहले कहाँ ये नाज़ थे, ये इश्वा-ओ-अदा
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया।

#12

चाँद भी दीदार के काबिल न रहा,
कोई प्यार के काबिल न रहा
इस दिल में बस गई है प्यार के लिए नफरत
अब तो कोई इंतजार के काबिल न रहा

#13

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

#14

चाहतों ने किया मुझ पे ऐसा असर
जहाँ देखूं मैं देखूं तुझे हमसफ़र
मेरी खामोशियाँ भी जुबान बन गयी
मेरी बेचैनियां इश्क़ की दास्तान बन गयी।

#15

ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे
मैं पहले इश्क़ के, पहले इम्तिहान में हूँ।

#16

मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही;
अब रातों को जागना अच्छा लगता है;
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं;
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है।

#17

कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे;
बाहों में अपनी समा लो मुझे;
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं;
आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे।

#18

किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है?
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है?
कितने खायें है धोखे इन राहों में!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है?

#19

यूँ नज़रों से आपने बात की और दिल चुरा ले गए
हम तो समझे थे अजनबी आपको
पर दे कर बस एक मुस्कुराहट अपनी
आप तो हमें अपना बना गए।

#20

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.

#21

कोई कहता है मोहब्बत नशा बन जाता है,
कोई कहता है मोहब्बत सज़ा बन जाता है,
पर इश्क करो अगर दिल से,
तो मोहब्बत ही जीने की वजह बन जाता है।

#22

एक अजीब सा मंजर नज़र आता हैं …
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना ..
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं

#23

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

#24

तू महक बन कर मुझ से गुलाबों में मिला कर
जिसे छू कर मैं महसूस कर सकूँ
तू मस्ती की तरह मुझ से शराबों में मिला कर
मैं भी इंसान हूँ, डर मुझ को भी है बहक जाने का
इस वास्ते तू मुझ से हिजाबों में मिला कर।

#25

आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते
दिल से आपको कैसे भुला पाते
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी
आप ही नज़र आते।

#26

रूठी हो अगर ज़िंदगी तो मना लेंगे हम
मिले जो गम अगर वो भी सह लेंगे हम
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो
निकलते हुए आँसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

#27

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.

#28

तुझे अपने बाहोंमे भर के चूमने को मन करता है
तेरे साथ जिंदगी जीने का मन करता है
आपके बिना जिंदगी गुजरे हमें मंजूर नहीं
आपके बाहोंमे ही जीने का मन करता है !!

#29

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

#30

न आज लुत्फ़ कर इतना कि कल गुज़र न सके
वह रात जो कि तेरे गेसुओं की रात नहीं
यह आरजू भी बड़ी चीज़ है मगर हमदम
विसाले यार फकत आरजू की बात नहीं।

#31

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये

#32

आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।

#33

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!

#34

तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगतेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी❤️ अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी

#35

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

#36

तेरे सीने से लग कर,
आज मुझे सारी शिकायतें दूर करनी है!.
खो जाऊं तेरी आंखों में,
प्यार में मुझे सारी हदें पार करनी हैं!..

#37

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ❤️ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

#38

चेहरे की खूबसूरती वाले तो दुनिया में
हजारों मिल जाते हैं। लेकिन प्यार में
दिल सुंदर होना जरूरी है और
सुंदर दिलवाले किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

#39

मुझ में ऐसा हुनर तो नहीं है कि
मैं अपनी किस्मत देख सकूं…
लेकिन तुम्हें और तुम्हारे प्यार को देख कर
यह मानता हूं कि मैं किस्मत वाला हूं।

#40

आंखों के रस्ते से चुपके से आकर
इस दिल में समाए जाते हो!..
तेरी सांसों की खुशबू मेरे आस-पास
बस यूं ही बिखेरे जाते हो!..

#41

मेरी जान बसती है तुझमें
इस जान को जरा संभाल कर रखना नजर
किसी की लगे ना तुझे इस मुस्कुराहट को
जरा छुपा कर रखना

#42

इस दिल की बस यही दिल से दुआ है
जिंदगी में कभी तू दूर मुझसे न जाए!..
तेरे बिना मुझे जीना पड़े
ए खुदा वह दिन कभी ना आए!…

#43

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।

#44

तुम भले ही मेरी आंखों से दूर हो,
मगर मेरी नजरों में तुम ही हो…
यूं लगता है कि दिल से अभी तुम दूर हो…
लेकिन सच कहूं तो मेरी धड़कनों में बसने
वाले तुम ही हो।

#45

दिन भर तुम्हारे कॉल का इंतजार करते रहना…
तुम्हारी मीठी मीठी बातें सुनते रहना…
तुम्हारे गुस्सा करने पर छोटे बच्चे की तरह
चुप हो जाना… बस यही तो प्यार है…

Scroll to Top