Propose Day Shayari in Hindi | 250+ प्रपोज डे शायरी 2024

Propose Day Shayari in Hindi | प्रपोज डे शायरी इन हिंदी | Happy Propose Day Quotes | प्रपोज शायरी दो लाइन | Happy propose day wishes in hindi | प्रपोज शायरी दो लाइन.

Propose Day Shayari in Hindi

लड़की की नजरों में नजाकत होती है
उसके इंकार में भी इजाजत होती है
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे-दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा
और एक जिद हमारी चाँद पाने की
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

तारे आसमान में ही चमकते हैं
बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को 🌹💞गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
But plz be my valentine
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Propose Day Shayari in Hindi

आँखें बंद करके अपने दिल से पूछो
क्या तुम्हें मैं पसंद हूँ, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे ?
क्या तुम मेरा हाथ थामकर
मुझसे प्यार करना चाहोगे ?
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में …
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में …
कदम-कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको…
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको…
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है..
Happy ❣️🌹Propose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है..
कह ना पाना हमारी मजबूरी है..
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को..
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Propose Day Shayari in Hindi

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती
सपनों में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की बेकरारी न होती।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त देदो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो,
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो..
Happy ❣️🌹Propose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी क समझाने से,
रुक जाती है धड़कने आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से!!!
Happy ❣️🌹Propose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!
हैप्पी प्रपोज डे 2023
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.!
Happy ❣️🌹Propose day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Propose Day Shayari in Hindi

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते
क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है..
अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे
और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी !!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए- हाल
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Propose Day Shayari in Hindi

दिल की किताब में 🌹गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

बहते अश्को की जुबां नहीं होती,
कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
❣️🌹Propose day की शुभकामनाएँ.
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Propose Day Shayari in Hindi

नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को..
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है..
इस रवानगी से में क्या कहूं..
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है..
Happy ❣️🌹Propose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

आपकी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अफसाने बया करती है,
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब आपकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार
करती है!!! I LOVE YOU
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

दिल यह मेरा प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है!!!
Happy ❣️🌹Propose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

Propose Day Shayari in Hindi

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है ,
कह ना पाना हमारी मजबूरी 😯 है …
आप क्यों नहीं समझते इस जज्बात को ,
क्या खामोशियों को जुबान देना जरूरी है … ।।
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

तुझे एतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लमहें में तुझे अपना बना के रखना है!!!
Happy ❣️🌹Propose Day
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

मुझे खामोश राहों मे तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही साथ चाहिए!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

 

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको!!!
٠•●ღ♥ღ●•٠

Scroll to Top