Positive Thoughts

Positive Thoughts in Hindi | 150+ सकारात्मक सुविचार हिंदी में

Positive Thoughts in Hindi | पॉजिटिव थॉट्स फॉर लाइफ | Positive Thoughts in Hindi and English | सकारात्मक विचार स्टेटस | Success Thought in Hindi and English | सकारात्मक सुविचार हिंदी में..

Positive Thoughts in Hindi

आशा ही उत्साह की जननी है, आशा में तेज है,
बल है, जीवन है,
आशा ही समस्त संसार की संपूर्ण संचालक शक्ति है.
– प्रेमचंद

 

सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं ,
बल्कि सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे
– अब्दुल कलाम

 

जिंदगी किसी भूल को सुधारने का अथवा आगे
बढ़ना का बार-बार मौका देती है,
बस इसे पहचानने की जरूरत होती है।

 

बुद्धि ईश्वर का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ वरदान है,
इसका इस्तेमाल पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन के
साथ करना चाहिए
– चाणक्य

 

जो काम जितनी ही महेनत,
लगन और श्रद्धा से किया जाएगा, उतना ही श्रेष्ठ होगा
– महात्मा बुद्ध

 

ये कभी मत सोचो कि एक महीने में या फिर
एक साल में क्या हो सकता है ,
यह सोचो कि सिर्फ 24 घंटे में क्या-क्या हो सकता है।

 

थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना; कम बोलना,
अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं।
– रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 

आत्मविश्वास सरीखा दूसरा मित्र नहीं,
अर्थात आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार है.
– स्वामी विवेकानंद

 

हमें हार कभी नहीं माननी चाहिए बल्कि हमें परेशानियों
को खुद को हराने नहीं देना चाहिए
– अब्दुल कलाम

 

सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता,
लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम,
जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।

 

Positive Thoughts in Hindi

अपनापन, परवाह, आदर और थोड़ा समय
यह वह दौलत है जो अपने हमसे चाहते हैं।

 

मैंने हमेसा भारत के लिए खेलने का सपना देखा था
किन्तु यह सपना मेरे ऊपर कभी भी दवाब नही बना पाया.

 

ज़िंदगी तक़लीफ़े इसलिए देती है ,
कि ज़िंदगी क्या है आपको पता चल सके।

 

भगवान् केवल उन्ही की मदद करता है
जो कड़ी मेहनत करते हैं। ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है।

 

इतने कठोर लफ्ज़ कभी मत बोलना ,
कि सामने वाले के दिल को ठोकर लग जाए।

 

दुनिया में सबसे खुशी का एहसास तब होता है जब
आप एक लक्ष्य निर्धारित करे और उस लक्ष्य को प्राप्त करले।

 

विश्वास कोई ख़ास चीज़ नहीं है,
बस ये आपके अंदर का ज्ञान होता है !!

 

एक अच्छी कविता हमेशा ख़ुशी में शुरू होती है,
और ज्ञान पर ख़त्म होती है !!

 

भय से ही दुःख आते हैं, भय से ही मृत्यु होती है
और भय से ही बुराइयाँ उत्पन्न होती हैं।
– विवेकानन्द

 

अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता
हासिल करना चाहते हैं,
तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।

 

Positive Thoughts in Hindi

किसी के मरने के बाद मिलने वाला कोई भी
धन ईमानदारी से ज्यादा मूल्यवान नहीं है.
– शेक्सपियर

 

जिसने जान लिया की मैं बुद्धिमान नहीं हूँ,
उसके बुद्धिमान बनने की आशा की जा सकती है।
– साइरस

 

जिसमें बुध्दि नहीं है उसको शास्त्र से क्या लाभ?
जैसे नेत्रहीन मनुष्य के लिए दर्पण बेकार है।
– चाणक्य

 

प्रेम ही सबसे बड़ा शिक्षक है,
प्रेम ही सर्वोत्कृष्ट शांतिदायक है। – स्वेट मार्डेन

 

जो छोटी सोच वाले मनुष्य होते हैं, वो बुराई करते हैं,
जबकि प्रभावशाली और बड़ी सोच वाले व्यक्ति की
प्रवृत्ति तो माफ करने की होती है।

 

जिसमें बुध्दि नहीं हाई,
उसको बिना सींग का पशु समझना चाहिए।
– प्रेमचन्द

 

प्रेम की कोई जाति नहीं, कोई धर्म नहीं,
विचार-विवेक और भलाई-बुराई का उसे कुछ ज्ञान नहीं।

 

लक्ष्य के तय होते ही आपके कर्म,
एक यात्रा का रुप ले लेते हैं,
और फिर आज नहीं तो कल आप अपने लक्ष्य को
हासिल कर ही लेते हैं- वेदांत तीर्थ

 

अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहता है,
तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।

 

कर्म के द्धारा शांत रहते हुए चींटी से बेहतर
उपदेश को दूसरा नहीं देता – डॉ.राधाकृष्णन

 

Positive Thoughts in Hindi

प्रार्थना ऐसे करो, मानो सब कुछ ईश्वर पर निर्भर है।
काम ऐसे करो, मानो सब कुछ मनुष्य पर निर्भर है।
– फ्रांसिस कार्डिनल स्पेलमैंन

 

आपका भविष्य उससे बनता है,
जो आप आज करते हैं, कल नहीं।

 

शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरुरत होती है,
फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो
अथवा आपके पेशे का शिखर हो।

 

जितना विश्व समझता है,
प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है।
– टेनीसन

 

इस दुनिया में शायद हम दोबारा ना आए,
इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो कि दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे।

 

सभी के लिए पूरे दिन दया का अभ्यास करें,
आप महसूस करेंगे कि आप पहले से ही स्वर्ग में हैं।

 

आज अपना जीवन बदल दो,
भविष्य पर जुआ मत लगाओ, अब, बिना देर किए।

 

समझदार इंसान का दिमाग चलता है.
और नासमझ इंसान की जुबान।

 

जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए,
खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए।

 

Positive Thoughts in Hindi

किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई
भी वक्त बुरा नहीं होता।

 

धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है,
माली चाहे किसी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे
फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे।

 

वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है।

 

इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो जिंदगी
उससे कहीं तेजी से निकल रही है।

 

हां, मैं गलतियां कर सकता हूं
लेकिन किसी का गलत नहीं कर सकता।

 

ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो,
वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है।

 

जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो,
बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं।

 

सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझ
को ही मिलेगा और किसी को नहीं।

 

जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो,
जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो।

 

कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता,
हारता वही है जो लड़ा नहीं।

 

Positive Thoughts in Hindi

अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि
व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय ही नहीं मिलता।

 

सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है
पर इंसान उसे अपना समझ लेता है।

 

जिंदगी ऐसे जियो कि खुदा को पसंद आ जाए
क्योंकि दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदल जाती है।

 

जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर वापस आएगा,
फिर चाहे वह सम्मान हो, इज्जत हो या धोखा।

 

आपका समय सीमित है इसलिए इसे किसी
और की जिंदगी जी कर बर्बाद मत करो।

 

अपनी किस्मत को दोष मत दो,
इंसान के रूप में जन्म मिला, यह किस्मत नहीं तो क्या है।