Hindi Poetry On Love | प्यार पर हिंदी कविता 2023
Poetry in Hindi on Love | Hindi Poetry On Love | Heart touching poetry hindi | Love poem in hindi for girlfriend | Sad poetry in hindi on love | Poetry in Hindi on Life.
Hindi Poetry on Love
आज फ़िर आंसू बहाने की कोशिश की,
आज फ़िर तुझे भुलाने की कोशिश की…
ख़त जो तुझे लिखे जज़्बात जो उनमें लिखे,
आज फ़िर उन्हें जलाने की कोशिश की…
कलम ख़ुद ब ख़ुद चलने लगी पन्नों पर,
कितना याद करते हैं तुझे,
आज फ़िर तुझे बताने की कोशिश की…
तेरा दिया ज़ख्म भर जाए ना कहीं,
खुद ही खुद को ज़ख्म दिया,
आज फ़िर अपनी जुर्रत आजमाने की कोशिश की…
तुम भूल चुके हो मुझे,
आज फ़िर खुद को ये समझाने की कोशिश की…
फ़िर से पकड़ा हाथ तेरा और खींचा अपनी तरफ़,
आज फ़िर से तुझपे हक जताने की कोशिश की…
हिचकियों के बहाने ही सही,
आज फिर से तुझे याद आने की कोशिश की…
तुझको आवाज़ देकर तो रोक ना सके हम,
आंखों से ही तुझे बुलाने की कोशिश की…
अपनी राहें हो गई जुदा तो क्या!!
आज फिर से तेरे रास्ते में आने की कोशश की…
Poetry in Hindi on Love
महफिल अजीब है ये मंज़र अजीब है,
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है,
ना डूबने देता है ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है।
नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब काफ़ी नहीं बेखुदी के लिए,
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ यार,
बड़ा हसीन समंदर है खुदकुशी के लिए।
उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गई किसी की नजर मुझे,
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर नजर मुझे।
Heart Touching Poem Hindi
कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते,
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में,
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते।
कभी कभार सही मिलने के बहाने चाहिए,
इस दिल को यादों के आशियाने चाहिए,
जिनसे हो जाती है ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी,
निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए।
#Rishi.. ✍
Poetry in Hindi on Sad
हम मुस्कुराते रहते हैं ,
मेहंदी के रंगों में भी उसके नाम का पहला
अक्षर महकाना अच्छा लगता है.
हां एक सवाल भी आता है मन में
कि ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ?
ख़ैर ..
मोहब्बत के भी अपने मौसम होते होंगे शायद
कभी कभी यही मौसम बहोत अच्छा लगने लगता है
तो कभी बहोत दर्द देने वाला हो जाता है!
Poetry in Hindi on Love
दो लफ्ज़ क्या लिखे तेरी याद में हमने,
लोग कहने लगे तू आशिक़ बहुत पुराना है।
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
मोहब्बत की महफ़िल में आज मेरा ज़िक्र है,
अभी तक याद हूँ उसको खुदा का शुक्र है।
याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते,
आपकी बस यही बात बुरी लगती है।
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते।
महक रही है ज़िन्दगी जिसकी खुशबू से,
वो कौन था जो यूँ गुजर गया मेरी यादों से।
#Rishi..
Poetry in Hindi on Love
ना गौर कर मेरे तरकीब-ए-मुहब्बत पर,
काबिल-ए-गौर हैं मेरी तहरीरें मुहब्बत पर।
यूं तो इश्क दो दिलों के हिफाजत का मसला है,
पर हो रकाबत, चलती है शमशीरें मुहब्बत पर।
ये आग सीने में लगती है, धुआं भी नहीं उठता,
जलते-बुझते रहें है कई सरफिरे मुहब्बत पर।
इश्क ने झिंझोड़े है कई बादशाहों के महल,
पर कायम रहें हैं कई छत
शहतीर-ए-मुहब्बत पर।
बंदिशों का दस्तूर तो सदियों पुराना है मगर,
बंधती-टूटती रही है ये जंजीरें मुहब्बत पर।
यूं तो हो गए निकम्मे कितने आदमी काम के,
पर चमके हैं कई गालिब-मीरे मुहब्बत पर।
यूं तो दरिया है इश्क तैरते भी हैं सारे,
मगर रहते हैं प्यासे कितने जजीरे मुहब्बत पर।
#Rishi..
Hindi Poetry On Love 2023
मै जब जब लिखूंगी ….
बस तुम्हे लिखूंगी।
और अंत तक लिखती रहूंगी
मेरी कलम थामे हाथ …
किसी और पर लिखने से रूठ जाते है ।
हमारी जोड़ी आज की नहीं
ये तो…
युगों युगों से है और हमेशा रहेगी,,
इसका विछोह तो संभव ही नहीं।
ये जो हमारा प्रेम है किसी
अमर प्रेम से कम नहीं
ठीक वैसे मेरी रचनाएं रहेगी….♥️
Hindi Poetry On Love 2023
तुम्हारे बाद किसी और को चाहने का
दिल नहीं करता मेरा।।
तुमसे बात करने का बहुत दिल करता है,
मगर तुम्हारे बदले बदले अंदाज़ देख कर,
कॉल करने का दिल नहीं करता मेरा,,
अक्सर खामोश ही रहने लगी हूँ मैं,
पर किसी और से बात करने का दिल नहीं करता मेरा,,
तकलीफ दी है तुमने मगर,
फिर भी तुमसे करने करने का दिल नहीं करता मेरा,,
अक्सर रो पड़ती हूँ जब जब तुम याद आते हो,
पर भूल जाऊ तुम्हे,ये दिल नहीं करता मेरा,,
तुम रहो ना शायद कभी अब मेरे पास,
पर तुमसे ही मोहब्बत रहेगी,,यही दिल है मेरा
हां तुमसे ही मोहब्बत रहेगी,,यही दिल है मेरा।।
♥️♥️ ~Breakup Diaries
Hindi Poetry On Love 2023
मुझे अब नींद की तलाश नहीं,
अब रातों को जागना अच्छा लगता हैं…
मुझे नहीं मालूम की वो मेरी किस्मत में हैं या नहीं,
मगर खुदा से उसे मांगना अच्छा लगता हैं…
जाने मुझे हक हैं या नहीं,
पर उसकी अपनी जान से ज्यादा परवाह
करना अच्छा लगता हैं…
उससे प्यार करना सही हैं या नहीं,
पर इस एहसास को जीना अच्छा लगता हैं…
कभी हम साथ होंगे या नहीं,
पर ये ख़्वाब देखना अच्छा लगता हैं…
वो मेरा हैं या नहीं,
पर उसे अपना कहना अच्छा लगता हैं…
दिल को बहलाया बहोत पर मानता ही नहीं,
शायद इसे भी उसके लिए धड़कना
अच्छा लगता हैं…
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू,
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं,
मैं आपकी जिंदगी की खुशी बनूँ या न बनूँ,
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं।
#Rishi….