New Year Shayari in Hindi |न्यू ईयर लव शायरी | Happy New Year Status|न्यू इयर स्टेटस | Happy New Year Sms in Hindi.
आप सभी को नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाये और जीवन में नए लक्ष्य और नई सफलताएं लेकर आए इसी के साथ हम भी आपके लिए कुछ Happy New Year Wishes Hindi 2023 लिखा है,
जिसे आप अपने दोस्त, रिश्तेदार, GF और BF को न्यू इयर का विश कर सकते है, हम जानते है करोना के कारन ये साल कुछ अच्छा नहीं रहेगा फिर भी अब क्या कर सकते है !!
New Year Shayari in Hindi 2023
गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलों में जगा देता है
हर नया साल।। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो,
चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
इस उम्मीद के साथ विश यू ए …
वैरी हैप्पी न्यू इयर 2023
हम आपके दिल में रहते हैं,आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू इयर कहते हैं.
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर सफलता और खुशियां
मिले भरपूर पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2023
Happy New Year Shayari in Hindi
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें !!
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो।
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं
नया साल खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।
भुला दो बिता हुआ कल,
दिल बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियो लेकर आएगा आने वाला कल,
Happy New Year Dear
हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
ना तलवार की धार से, न गोलियों की बोछार सी,
एडवांस में New Year विश कर रहा हूँ …
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से।
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो दुआएं
दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
फूल खिलेंगे गुलशन में, तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें ही बस संग रह जाएँगी
आओ जश्न मनाते हैं, नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह, खुशियां जो अनगिनत लाएगी.
Happy New Year Shayari in Hindi
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल ढूँढ़ ही लेगा
नया वर्ष कोई हल देखो नए साल का पहला
पल क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
आने वाला वर्ष 2022 आपके जीवन में खुशियां,
स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि लेकर आए
सभी पर ईश्वर की कृपा एवं स्नेह सदैव बना रहे
इस कामना के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए.
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनी
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !!
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
New Year Shayari in Hindi
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2022
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
New Year Shayari in Hindi 2023
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये आपके
जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को नव वर्ष की
हार्दिक शुभकामनाएं 2023।।
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year in Advanced
Happy New Year 2023…!!
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा,
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा।
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम
में जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में।